CCC Important Question Sample Model Paper in Hindi
CCC Important Question With Answer : CCC Study Material in Hindi.

- ऐसे टैक्निकल सॉफ्टवेयर टूल्स, जो एक उपयोगकर्ता को एक निश्चित उददेश्य की पूर्ति हेतु उपलब्ध है, क्या कहै जाते हैं?
- हार्डवेयर
- नेटवर्क सॉफ्टवेयर
- शेयरवेयर
- एप्लीकेशन
- ऐसा टैक्निकल सॉफ्टवेयर, जो स्टोरेज तथा रिटिलिवल की सूचनाओं को आर्गेनाइज करता है क्या कहलाता है?
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- डाटा वेस
- डाटा बेस प्रोग्राम
- डाटा वेयरहाउस
- डाटा रिप्रेजेन्टेशन ….. .. संख्या पद्धति पर आधारित है, जिसके सम्पूर्ण डाटा को दो संख्य़ाओं से प्रदर्शित किया जाता है।
- बाइनरी
- बाईमैटरिक
- बाइसेन्ट्र्ल
- बाइट
- तकनीकी क्षेत्र में ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जिसे हार्ड- लेवल लैग्वेज में लिखा जाता है, जिसे ह्रूमन –रिडेबल वर्जन का प्रोग्राम कहा जाता है, क्या कहलाता है?
- कैच
- इन्सर्टेक्शन सैट
- सोर्स कोड
- वर्ल्ड साइज
- तकनीकी भाषा में वर्कशीट में कॉलम और रॉ के इण्टरसेक्शन को क्या कहते हैं?
- कॉलम
- वैल्यू
- एड्रेस
- सेल
- यदि आप चाहते है, कि एक स्लाइड विनिर्दिष्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाए, तो एनिमेशन्स के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में……. चेक बॉकिस में क्लिक करें।
- ट्रांजिसन टाइमर
- ऑटोमैटिकली आफ्टर
- ट्रांजिसन आफ्टर
- ऑटोमैटिक टाइमर
- तकनीकी क्षेत्र में कम्प्यूटर फिलों के बारे में निम्न में से कौन सा सत्या नहीं है?तकनीकी क्षेत्र में कम्प्यूटर फाइलों के बारे में निम्न में से कौन स सत्या नही हैं?
- वे एक स्टोरेज माध्यम से सेव किया गाया डाटा संग्रह होता है।
- प्रत्येक फिल का एक नाम होता है।
- फाइल की विष्य वस्तु को इगित करने के लिए प्रयोक्ता फाइल एक्सटेन्शन देता है।
- फाइलों में सामान्यत: डाटा होता है।
- तकनीकी व्यवस्था में निम्न में से गकौन सा सिस्टम कम्पोनेन्टे कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?
- सर्किट बोर्ड
- सी.पी.यू
- मैमोरी
- नेटवर्क कार्ड
- तकनीकी व्य्वस्था के अंतर्गत सॉफ्टवेयर के लिए एक अन्य शब्द है
- इनपुट
- आचपुट
- प्रोग्राम
- सिस्टम
- तकनीकी क्षेत्र में हारच्डवयेर सॉरफ्वेयर और डाटा को प्राधिकृत प्रयोक्तों के बीच कौन शेयर करता है
- नेटवरक्
- प्रोटोकॉल
- हाइपरलिकं
- ट्रांसमीटर
- रैम को कम्प्यूटर को प्रोसेसर …….. कहा जा सकता है
- की फैक्टरी
- का ऑपरेटिंग
- वेटिंग रूम
- इनंमे से कोई नहीं
- तकनीकी माध्यम से कम्प्यूटर सिस्टम की फंक्शननलिटी बढान के ले उसके साथ जोड़े जा सकने वाले इक्वलिपमेट को डेजिग्नेट करने वाला टर्म …… है
- डिजिटल डिवाइस
- सिस्टम एड-ऑन
- डिस्क पैक
- पेरिफेरल डिवाइस
- लोग समज सकें और प्रयोग सके ऐसे फॉर्मेट में प्रजेन्टनड डाटा ….. हो जाता है।
- प्रोसेस्ड
- ग्राफ
- इनफॉर्मेशन
- प्रेजेंटेशन
- तकनीकी क्षेत्र में …….. कम्प्यूटर प्रग्रामों का सेट है ज कम्प्यूटर को स्वयं को ऑपरेट करने और अधिकर दक्षता के
- विंडोज
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- DBMS
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- तकनीकी क्षेत्र में प्रोग्राम में सभी स्टेटमेंट को एक सिंगल बैच में कनवर्ट करता है और इन्स्ट्रक्शन के रिजल्टिंग कलेक्शन को एक नई फाइल में रखा जाता है।
- कनवर्टन
- कम्पाइलर
- इन्टरप्रिन्टर
- इन्स्ट्रक्शन
- तककनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में डाटा स्टोर् करने और कैलक्युलेशन्स करने के लिए कम्प्यूटर किस नम्बर सिस्टम का उपयोग करता है?
