Maxen Computer Education

CCC Most Important Questions With Answers

CCC Most Important Questions With Answers

CCC Most Important Questions With Answers

CCC Most Important Questions With Answers : Model Paper Question Answer for CCC Written Exam.
CCC Most Important Questions With Answers
CCC Most Important Questions With Answers
  1. निम्न में से कौन सा हारडवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
  • एक्सेल
  • प्रिंटर ड्राइवर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कन्ट्रोल यूनिट
  1. सलेक्टेड टेक्सट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेंज करने के लिए, चेंज केस बटन क्लिक कर फिर किसे क्लिक करें?
  • UPPERCASE
  • UPPER ALL
  • Caps Lock
  • लॉक अपर
  1. मॉड्यूलेटर-डीमॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है—
  • मॉडम
  • जाइनर
  • नेटवर्कर
  • कनेक्टर
  1. इंटरनेट एक्सप्लोरर तथा फायरफोक्स है
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ब्राउजर
  • एण्टी वायरस
  • डाटाबेस
  1. सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
  • इलेक्ट्रॉनिक मेल को
  • सेल्युलर फोन को
  • इंटरनेट को
  • वैबसाइट को
  1. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कण्टेण्ट किसमें डिस्प्ले होता है?
  • फुटर बार
  • टूल बार
  • टास्क बार
  • फॉर्मूला बार
  1. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
  • Millennium
  • Micro-Exspert
  • Macro-Expert
  • Multi- Expert
  1. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महँगा कम्प्यूटर कौन सा है
  • नोटबुक
  • पर्सनल कम्प्यूटर
  • लेपटाप
  • सुपर कम्प्यूटर
  1. HTML डॉक्यूमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
  • ब्राउजर
  • इंटरनेट
  • टेक्स्ट एडिटर
  • सर्च इंजिन
  1. कम्प्यूटर ट्रास्लेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा के समझता है?
  • BASIC लैग्वेज
  • एसेम्बली लैंग्वेज
  • हाई लेवल लैग्वेज
  • मशीन लैग्वेज
  1. एक्सेल में बहुत—सी वर्कशीटों को सिलेक्ट करने के लिए शीट टैब को क्लिक करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए।
  • शिप्ट
  • आल्ट
  • कन्ट्रोल
  • इन्सर्ट
  1. निम्न में से कौन सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
  • सी.यू.
  • सी.पी.यू.
  • वी.डी.यू.
  • फ्लॉपी डिस्क
  1. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते है?
  • लॉगिंग ऑफ
  • कोल्ड बूटिंग
  • शट डाउन
  • वार्म बूटिंग
  1. उस फाइल को क्या कहते है, जो ई-मेल से जुड़ी होती है और ई-मेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है?
  • एनेक्शर
  • एपैंडेज
  • ऐड-ऑन
  • अटैचमेंट
  1. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसैस का अर्थ निम्न में से कौन सा है?
  • आउटपुटिंग
  • डाउनलोडिंग
  • पुटिंग
  • अपलोडिंग
  1. इन्स्ट्रक्शनों के स समूह को क्या कहते है, जो कम्प्यूट क बताता है कि क्या करना है?
  • मेन्टर
  • इन्स्ट्रक्टर
  • कम्पाइलर
  • प्रोग्राम
  1. तकनीकी भाषा में किसी कम्प्यूटर के फिजिकल पार्टस क्या कहलाते है?
  • सॉफ्टवेयर
  • हार्डवेयर
  • शेयर वेयर
  • फिक्सिड वेयर
  1. निम्न में से कौन सा हार्डवेयर कम्प्यूटर के टैक्निकल पार्ट की तरह ट्रीट नहीं किया जा सकता है?
  • मदर बोर्ड
  • कार्डस
  • मैमोरी
  • पोर्टस
  1. निम्न में से कौन सा ATM हार्डवेयर का पार्ट नही है
  • प्रिंटर
  • डिसपेंसर
  • कम्पाइलर
  • डिसपेंसर और कम्पाइलर
  1. RBI, EFT सिस्टम के अन्तर्गत,वर्तमान में ट्रांजिक्शन की अधिकतम सीमा क्या है?
  • रू 2 लाख
  • रू 20 लाख
  • रू 200 लाख
  • कोई सीमा नहीं
  1. निम्न में से कौन सी तकनीकी सेवा बैंको द्वारा टैली बैंकिंग सेवा के अन्तर्गत प्रदान नही की जाती है?
  • प्रविष्टि की सूचना के बारे में
  • पिछले ट्रांजिक्शनों की संख्या की सूचना के बारे में
  • चैक बुक्स को देने सम्बन्धी
  • ओवरड्राफ्ट की स्वीकृति के लिए गुजारिश
  1. तकनीकी क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर एक ऐसा हस्ताक्षर है—
  • जो डिजिटल कोड्स में बनता है
  • इलेक्ट्रॉनिक रूप में इलेक्ट्रॉनिक रिकोर्ड से जुड़ा होता है
  • इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक ट्राजिक्शन से जुड़ा होता है
  • (a ) और (b)
  1. तकनीकी क्षेत्र में निम्न में से कौन सी एक्ट इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर को वैधता प्रदान करती है?
  • निगोशिएबल इंस्टूमेंट्स एक्ट
  • आयकर एक्त
  • सूचना प्रौद्दोगिकी एक्ट
  • इण्डियन ऐवीडेंस एक्ट
  1. निम्न में से कौन सा एक इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर का लाभ नहीं है?
  • मूल मैसेज की पहचान करना
  • मैसेज प्रगाढता की निश्चितता
  • प्रेषक की पहचान करना
  • (a ) और (c)
  1. जब एक व्यक्ति किसी माइक्रोफोन में बोलता है, तो ऐसी तकनीकी जो ध्वनि तरंगों को इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल में परिवर्तित करती है और इसे कम्प्यूटर से गुजारती है, कहलाती है।
  • स्पीच तकनीकी
  • वॉईस तकनीकी
  • स्पीच रिकॉग्नीशन तकनीकी
  • कम्यूनीकेशन तकनीकी

