72825 Assistant Teachers in Prathmik School
72825 Assistant Teachers in Prathmik School : प्रशिक्षु शिक्षकों (Trainee Teacher) के अब इम्तिहान का दूसरा चरण सोमवार के दिन से शुरू हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय (Office) के दावे को मानें तो प्रदेश भर में पहले ही दिन की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। ओर मंगलवार के दिन भी परीक्षा जारी रहेगी। ओर इसका परिणाम आने के बाद से ही प्रशिक्षुओं (Trainees) की मौलिक नियुक्ति हो जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के प्राथमिक स्कूलों में करीब 72825 सहायक अध्यापकों (Assistant Teachers) की भर्ती के तहत करीब 58 हजार से भी अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में हुई थी। उसमे से 43 हजार से भी अधिक प्रशिक्षुओं की August में परीक्षा और September में परिणाम जारी होने के बाद से ही इस समय उनकी मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अन्य 11547 प्रशिक्षु शिक्षकों का दूसरे चरण का इम्तिहान सोमवार से शुरू कर दिया गया । पहले चरण की तरह की इसमें भी चार प्रश्नपत्र होंगे और प्रक्रिया दो दिन चलेगी। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने कहा कि 30 केंद्रों पर पहले ही दिन सकुशल परीक्षा प्रारंभ हुई है।

See Also