- बाइनरी
- ओक्टल
- डेसीमल
- हेक्साडेसीमल
- तकनीकी के क्षेत्र में आपके कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिक्स कम्पोनेन्ट्स को क्या कहते हैं?
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- सॉफ्टवेयर
- हार्डवेयर
- वेब ब्राउजर्स
- तककनीकी व्यवस्था में किसी विशिष्ट कार्य को करने क ले कौन सी कुंजी के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयुक्त की जाती है?
- फंक्शन
- स्पेस बार
- एरो
- कन्ट्रोल
- तकनीकी प्रबन्धन में मल्टीपल प्रोसेसर्स द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का एकसाथ प्रोसेसिंग होना क्या कहलाता है?
- मल्टीप्रोग्रामिंग
- मल्टीटिस्किंग
- टाइम शेरिंग
- मल्टीप्रोसेसिंग
- तकनीकी प्रबन्धन में प्रयुक्त होने वाले पासवर्ड से प्रयोक्ता
- जल्दी से सिस्टम में जा सकते हैं
- समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
- फाइलों की गोपनीयता बरकारार कर सकते हैं
- फाइल ढाँचों को सरल कर सकते हैं
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाला ……… एक प्रोग्राम है जो कम्प्यू टर के प्रयोग को आसान बना देता है।
- यूटिलिटी
- एप्लीकेशन
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- नेटवर्क
- तकनीकी व्यवसथा में एक छोटो सिलकॉन चिप पर ट्राजिस्टरों र अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के क्या कहते है?
- वर्कस्टेशन
- सी.पी.यू.
- मैग्नेटिक डिस्क
- इंटिग्रेटिड सर्किट
- एक तकनीकी प्रबन्धन किसी भी समय कितने तरह के डॉक्यूमेंट खोल सकता हैंʵ
- तीन से अधिक नहीं
- केवल एक
- उतने, जितने आपकी कम्प्यूटर –मैमोरी होल्ड कर सकें
- टास्क बार जितने डिस्प्ले कर सके, उससे अधिक नही
- निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
- इंटरनेट से जुड़ा कोई कम्प्यूटर इंटरनेट से जुड़े किसी अन्य कम्प्यूटर से जुड़ सकता है।
- हाइपरटेक्सट को हाइपरलिंक के नाम से भी जाना जाता है
- प्रोटोकॉल नियमों एवं कानूनों का एक सेट नहीं है।
- इंटरनेट एक कॉमर्शियल इन्फॉर्मेन सर्विस भी है।
- कौन सा पारट कम्प्यूटर का ब्रेन है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर चलाता है♠3
- सी.पी.यू.
- मॉनीटर
- रैम
- रॉम
- तकनीकी तौर पर कम्पाइलर एक हाई –लेवल लैंग्वेज में लिखे गे प्रोग्राम को किसमें ट्रांसलेट करता है?
- मशीन लैंग्वेज
- एल्गोरिथ्म
- डीबग्ड प्रोग्राम
- इनमें से कोई नहीं
- ऐसा सॉफ्टवेयर जो तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है उसका प्राथमिक उददेश्य है डाटा को ….. में बदलना।
- वेबसाइट
- इफॉर्मेशन
- प्रोग्राम
- ऑब्जेक्ट
- तकनीकी के क्षेत्र में संख्याओं की र सांख्यिकी की गणनाएँ करने के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर निम्न में स कौन सा होगा?
- डाटाबेस
- डॉक्यूमेंट प्रोसेसर
- ग्राफिक्स पैकेज
- स्प्रैडशीट
- तकनीकी व्यवस्था में सभी वर्ड डॉक्यूमेंटो के लिए डाफाल्ट फाइल एक्सटेन्शन क्या होता है?
- .txt
- .wrd
- .fil
- .doc
- ऐसी कौन सी तकनीक/साधन है, जो इलेक्ट्रॉनिकल डाटा प्रोसेसर कर उस सूचना में परिवर्तिन करती/करता है?
- एल्गोरिथ्म
- कम्प्यूटर
- सॉफट्वेयर
- प्रोग्राम
- तकनीकी व्यव्सथा में ऐसा गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रिविष्ट प्रतिवंधित करता है, क्या कहलाता है♠3
- पासवर्ड
- पासपोर्ट
- एण्ट्री कोड
- एक्सेस कोड
- ऐसी तकनीकी युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बिनरी सिनग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाती है
- मॉडम
- मॉनीटर
- माउस
- C.R.
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले हारडवेयर में क्या शामिल होता है♠3
- कम्प्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी साधन
- इंस्ट्रक्शन के सेट जो कम्प्यूटर रन या एक्जीक्यूट करता है
- डाटा इनपुट और आउटपुट करने के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर और उससे कनेक्टेड सभी साधन
- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मैमोरी र स्टोरेज सहित इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग सम्बन्धी सभी साधन
- तकनीकी प्रबन्धन में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, ……… का क उदाहरण है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- प्रोसेसिंग डिवाइस
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- इनपुट डिवाइस
- आमतौर पर उपलब्ध अधिकांश वैयक्तिक कम्प्यूटरों लैपटोपों का की बोर्ड किस नाम से लोकप्रिय है।
- QWERTY
- QOLTY
- ALTER
- UCLIF
- तकनीकी क्षेत्र में कौन सा एक प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
- विंडोज विस्टा
- मैक OS X
- लिनक्स
- सन OS
- बैकिंग एवं तकनीकि प्रबन्धन के क्षेत्र में बिलिग अकाउण्ट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सम्भावना सबसे ज्यादा है?
