Maxen Computer Education

CCC Important Question Sample Model Paper in Hindi

CCC Important Question Sample Model Paper in Hindi

CCC Important Question With Answer : CCC Study Material in Hindi.

CCC Important Question With Answer
CCC Important Question With Answer

  1. ऐसे टैक्निकल सॉफ्टवेयर टूल्स, जो एक उपयोगकर्ता को एक निश्चित उददेश्य की पूर्ति हेतु उपलब्ध है, क्या कहै जाते हैं?
  • हार्डवेयर
  • नेटवर्क सॉफ्टवेयर
  • शेयरवेयर
  • एप्लीकेशन
  1. ऐसा टैक्निकल सॉफ्टवेयर, जो स्टोरेज तथा रिटिलिवल की सूचनाओं को आर्गेनाइज करता है क्या कहलाता है?
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • डाटा वेस
  • डाटा बेस प्रोग्राम
  • डाटा वेयरहाउस
  1. डाटा रिप्रेजेन्टेशन ….. .. संख्या पद्धति पर आधारित है, जिसके सम्पूर्ण डाटा को दो संख्य़ाओं से प्रदर्शित किया जाता है।
  • बाइनरी
  • बाईमैटरिक
  • बाइसेन्ट्र्ल
  • बाइट
  1. तकनीकी क्षेत्र में ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जिसे हार्ड- लेवल लैग्वेज में लिखा जाता है, जिसे ह्रूमन –रिडेबल वर्जन का प्रोग्राम कहा जाता है, क्या कहलाता है?
  • कैच
  • इन्सर्टेक्शन सैट
  • सोर्स कोड
  • वर्ल्ड साइज
  1. तकनीकी भाषा में वर्कशीट में कॉलम और रॉ के इण्टरसेक्शन को क्या कहते हैं?
  • कॉलम
  • वैल्यू
  • एड्रेस
  • सेल
  1. यदि आप चाहते है, कि एक स्लाइड विनिर्दिष्ट समय के बाद ऑटोमेटिकली आगे जाए, तो एनिमेशन्स के टैब में इस स्लाइड ग्रुप के ट्रांजिशन में……. चेक बॉकिस में क्लिक करें।
  • ट्रांजिसन टाइमर
  • ऑटोमैटिकली आफ्टर
  • ट्रांजिसन आफ्टर
  • ऑटोमैटिक टाइमर
  1. तकनीकी क्षेत्र में कम्प्यूटर फिलों के बारे में निम्न में से कौन सा सत्या नहीं है?तकनीकी क्षेत्र में कम्प्यूटर फाइलों के बारे में निम्न में से कौन स सत्या नही हैं?
  • वे एक स्टोरेज माध्यम से सेव किया गाया डाटा संग्रह होता है।
  • प्रत्येक फिल का एक नाम होता है।
  • फाइल की विष्य वस्तु को इगित करने के लिए प्रयोक्ता फाइल एक्सटेन्शन देता है।
  • फाइलों में सामान्यत: डाटा होता है।
  1. तकनीकी व्यवस्था में निम्न में से गकौन सा सिस्टम कम्पोनेन्टे कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?
  • सर्किट बोर्ड
  • सी.पी.यू
  • मैमोरी
  • नेटवर्क कार्ड
  1. तकनीकी व्य्वस्था के अंतर्गत सॉफ्टवेयर के लिए एक अन्य शब्द है
  • इनपुट
  • आचपुट
  • प्रोग्राम
  • सिस्टम
  1. तकनीकी क्षेत्र में हारच्डवयेर सॉरफ्वेयर और डाटा को प्राधिकृत प्रयोक्तों के बीच कौन शेयर करता है
  • नेटवरक्
  • प्रोटोकॉल
  • हाइपरलिकं
  • ट्रांसमीटर
  1. रैम को कम्प्यूटर को प्रोसेसर …….. कहा जा सकता है
  • की फैक्टरी
  • का ऑपरेटिंग
  • वेटिंग रूम
  • इनंमे से कोई नहीं
  1. तकनीकी माध्यम से कम्प्यूटर सिस्टम की फंक्शननलिटी बढान के ले उसके साथ जोड़े जा सकने वाले इक्वलिपमेट को डेजिग्नेट करने वाला टर्म …… है
  • डिजिटल डिवाइस
  • सिस्टम एड-ऑन
  • डिस्क पैक
  • पेरिफेरल डिवाइस
  1. लोग समज सकें और प्रयोग सके ऐसे फॉर्मेट में प्रजेन्टनड डाटा ….. हो जाता है।
