CCC Sample Question Answer in Hindi
81. कंप्यूटर सिस्टम की घड़ी क्या है?
O(A) एक सॉफ्टवेयर है, जो टास्क बार पर समय दिखाती है और परिवर्तित नहीं की जा सकती है।।
(B) एक टाइमिंग डिवाइस है, जो कंप्यूटर में सभी इन्स्ट्रक्शन इनपुट को प्रोसैस करती है।
O(C) एक टाइमिंग डिवाइस है, जो कंप्यूटर के ऑपरेशनों को सिंक्रोनाइज करने के लिए इलेक्ट्रिकल पल्स पैदा करती है।
O(D) एक डिवाइस है, जो कंप्यूटर सिस्टम में सबसे नई और सबसे आधुनिक है।
82. स्क्रीन पर ब्लिक होने वाला प्रतीक जो यह दर्शाता है कि अगला कैरेक्टर कहाँ दिखेगा, उसे ….. कहते हैं।
0(A) डिलीट की
O(B) ऐरो की
O(C) कर्सर
O(D) रिटर्न की ने
83. आप इंटरनेट से या
O(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं।
O(B) वेब पेज देख सकते हैं।
O(C) पूरे विश्व में सर्वर से जुड़ जाते हैं।
O(D) उपरोक्त सभी
84. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
O(A) विंडोज विस्टा .
O(B) मैक OSx
O(C) लाइनेक्स
O(D) वर्चुअल बॉक्स
85. छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम जो वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि फॉर्म ठीक से पूरा हो गया है या एनिमेशन प्रोवाइड करते हैं, उन्हें ….. कहते हैं।
O(A) फ्लैश
O(B) स्पाइडर्स
O(C) कूकीज
O(D) एप्लेट्स
86. वेबसाइट एड्रेस एक यूनीक नाम होता है, जो वेब पर एक स्पेसिफिक ….. को आइडेंटिफाई करता है।
O(A) वेब ब्राउजर
O(B) वेबसाइट
O(C) PDA
O(D) fé1h
87. कोई डाक्युमेन्ट प्रिन्ट करने के लिए . प्रेस कीजिए फिर ENTER प्रेस कीजिए।
O(A) SHIFT + P
O(B) CTRL + P
O(C) ALT +P
O(D) ESC + P
88. स्प्रेडशीट प्रोग्राम में बनाए जा सकने वाले चार्टी के प्रकार में सभी शामिल हैं, सिवाय …. चार्ट के।
O(A) पाई
O B) स्कैटर
O(C) बार
O(D) ब्लॉक
89. डाटा ट्रांसमिशन की सबसे तेज स्पीड का निरूपण कौन करता है? O(A) mbps O(B) bps
O(C) gbps O(D) kbps
90. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें .में भेजी जाती हैं।
O(A) रीसाइकिल बिन
O(B) फ्लॉपी डिस्क लिए
O(C) क्लिप बोर्ड
O(D) मदर बोर्ड
91. सेकण्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्कार सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
O(A) कानफिगरेशन
O (B) डाउनलोड
O(C) इन्स्टॉलेशन
O(D) अपलोड
92. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं
O(A) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
O(B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
O(C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
O(D) RAM, ROM और CD-RAM
93. लाइनेक्स ….. किस्म का सॉफ्टवेयर है।
O(A) शेयरवेयर
O(B) कॉमर्शियल
O(C) प्रॉपराइटरी
O(D) ओपन सोर्स
94. यह कंप्यूटर से हार्ड (पेपर) कॉपी उपलब्ध कराता है।
O(A) ई-मेल
O(B) फैक्स
O(C) सॉफ्टवेयर
O(D) प्रिंटर
95. एक्सेल में बहुत-सी वर्कशीटों को सिलेक्ट करने के लिए शीट टैब को क्लिक करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए
O(A) शिफ्ट.
O(B) आल्ट
O(C) कंट्रोल
O(D) इन्सर्ट
96. कंप्यूटर कई तरह से डाटा मैनिप्यूलेट करते हैं, इस मैनिप्यूलेशन को …..कहते हैं।
O(A) अपग्रेडिंग
O(B) प्रोसेसिंग
O(C) बैचिंग
O(D) यूटिलाइजिंग
97. विभिन्न चौड़ाईयों और लंबाईयों वाले बार्स या लाइनों वाले कंप्यूटर रीडेबल कोडकहलाते हैं।
O(A) ASCII कोड
O(B) मैग्नेटिक टेप
O(C) OCR स्कैनर
O(D) बारकोड
98. ….. वॉइस डाटा को शब्दों में इंटरप्रेट कर सकता है जिसे कंप्यूटर समझ सकता है।
O(A) स्पीच इनपुट हार्डवेयर
O(B) टॉकिंग सॉफ्टवेयर
O(C) वर्ड रिकोग्नीशन सॉफ्टवेयर
O(D) स्पीच रिकोग्नीशन सॉफ्टवेयर
99. प्रोग्राम के लिए यह एक दूसरा शब्द हो सकता है
O(A) सॉफ्टवेयर
O(B) डिस्क
O(C) फ्लापी
O(D) हार्डवेयर
100. एक्सेस स्प्रेडशीट का एक्स्टेशन है
O(A) .doc
O(B) .xls
O(C) .ppt
O(D) .accts