  1. गुमराह तथा दूसरे प्रकार के अपराध जो इंटरनेट नेटवर्क पर घटित होते हैं। वे कहलाते हैं—
  • इंटरनेट फ्रोड्स
  • इंटरनेट क्राइम्स
  • साइबर क्राइम्स
  • इलेक्ट्रोनिक फ्रोड्स
  1. तकनीकी प्रबन्धन में एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो दूसरे प्रोग्रामों अथवा डाटा को संक्रमित करता है क्या कहलाता है?
  • हार्डवेयर सेफ्टी
  • सॉफ्टवेयर सेफ्टी
  • डाटा सेफ्टी
  • (a ) और (b)
  1. फायरवॉल तकनीकी किसके साथ जोड़ने में प्रयोग की जाती है?
  • हार्डवेयर सेफ्टी
  • सॉफ्टवेयर सेफ्टी
  • डाटा सेफ्टी
  • (a ) और (b)
  1. निम्न फंक्शनवों में से कौन सा फंक्शन कम्प्यूटर ओडिट का हिस्सा नहीं है?
  • टेस्टिड सॉफ्टवेयर का प्रयोग
  • ओडिटल ट्रेल्स का निरिक्षण एवं जनरेशन
  • उन प्रोग्रामों को चेक करना जो किसी व्यक्ति द्वारा गलत किए गए हों
  • (a ) और ( c)
  1. निम्न में से कौन सी एक्ट जो सूचना प्रोद्दोगिकी एक्ट 1999 के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डो को वैध रिकॉग्नीशन के उददेश्य के लिए संशोधित नही की गई थी?
  • इण्डियन ऐवीडेंस एक्ट
  • RBI एक्ट
  • इण्डियन पेनल कोड
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
  1. आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?
  • मॉनीटर
  • की-बोर्ड
  • माउस
  • स्कैनर
  1. डायरेक्टरी के भीतर की डायरेक्टरी को क्या कहते हैं?
  • मिनी डायरेक्टरी
  • जूनियर डायरेक्टरी
  • पार्ट डायरेक्टरी
  • सब डायरेक्टरी
  1. यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच के इंटरएक्शन के तरीके को निम्नलिखित में से कौन कन्ट्रोल करता है?
  • यूजर इंटरफेस
  • लैग्वेंज ट्रांसलेटर
  • प्लेटफॉर्म
  • स्क्रीन सेवर
  1. विनिर्माण के समय रिकॉर्ड किया गया डिस्क का कण्टेण्ट जिसे यूजर चेज या इरेज नहीं कर सकता है, निम्नलिखित होता है—
  • केवल मैमोरी
  • केवल राइट
  • केवल रीड
  • केवल रन
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में आप अपनी पर्सनल फाइल/फोल्डर……… में रख सकते हैं।
  • माई फोल्डर
  • माई डॉक्यूमेंट्स
  • माई फाइल्स
  • माई टेक्स्ट
  1. एप्लीकेशन से कॉपी किया गया डाटा किसमें स्टोर किया जाता है?
  • ड्राइवर
  • टर्मिनल
  • प्रॉम्प्ट
  • क्लिप बोर्ड
  1. तकनीकी के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन सा एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
  • की-बोर्ड
  • मॉनीटर
  • जॉयस्टिक
  • माइक्रोफोन
  1. लोट्स- 123 एप्लीकेशन प्रोग्राम का आधारित प्रोग्राम कौन सा है?
  • विंडों
  • यूनिक्स
  • डॉस
  • (a ) और (b)
  1. ……… में स्टोर करनके फाइलों को ऑर्गैनाइज किया जाता है।
  • टेबल्स
  • डाटाबेस
  • फोल्डर्स
  • ग्राफ्स
  1. तकनीकी व्यवस्था में कम्प्यूटर प्रोग्रामों को ……… भी कहते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम्स
  • डॉक्यूमेट्स
  • पेरिफेरल्स
  • एप्लीकेशन
  1. तकनीकी व्यवस्था के अंतर्गत ऑपरेटिंग सिस्टम अत्यधिक कॉमनॊ टाइप का ……..सॉफ्टवेयर है।
