Doeacc Nielit CCC Sample Practice Sets in Hindi
41…….. सेल्स, दो या अधिक चुने हुए सेल्स को कंबाइन कर एक सिंगल सेल क्रिएट करता है।
O(A) फार्मेटिंग
O(B) मजिंग
O(C) एम्बेडिंग
O(D) स्प्लिटिंग
42. एक प्रेजेंटेशन में स्लाइड को प्रस्तुत करने के लिए प्रयुक्त विशेष इफेक्ट को ….. कहते हैं।
O(A) इफेक्ट
O(B) कस्टम एनिमेशन
O(C) ट्रांजिशन
O(D) एनिमेशन
43. …… में विशिष्ट नियम और शब्द होते हैं, जो अलगोरिद्म के लॉजिकल स्टेप्स अभिव्यक्त करते हैं।
O(A) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
O(B) प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर
O(C) सिन्टैक्स
O(D) लॉजिक चार्ट
44. प्रोग्राम में एरर्स की करेक्शन्स को क्या कहते हैं?
O(A) कम्पाइलिंग
O(B) डीबगिंग
O(C) ग्राइंडिंग
O(D) इंटरप्रेटिग
45. CD-RW डिस्क
O(A) का एक्सेस आंतरिक डिस्क से तेजी से होता है।
O(B) एक प्रकार की ऑप्टिकल डिस्क है। अत: इसे केवल एक बार लिखा जा सकता है।
O(C) फ्लापी डिस्क से कम डाटा धारण कर सकता है।
O(D) को इरेज कर फिर से लिखा जा सकता है।
46. ….. का अर्थ है एक ही तथ्य को एक से अधिक जगह स्टोर करना।
O(A) प्रोपर्टीज
O(B) सॉर्टिंग
O(C) रिडन्डेन्सी
O(D) होल्डिग 1
47. इंटरनेट द्वारा किस नेटवर्क स्ट्रेटेजी का व्यापक रूप से प्रयोग होता है?
0(A) पीअर टु पीअर नेटवर्क सिस्टम
O(B) क्लाइंट/सर्वर नेटवर्क सिस्टम
O(C) LAN
O(D) स्टैंड अलोन नेटवर्क सिस्टम
48. बिलिंग अकाउंट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है?
O(A) वर्ड प्रोसेसिंग
O(B) इलेक्ट्रॉनिक पब्लिशिंग
O(C) स्प्रेडशीट
O(D) वेब ऑथरिंग
49. …… कंप्यूटर प्रोग्रामों का एक सेट है, जो कंप्यूटर को स्वयं को मॉनीटर करने और अधिक दक्षता से कार्य करने में सहायता करता है।
O(A) विंडोज
O(B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
O(C) DBMS
O(D) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
50. …… CPU के लिए सिम्पल मैथ परफॉर्म करता है।
O(A) DIMM
O(B) ALU
O(C) BUS
O(D) रजिस्टर
51. .bas, .doc और .htm का उदाहरण कौन सा है?
0(A) डाटाबेस
O(B) एक्सटेंशन्स
O(C) डोमेन
O(D) प्रोटोकॉल
52. सभी वर्ड डाक्युमेंटों के लिए डिफाल्ट फाइल एक्स्टेशन क्या होता है? O(A) TXT
O(B) WRD
O(C) FILO
O(D) DOC
53. निम्न में से कौन CPU का भाग नहीं है?
O(A) प्राइमरी स्टोरेज
O(B) रजिस्टर
O(C) कंट्रोल यूनिट
O(D) ALU
54. जब प्रोसेसर प्रोग्रामों और डेटा को यूज कर रहा होता है, तब उन्हें कहाँ रखा जाता है?
O(A) मेन मैमोरी
O(B) सेकंडरी मैमोरी
O(C) डिस्क मैमोरी
O(D) प्रोग्राम मैमोरी
55. पर्सनल कंप्यूटरों को …… के रूप में एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
O(A) सर्वर
O(B) सुपर कंप्यूटर
O(C) एंटरप्राइज
O(D) नेटवर्क
56. कंप्यूटर में आप जो इनफॉर्मेशन डालते हैं, उसे क्या कहते हैं?
O(A) फैक्ट्स
O(B) डाटा
O(C) फाइल्स
O(D) डायरेक्टरी
57. यूजर, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर को कनेक्ट करते हुए, इंटरफेस के रूप में फंक्शन करते हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर कंप्यूटर प्रोसेसों को मैनेज करता है?
O(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
O(B) यूटिलिटी प्रोग्राम
O(C) ट्रान्सलेटर प्रोग्राम
O(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
58. ALU का पूरा रूप है
O(A) Access Logic Unit
O(B) Array Logic Unit
O(C) Application Logic Unit
O(D) Arithmetic Logic Unit
59. ई-मेल भेजना निम्नलिखित के समान है
O(A) किसी घटना का चित्र बनाना
O(B) कहानी सुनाना
O(C) पत्र लिखना
O(D) चित्र का सृजन करना
60. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
O(A) मशीन लैंग्वेज
O(B) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
O(C) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
O(D) कंप्यूटरों को असैम्बल करने के लिए लैंग्वेज