- वर्ड प्रोसेसिंग
- इलेक्ट्रॉनिक
- पब्लिशिंग
- स्पैडशीट
- वेब ऑथरिंग
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में केबलों के प्रयोग के बिना नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को क्या कहते है?
- डिस्ट्रिब्यूटेड
- वायरलेस
- सेन्ट्रलाइज्ड
- ओपन सोर्स
- निम्नलिखित में से गलत कथन का पता लगाइए।
- कम्प्यूटरीकृत बैंकों में विपण्न अनावश्यक हो गया है
- विदेशों में विपणन अनावश्यक हो गया है
- निजी स्थापनाओं में विपणन अनावश्यक हो गाय है
- उपर्युक्त सभी
- ई-मेल का वास्तविक अर्थ क्या है?
- एक इंटरनेट स्टैण्डर्ड जो यूजर को फाइल्स अपलोड और डाउनलोड करने देता है
- एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारें में लिखित रूप से चर्चा करता है
- कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन
- एक रियल टाइम टाइड कनवर्सेसन
- टैब कुंजी (की) का प्रयोग तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में किस लिए होता है?
- कर्सर को स्क्रीन पर चलाने के लिए
- पैराग्राफ इण्डेऩ्ट करने क लिए
- कर्सर को स्क्रीन पर नीचे ले जाने के लिए
- केवल A और b
- सॉफ्टवेयर कौड में त्रुटियाँ ढूँढने की कौन सी एकर तकनीक प्रक्रिया है?
- कम्पाइल्ग
- टेस्टिंग
- रन्ग
- डीबगिंग
- ……….. में विशिष्ट नियम और शब्द होते है, जो एक एल्गोरिथ्म के लॉजिकल स्टेप्स को व्यक्त करते हैं।
- सिन्टेक्स
- प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर
- प्रोग्रामिंग लैग्वेज
- लॉजिक चार्ट
- वर्चुल मैमोरी से क्या तात्पर्य है?
- हार्ड डिस्क की मैमोरी जिसे सी.पी.यू. एक्स्टेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
- रैम में होती है
- तभी आवश्यक होती है यदि आपके कम्प्यूटर में कोई रैम न हो
- फ्लॉपी डिस्क क लिए बैकअप डिवाइस
- तकनीकी क्षेत्र में इंटरनेट का कौन सा स्टैडर्ड प्रोटोकॉल है?
- TCP/IP
- JAVA
- HTML
- फ्लैश
- तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में वर्ड में टेक्सट की फॉर्मेटिगं करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता है?
- टेबल्स, पैराग्राफ्स और इण्डेक्सेज
- पैराग्राफ्स, इण्डेक्सेज और सेक्शन्स
- कैरेक्टर्स, सेक्शन्स और पैराग्राफ्स
- इण्डेक्सेज, करैक्टर्स और टेबल्स
- इंटरनेट बैकिंग के विपणन का क्या अर्थ है?
- नेट पर बैंकों की बैठक
- नेट प्रैक्टिस
- इंटरनेट क माध्यम से बैंकिंग संव्यवहारों क उपयोग विपणन
- उपरोक्त में से कोई नहीं
- तकनीकी क्षेत्र में यूजर, एपलीकेशन सॉफ्टवेयर को कनेक्ट करते हुए इंटरफेस के रूप में फंक्शन करते हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर प्रोसेसों को मैनेज करता है?
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- यूटिलिटी प्रोग्राम
- ट्रांसलेटर प्रोग्राम
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- तकनीकी तौर पर डाटा बेस में , ……….. फील्ड्स, कैल्कुलेशन करने के लिए प्रयुक्त नम्बर स्टोर करते हैं।
- नेक्स्ट
- की
- अल्फान्यूमैरिक
- न्यूमैरिक
- ……….. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्बिनेशन है, जो कम्प्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान- प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
- नेटवर्क
- पेरिफेरल
- एक्सपैंशन बोर्ड
- डिजिटल जिवाइस
Answer :- CCC Important Question Sample Model Paper in Hindi
- (d
- (c
- (a
- (d
- (d
- (d
- (c
- (b
- (c
- (a
- (d
- (d
- (c
- (b
- (b
- (a
- (c
- (d
- (d
- (c
- (c
- (d
- (c
- (a
- (a
- (d
- (c
- (d
- (a
- (b
- (a
- (a
- (c
- (c
- (a
- (d
- (c
- (b
- (d
- (c
- (d
- (a
- (c
- (b
- (a
- (c
- (d
- (b
- (v
- (a