CCC DOEACC NIELIT Practice Sets in Hindi 5:- CCC Question Answer in Hindi CCC Doeacc nielit Sample Model Question Answer Set in Hindi CCC Demo Test in Hindi

1. कंप्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले औरउनका परीक्षण करने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं?
O(A) प्रोग्रामर
O(B) कंप्यूटर विज्ञानी
O(C) सॉफ्टवेयर इंजीनियर
O(D) प्रोजेक्ट डेवलपर
2. टेलीफोन सिस्टम द्वारा ट्रान्समिशन करने के लिए और पुन: वापसी हेतु डिजिटल कंप्यूटर सिग्नलों को एनालोग सिग्नलों में परिवर्तित करने वाला डिवाइस ….. है।
O(A) मॉडेम
OB) मॉनीटर
O(C) डिजिटल कैमरा
O(D) स्कैनर
3. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ….. का एक उदाहरण है।
O(A) पेरिफरल
O(B) आउटपुट यूनिट
O(C) सॉफ्टवेयर
O(D) हार्डवेयर
4. फ्लापी डिस्क का उपयोग किसलिए होता है?
O(A) कंप्यूटर स्क्रीन को इरेज करने
O(B) प्रिंटर को कार्यरत करने
O(C) कंप्यूटर को अनलॉक करने
O(D) सूचना स्टोर करने
5. जब आप ….. चाहते हों तो प्रिंट प्रिव्यू का प्रयोग करना उपयोगी होता है।
O(A) डाक्युमेंट को कलर करना
O(B) डाक्युमेंट को सेव करना
O(C) डाक्युमेंट को डिलीट करना
O(D) मुद्रित होने पर डाक्युमेंट कैसा दिखेगा यह देखना
6……, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कांबिनेशन है, जो कंप्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
O(A) नेटवर्क
O(B) पेरिफरल
O(C) एक्स्पैं शन बोर्ड
O(D) डिजिटल डिवाइस
7. ….. में विशेष नियम और शब्द होते हैं, जो एक एल्गोरिद्म के लॉजिकल स्टेप्स को व्यक्त करते हैं।
O(A) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
O(B) सिन्टेक्स
O(C) प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर
O(D) लॉजिक चार्ट
8. शॉर्टकट कीज के उपयोग से पैराग्राफ को सेन्टर करने के लिए ….. प्रेस कीजिए।
O(A) CTRL+ C
O(B) CTRL + E
O(C) CTRL + L
O(D) CTRL + R
9. आम तौर पर उपलब्ध अधिकांश वैयक्तिक कंप्यूटरों/लैपटॉपों का की (Key) बोर्ड ….. के नाम से लोकप्रिय है।
O(A) QWERTY
O(B) QOLTY
O(C) ALTER
O(D) UCLIF
10. शब्द को सिलेक्ट करने के लिए इसे …… क्लिक किया जाता है।
O(A) एक बार
O(B) दो बार
O(C) तीन बार
O(D) चार बार
11. निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
O(A) एक्सेल
O(B) प्रिंटर ड्राइवर
O(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
O(D) कंट्रोल यूनिट
12. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर है?
O(A) प्रोग्राम
O(B) कंप्यूटर से लगा माउस
O(C) सॉफ्टवेयर
O(D) इलेक्ट्रिक लाइट बल्ब :
13. कटिंग और पेस्टिंग के साथ काटी गई मद अस्थायी रूप से ….. में स्टोर की जाती है।
0(A) क्लिपबोर्ड
0(B) हार्ड ड्राइव
O(C) डिस्केट
O(D) डैशबोर्ड
14. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग …. में होती है।
O(A) R7
O(B) RAM
O(C) मदरबोर्ड
O(D) CPU
15. कंप्यूटर का कौन-सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है?
O(C) डिस्क ड्राइव
O(D) प्रिंटर
16. कंप्यूटर का ROM क्या है?
O(A) ALU
O(B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
O(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
O(D) कंप्यूटर हार्डवेयर
17. जब कंप्यूटर मशीन के इन्स्ट्रक्शनों को एक्जीक्यूट करता है, तो इन्स्ट्रक्शन फेज के बाद एक्जीक्यूशन फेज को …..कहते हैं।
O(A) प्रोग्राम साइकल
O(B) मशीन इन्स्ट्रक्शन
O(C) एक्जीक्यूशन साइकल
O(D) टास्क साइकल
18. जंक ई-मेल को ….. भी कहते हैं।
O(A) स्पैम
O(B) स्पूफ
O(C) स्निफर स्क्रिप्ट
O(D) स्पूल
19. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
O(A) बाइनरी नम्बर में बाइट एक सिंगल डिजिट होता है।
O(B) बिट डिजिटल नम्बर्स के एक समूह को रिप्रेजेंट करता है।
O(C) आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को बाइट कहते हैं।
O(D) आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को बिट कहते हैं।
O(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
O(B) प्रोसेसिंग डिवाइस
O(C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
O(D) इनपुट डिवाइस