  • प्रोसेस्ड
  • ग्राफ
  • इनफॉर्मेशन
  • प्रेजेंटेशन
  1. तकनीकी क्षेत्र में …….. कम्प्यूटर प्रग्रामों का सेट है ज कम्प्यूटर को स्वयं को ऑपरेट करने और अधिकर दक्षता के
  • विंडोज
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • DBMS
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  1. तकनीकी क्षेत्र में प्रोग्राम में सभी स्टेटमेंट को एक सिंगल बैच में कनवर्ट करता है और इन्स्ट्रक्शन के रिजल्टिंग कलेक्शन को एक नई फाइल में रखा जाता है।
  • कनवर्टन
  • कम्पाइलर
  • इन्टरप्रिन्टर
  • इन्स्ट्रक्शन
  1. तककनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में डाटा स्टोर् करने और कैलक्युलेशन्स करने के लिए कम्प्यूटर किस नम्बर सिस्टम का उपयोग करता है?
  • बाइनरी
  • ओक्टल
  • डेसीमल
  • हेक्साडेसीमल
  1. तकनीकी के क्षेत्र में आपके कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिक्स कम्पोनेन्ट्स को क्या कहते हैं?
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • सॉफ्टवेयर
  • हार्डवेयर
  • वेब ब्राउजर्स
  1. तककनीकी व्यवस्था में किसी विशिष्ट कार्य को करने क ले कौन सी कुंजी के साथ कॉम्बिनेशन में प्रयुक्त की जाती है?
  • फंक्शन
  • स्पेस बार
  • एरो
  • कन्ट्रोल
  1. तकनीकी प्रबन्धन में मल्टीपल प्रोसेसर्स द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का एकसाथ प्रोसेसिंग होना क्या कहलाता है?
  • मल्टीप्रोग्रामिंग
  • मल्टीटिस्किंग
  • टाइम शेरिंग
  • मल्टीप्रोसेसिंग
  1. तकनीकी प्रबन्धन में प्रयुक्त होने वाले पासवर्ड से प्रयोक्ता
  • जल्दी से सिस्टम में जा सकते हैं
  • समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
  • फाइलों की गोपनीयता बरकारार कर सकते हैं
  • फाइल ढाँचों को सरल कर सकते हैं
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाला ……… एक प्रोग्राम है जो कम्प्यू टर के प्रयोग को आसान बना देता है।
  • यूटिलिटी
  • एप्लीकेशन
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • नेटवर्क
  1. तकनीकी व्यवसथा में एक छोटो सिलकॉन चिप पर ट्राजिस्टरों र अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के क्या कहते है?
  • वर्कस्टेशन
  • सी.पी.यू.
  • मैग्नेटिक डिस्क
  • इंटिग्रेटिड सर्किट
  1. एक तकनीकी प्रबन्धन किसी भी समय कितने तरह के डॉक्यूमेंट खोल सकता हैंʵ
  • तीन से अधिक नहीं
  • केवल एक
  • उतने, जितने आपकी कम्प्यूटर –मैमोरी होल्ड कर सकें
  • टास्क बार जितने डिस्प्ले कर सके, उससे अधिक नही
  1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
  • इंटरनेट से जुड़ा कोई कम्प्यूटर इंटरनेट से जुड़े किसी अन्य कम्प्यूटर से जुड़ सकता है।
  • हाइपरटेक्सट को हाइपरलिंक के नाम से भी जाना जाता है
  • प्रोटोकॉल नियमों एवं कानूनों का एक सेट नहीं है।
  • इंटरनेट एक कॉमर्शियल इन्फॉर्मेन सर्विस भी है।
  1. कौन सा पारट कम्प्यूटर का ब्रेन है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर चलाता है♠3
  • सी.पी.यू.
  • मॉनीटर
  • रैम
  • रॉम