  • कम्यूनिकेशन
  • एप्लीकेशन
  • सिस्टम
  • वर्ड प्रोसेसिंग
  1. तकनीकी व्यवस्था के माध्यम से डाटा और प्रोग्रामों को एनकोड करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर……. सिस्टम प्रयुक्त करते है।
  • सेमी –कणिटक्टर
  • डेसीमल
  • बाइनरी
  • रैम
  1. प्रोसेसिंग के दौरान, डाटा, प्रोग्राम और प्रोसेस्ड, इन्फॉर्मेशन अस्थायी रुप से किसमें रखा जाता है?
  • सेकण्डरी स्टोरेज
  • रॉम
  • रैम
  • सी.पी.यी.
  1. तकनीकी प्रबन्धन में नॉन न्यूमैरिक डाटा का एक उदाहरण है—
  • कर्मचारी का एडेस
  • परीक्षा का स्कोर
  • बैंक शेष
  • ये सभी
  1. तकनीकी व्यवस्था में किसी स्त्रोत से इन्फॉर्मेशन लेकरअपने कम्प्यूटर में लाने को ………….कहते है
  • डाउनलोड
  • अपलोड
  • ट्रासंफर
  • मूव
  1. तकनीकी क्षेत्र में ……….. एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो डाटा को प्रोसेस करके इन्फॉर्मेशन में परिवर्तित करका है।
  • प्रोसेसर
  • कम्प्यूटर
  • मॉनीटर
  • माउस
  1. एक तकनीकी व्यवस्था में मॉडम किसके साथ कनेक्ट किया जाता है?
  • प्रोसेसर
  • मदरबोर्ड
  • फोन लाइन
  • प्रिंटर
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में जो व्यक्ति कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना और टेस्ट करता है, उसे क्या कहते हैं?
  • प्रोग्रामर
  • कम्प्यूटर सांइटिस्ट
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • प्रोटोकॉल डेवलपर
  1. तकनीकी प्रबन्धन में किसी कार्य को पूर्ण करने की क्रमिक पद्धति का समूह जाना है-
  • एल्गोरिथ्म
  • हार्डवेयर प्रोग्राम
  • सॉफ्टेवयर बग
  • फर्मवेयर प्रोग्राम
  1. निम्न स्टोरेज मीडिया में से कौन सा केवल क्रमिक एक्सेस को तर्क- संगत रूप में रखता है?
  • फॉपी डिस्क
  • मैग्नीटिक डिस्क
  • मैग्लेटिक टेप
  • ऑप्टिकल डिस्क
CCC DOEACC Simple Model Papers Question Answer Practice
CCC DOEACC Simple Model Papers Question Answer Practice

Answer :- CCC Most Important Questions With Answers

  1. (D
  2. (A
  3. (A
  4. (B
  5. (C
  6. (D
  7. (A
  8. (D
  9. (C
  10. (D
  11. (A
  12. (B
  13. (D
  14. (D
  15. (B
  16. (D
  17. (B
  18. (C
  19. (D
  20. (D
  21. (D
  22. (B
  23. (C
  24. (D
  25. (C
  26. (C
  27. (D
  28. (D
  29. (D
  30. (D
  31. (A
  32. (D
  33. (B
  34. (C
  35. (B
  36. (D
  37. (B
  38. (A
  39. (C
  40. (B
  41. (C
  42. (C
  43. (C
  44. (B
  45. (A
  46. (B
  47. (C
  48. (A
  49. (A
  50. (B

(Back to CCC Study Material Index)


Important Links for More CCC Study Material in Hindi

Practice Set for CCC Paper:-

Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers:- Click HereCCC Question Answer Paper Practice All Set :- Chick Here
CCC Sample Model Practice Demo Test Question Answer Paper 2020
DOEACC NIELIT CCC Study Material Notes in Hindi and English

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *