72825 Teachers Ad Hoc Posting in Primary School
Primary Schools में 72825 Trainee Teachers Recruitment में 658 उन आवेदकों को एडहॉक नियुक्ति दी जाएगी जिन्होंने Supreme Court इ याचिका की है ! Supreme Court में 8 December 2015 सुनवाई के दौरान वकीलों ने याचिका करने वाले लगभग 1100 अभ्यर्थियों के लिए कुछ न कुछ व्यवस्ता कराने का अनुरोध किया था ! और इस पर UP के महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह का कहना था की सभी याचिकाओ को एडहॉक (अस्थायी) नियुक्ति देने में उन्हें कोई आपत्ति नही है ! इसलिए 72825 Teachers Ad Hoc Posting in Primary School में नियुक्ति मिलेगी.
Supreme Court ने एक महीने में याचिका करने वालो को अस्थाई नियुक्ति देने का निर्देश इस शर्त पर दिया था की यह नियुक्ति याचिकाओ के निस्तारण पर निर्भर करेगी ! Supreme Court का आदेश मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने याचिकाओ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी और अब तक 658 की सुचना वकीलों के जरिये मिल चुकी है ! सूत्रों के अनुसार, इनकी नियुक्ति के आदेश जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारिओ के पास पहुँच जायेंगे ! आवेदन व् रिक्त पदों के अनुसार होगी भर्ती याचिकाओ की नियुक्ति उनके जिलो के विकल्प और वहाँ खाली पदों के आधार पर होगी ! यदि किसी अभ्यर्थी ने पहले नम्बर पर इलाहाबाद, दुसरे पर लखनऊ, तीसरे पर गाजीपुर विकल्प दिया है तो सबसे पहले इलाहाबाद में समायोजित करने की कौशिश की जाएगी ! पद खाली न होने की स्थिथि में दुसरे, तीसरे या अन्य विकल्प वाले जिलो में भेजा जायेगा ! नियुक्ति के लिए TET के अंको को भले ही वरीयता न दी जाये लेकिन अन्य शेक्षणिक योग्यताएं पूरी होनी चाहिये