  1. तकनीकी तौर पर कम्पाइलर एक हाई –लेवल लैंग्वेज में लिखे गे प्रोग्राम को किसमें ट्रांसलेट करता है?
  • मशीन लैंग्वेज
  • एल्गोरिथ्म
  • डीबग्ड प्रोग्राम
  • इनमें से कोई नहीं
  1. ऐसा सॉफ्टवेयर जो तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है उसका प्राथमिक उददेश्य है डाटा को ….. में बदलना।
  • वेबसाइट
  • इफॉर्मेशन
  • प्रोग्राम
  • ऑब्जेक्ट
  1. तकनीकी के क्षेत्र में संख्याओं की र सांख्यिकी की गणनाएँ करने के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर निम्न में स कौन सा होगा?
  • डाटाबेस
  • डॉक्यूमेंट प्रोसेसर
  • ग्राफिक्स पैकेज
  • स्प्रैडशीट
  1. तकनीकी व्यवस्था में सभी वर्ड डॉक्यूमेंटो के लिए डाफाल्ट फाइल एक्सटेन्शन क्या होता है?
  • .txt
  • .wrd
  • .fil
  • .doc
  1. ऐसी कौन सी तकनीक/साधन है, जो इलेक्ट्रॉनिकल डाटा प्रोसेसर कर उस सूचना में परिवर्तिन करती/करता है?
  • एल्गोरिथ्म
  • कम्प्यूटर
  • सॉफट्वेयर
  • प्रोग्राम
  1. तकनीकी व्यव्सथा में ऐसा गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रिविष्ट प्रतिवंधित करता है, क्या कहलाता है♠3
  • पासवर्ड
  • पासपोर्ट
  • एण्ट्री कोड
  • एक्सेस कोड
  1. ऐसी तकनीकी युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बिनरी सिनग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाती है
  • मॉडम
  • मॉनीटर
  • माउस
  • C.R.
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाले हारडवेयर में क्या शामिल होता है♠3
  • कम्प्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी साधन
  • इंस्ट्रक्शन के सेट जो कम्प्यूटर रन या एक्जीक्यूट करता है
  • डाटा इनपुट और आउटपुट करने के लिए प्रयुक्त कम्प्यूटर और उससे कनेक्टेड सभी साधन
  • सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मैमोरी र स्टोरेज सहित इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग सम्बन्धी सभी साधन
  1. तकनीकी प्रबन्धन में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, ……… का क उदाहरण है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • प्रोसेसिंग डिवाइस
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • इनपुट डिवाइस
  1. आमतौर पर उपलब्ध अधिकांश वैयक्तिक कम्प्यूटरों लैपटोपों का की बोर्ड किस नाम से लोकप्रिय है।
  • QWERTY
  • QOLTY
  • ALTER
  • UCLIF
  1. तकनीकी क्षेत्र में कौन सा एक प्रसिद्ध ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
  • विंडोज विस्टा
  • मैक OS X
  • लिनक्स
  • सन OS
  1. बैकिंग एवं तकनीकि प्रबन्धन के क्षेत्र में बिलिग अकाउण्ट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सम्भावना सबसे ज्यादा है?
  • वर्ड प्रोसेसिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक
  • पब्लिशिंग
  • स्पैडशीट
  • वेब ऑथरिंग
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में केबलों के प्रयोग के बिना नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को क्या कहते है?
  • डिस्ट्रिब्यूटेड
  • वायरलेस
  • सेन्ट्रलाइज्ड
  • ओपन सोर्स
  1. निम्नलिखित में से गलत कथन का पता लगाइए।
  • कम्प्यूटरीकृत बैंकों में विपण्न अनावश्यक हो गया है
  • विदेशों में विपणन अनावश्यक हो गया है
  • निजी स्थापनाओं में विपणन अनावश्यक हो गाय है
  • उपर्युक्त सभी
  1. ई-मेल का वास्तविक अर्थ क्या है?
