उत्तर प्रदेश 3500 Urdu Teacher District Wise Vacancy Second Counselling – रिक्त पद
UP के 3500 Urdu Teacher Bharti में प्राथमिक विद्यालय/Primary Schools में खाली/रिक्त पड़े पदों की जिले/जनपद वार लिस्ट/सूचि/विज्ञप्ति. जिला बेसिक अधिकारी ने जिले वार विज्ञप्ति जारी की. 3500 Urdu Teacher Bharti Second Counselling के सम्बन्ध में जिलेवार/जनपद वार रिक्त पदों की संख्या Category Wise (General/SC/ST/OBC/PH) जानने के लिए जनपद के नाम पर क्लिक करें. फैजाबाद, बुलंदशहर, अमेठी, बलरामपुर, इलाहाबाद, ललितपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, अलीगढ, मधुरा, बदायूं एटा, मिर्जापुर, सिधार्थ्नगर, बहराइच, संभल, रायबरेली, महराजगंज, मुज़फ्फरनगर, अमरोहा, सोनभद्र, भदोही, इलाहाबाद, Hameerpur, Jhansi, Kanpur city, Maharaj Ganj, Chandauli, Aajam Garh, Shravasti, Kaushambhi, Badanyu 3500 Urdu Teacher District Wise Vacancy Second Counselling Latest News in Hindi.
More UPTET Latest News in Hindi
See Also : District Wise 3500 Urdu Teachers Cut Off
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद् के अधीन संचालित प्राथमिक विद्यान्यों में 3500 सहायक अध्यापक/Assistant Teachers (उर्दू भाषा/Urdu Language Teacher) की भर्ती के सम्बन्ध में निर्धारित पदों गेतु आयोजित प्रधाम काउंसलिंग (First Counselling) के उपरांत अवशेष/बाकि बचे रिक्त/खाली पदों गेतु आवेदन करने वाले ऐसे समस्त अभ्यर्थी जींगे प्रथम काउंसलिंग (First Counselling) में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ है वे दिनांक 5 March, 2016 को आयोजित द्वितिय काउंसलिंग (Second Counselling) में प्रतिभाग कर सकते हैं.
Important Note for UP Urdu Teachers Vacancies नोट :
- निर्गत जाँच सूचि में सम्मिलित होने मात्र से अभ्यर्थी द्वारा चयन/नियुक्ति का दावा नही किया जा सकता !
- निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्तिथ न होने की दशा में चयन\नियुक्ति में सम्मिलित किया जाना सम्भव नही होगा तथा इसके लिए अभ्य्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे !
ऐसे अभ्यर्थी जो कतिपय कारणों से अन्तिम चयन सूचि में स्थान नही पाते है, वे दिनांक March 9, 2016 को अपने मूल अभिलेख अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से वापस ले ले !
3500 Urdu Teachers Vacant Post/Vacancies in Faizabad
वर्ग/श्रेणी | अवशेष रिक्त पदों की संख्या | काउंसलिंग स्थल |
विशेष आरक्षण से भिन्न- | ||
सामान्य जाति | 19 | कार्यालय सहायक शिक्षा निर्देश (बेसिक) फैजाबाद मण्डल, फैजाबाद के सभागार में |
अनुसूचित जाति | 14 | |
अनुसूचित जनजाति | 01 | |
अन्य पिछड़ी जाति | 06 | |
विशेष आरक्षण- | ||
1) द्रष्टिबधित विकलांग | 02 | |
2) श्रवण बाधित विकलांग | ||
3) चलान्क्रिया विकलांग | ||
4) स्व० सं० से० आश्रित | 01 | |
5) भूतपूर्व सैनिक | 03 |