CCC Question Answer Paper Set
21. …… करेक्टर्स का ऐसा नामित सेट होता है, जिसकी विशेषताएं भी वही होती हैं।
O(A) टाइप फेस
0(B) टाइप स्टाइल
O(C) फॉन्ट
OD) पिको
22. निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है, जिसे साथ जोड़ा जा सकता है?
O(A) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
O(B) इंटरनेट
O(C) इंट्रानेट
O(D) एक्स्ट्रानेट
23. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?
O(A) इनवाइस बनाता है।
O(B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है।
(C) डाटा डिलीट करता है।
O(D) डाटा को करप्ट करता है।
24. अनुदेशों की श्रृंखला जो कंप्यूटर को क्या करना और कैसे करना बताती है, उसे …… कहते हैं।
O(A) प्रोग्राम
0(B) कमांड
O(C) यूजर रिसपान्स
O(D) प्रोसेसर
25. निम्न में से कौन-सा ईमेल से संबंधित शब्द नहीं है?
O(A) पॉवर पाइंट
O(B) इनबॉक्स
O(C) आउटबॉक्स
O(D) रिसीवर
26. वर्ड प्रोसेसिंग के जरिए क्रिएट की जाने वाली फाइल को ……. कहते हैं।
O(A) डाटाबेस फाइल :
O(B) स्टोरेज फाइल
O(C) वर्कशीट फाइल
O(D) डाक्युमेंट फाइल
27. कंप्यूटर के मैमोरी में एन्टर किया गया कोई डाटा या अनुदेश को ….. माना जाता है।
O(A) स्टोरेज
O(B) आउटपुट
O(C) इनपुट
O(D) इनफॉर्मेशन
28. एक्सेल का इस विशेषता में औसत, न्यूनतम, अधिकतम और जमा जैसी गणना करने का फंक्शन शामिल होता है
O(A) फारमैट
O(B) नंबर
O(C) ऑटोसम
O(D) कैल्कुलेट
29. ई-कॉमर्स से कंपनियां
O(A) महत्त्वपूर्ण बिजनेस रिपोर्ट जारी कर सकती हैं।
O(B) इंटरनेट पर बिजनेस कर सकती हैं।
O(C) निर्णय लेने की प्रक्रियाओं को सपोर्ट कर सकती हैं।
O(D) पेपर-बेस्ड ट्रान्जेक्शन्स का ट्रैक रख सकती हैं।
30. सेल्स पर्सन के लिए मोटिवेशन कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
O(A) कन्वर्शन की सफलता की उच्च दर
O(B) बेहतर बिक्री प्रोत्साहन
O(C) परिचालन स्टाफ से सहायता
O(D) उपर्युक्त सभी
31. ….. कंप्यूटर को यह कहता है कि अपने कंपोनेट्स का कैसे उपयोग किया जाए।
0(A) मॉनीटर
O(B) प्रिन्टर
O(C) नेटवर्क
O(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
32. आउटपुट देखने के लिए आप …… का उपयोग करते हैं।
O(A) मॉनीटर
O(B) की बोर्ड
O(C) माउस
O(D) स्कैनर
33. कंप्यूटर के कम्पोनेन्ट ठीक से ऑपरेट हो रहे हैं और कनेक्टेड हैं यह सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा प्रोसेस चेक करता है?
O(A) बूटिंग
O(B) प्रोसेसिंग
O(C) सेविंग
O(D) एडिटिंग
34. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
O(A) ALU
O(B) कंट्रोल यूनिट
O(C) मैमोरी यूनिट
OD) सेकेंडरी स्टोरेज
35. फ्लापी डिस्क पर का डाटा ….. नामक रिंग्स पर रिकार्ड किया जाता है।
0(A) सेक्टर्स
O(B) रिंगर्स
O(C) ट्रैक्स
O(D) राउंडर्स
36. कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
O(A) इंप्यूटिंग
O(B) प्रोसेसिंग
O(C) कंट्रोलिंग
O(D) अंडरस्टैंडिंग
37. माइक्रो प्रोसेसर चिप के उस एरिया को ……. भी कहते है, जिसका प्रयोग उन इन्स्ट्रक्शनों और डाटा को अस्थाई रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है। संभवत: । प्रोसेसर जिनका प्राय: प्रयोग करेगा।
O(A) ALU
O(B) TH
O(C) कैच
O(D) CPU
38. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता है तो संभावना है कि
O(A) इसमें वायरस हैं
O(B) इसमें पर्याप्त मैमोरी नहीं है।
O(C) इसमें प्रिंटर नहीं है।
O(D) इसमें बिजली की तेज तरंग आई है।
39. आपके कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में वायरस के आने का सर्वाधिक सामान्य तरीका क्या है?
O(A) CDROMS से गेम्स इन्स्टाल करके
O(B) मोबाइल फोन से कंप्यूटर में पिक्चर्स अपलोड कर
O(C) ई-मेल्स खोलकर
O(D) ई-मेल भेजकर
40. शब्द …… का अर्थ उस डाटा स्टोरेज सिस्टम से है, जिससे कोई कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डाटा को स्टोर और रिट्रीव कर सकती है।
O(A) रिट्रीवल टेक्नोलॉजी
O(B) इनपुट टेक्नोलॉजी
O(C) आउटपुट टेक्नोलॉजी
O(D) स्टोरेज टेक्नोलॉजी