  • एक इंटरनेट स्टैण्डर्ड जो यूजर को फाइल्स अपलोड और डाउनलोड करने देता है
  • एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारें में लिखित रूप से चर्चा करता है
  • कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन
  • एक रियल टाइम टाइड कनवर्सेसन
  1. टैब कुंजी (की) का प्रयोग तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में किस लिए होता है?
  • कर्सर को स्क्रीन पर चलाने के लिए
  • पैराग्राफ इण्डेऩ्ट करने क लिए
  • कर्सर को स्क्रीन पर नीचे ले जाने के लिए
  • केवल A और b
  1. सॉफ्टवेयर कौड में त्रुटियाँ ढूँढने की कौन सी एकर तकनीक प्रक्रिया है?
  • कम्पाइल्ग
  • टेस्टिंग
  • रन्ग
  • डीबगिंग
  1. ……….. में विशिष्ट नियम और शब्द होते है, जो एक एल्गोरिथ्म के लॉजिकल स्टेप्स को व्यक्त करते हैं।
  • सिन्टेक्स
  • प्रोग्रामिंग स्ट्रक्चर
  • प्रोग्रामिंग लैग्वेज
  • लॉजिक चार्ट
  1. वर्चुल मैमोरी से क्या तात्पर्य है?
  • हार्ड डिस्क की मैमोरी जिसे सी.पी.यू. एक्स्टेंडेड रैम की तरह प्रयोग करता है
  • रैम में होती है
  • तभी आवश्यक होती है यदि आपके कम्प्यूटर में कोई रैम न हो
  • फ्लॉपी डिस्क क लिए बैकअप डिवाइस
  1. तकनीकी क्षेत्र में इंटरनेट का कौन सा स्टैडर्ड प्रोटोकॉल है?
  • TCP/IP
  • JAVA
  • HTML
  • फ्लैश
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में वर्ड में टेक्सट की फॉर्मेटिगं करते समय किस ग्रुपिंग में काम किया जाता है?
  • टेबल्स, पैराग्राफ्स और इण्डेक्सेज
  • पैराग्राफ्स, इण्डेक्सेज और सेक्शन्स
  • कैरेक्टर्स, सेक्शन्स और पैराग्राफ्स
  • इण्डेक्सेज, करैक्टर्स और टेबल्स
  1. इंटरनेट बैकिंग के विपणन का क्या अर्थ है?
  • नेट पर बैंकों की बैठक
  • नेट प्रैक्टिस
  • इंटरनेट क माध्यम से बैंकिंग संव्यवहारों क उपयोग विपणन
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
  1. तकनीकी क्षेत्र में यूजर, एपलीकेशन सॉफ्टवेयर को कनेक्ट करते हुए इंटरफेस के रूप में फंक्शन करते हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर प्रोसेसों को मैनेज करता है?
  • सिस्टम सॉफ्टवेयर
  • यूटिलिटी प्रोग्राम
  • ट्रांसलेटर प्रोग्राम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  1. तकनीकी तौर पर डाटा बेस में , ……….. फील्ड्स, कैल्कुलेशन करने के लिए प्रयुक्त नम्बर स्टोर करते हैं।
  • नेक्स्ट
  • की
  • अल्फान्यूमैरिक
  • न्यूमैरिक
  1. ……….. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक कॉम्बिनेशन है, जो कम्प्यूटिंग डिवाइसों के बीच सूचना के आदान- प्रदान की सुविधा प्रदान करता है।
  • नेटवर्क
  • पेरिफेरल
  • एक्सपैंशन बोर्ड
  • डिजिटल जिवाइस

Answer :- CCC Important Question Sample Model Paper in Hindi

  1. (d
  2. (c
  3. (a
  4. (d
  5. (d
  6. (d
  7. (c
  8. (b
  9. (c
  10. (a
  11. (d
  12. (d
  13. (c
  14. (b
  15. (b
  16. (a
  17. (c
  18. (d
  19. (d
  20. (c
  21. (c
  22. (d
  23. (c
  24. (a
  25. (a
  26. (d
  27. (c
  28. (d
  29. (a
  30. (b
  31. (a
  32. (a
  33. (c
  34. (c
  35. (a
  36. (d
  37. (c
  38. (b
  39. (d
  40. (c
  41. (d
  42. (a
  43. (c
  44. (b
  45. (a
  46. (c
  47. (d
  48. (b
  49. (v
  50. (a

Important Links for More CCC Study Material in Hindi

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *