72825 Teacher Latest News Today
72825 Teacher Latest News Today

72825 Teacher Latest News Today: (supreme court) सुप्रीम कोर्ट का 02 November का आदेश अधिवक्ताओं को इस सुनने के दौरान ही अदालत अब इस नतीजे पर पहुंची है की उत्तरप्रदेश सरकार (UP Govrnment) की ओर से अधिवक्ता गौरव भाटिया एवं एमेक्स क्युरी वेंकट रमणी को बयान को सुनने के पश्चात ही ज्ञात हुआ है कि 27/07/2015 के आदेश का अनुपालन करते हुए UPTET 72825 Teachers के विज्ञापन में 43077 अभ्यर्थियों की Septamber 2015 में ट्रेनिंग होने के पश्चात ही नियुक्ति हो चुकी है
और अब वो वर्तमान स्थिति में कार्यरत पर है । UPTET 15,088 की भी ट्रेनिंग चल रही है जिनमे की कुछ का एग्जाम तो 16 और 17 नवम्बर को है और उन्ही में से 8500 अभ्यर्थी की तो परीक्षा ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद ही होगी । अभी भी UPTET 14,640 पोस्ट् खाली है और अभी कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जो क्लेम कर रहे हैं कि उनका 70% (प्रतिशत) है और आरक्षित में जो भी क्राइटेरिया था वो अभी भी अप्पोइंट नहींकिया गया हैं ।