CCC Practice Paper With Answer in Hindi 2018
CCC Practice Paper With Answer in Hindi 2018 : CCC Question Paper Study Material Important Model Paper in Hindi PDF Download.

- आवधिक रुप से फाइल रिकॉर्ड जोड़ना, बगलना या मिटाना….. कहलाता है।
- अपडेटिंग
- अपग्रेडिंग
- रिस्ट्रक्चरिंग
- रिन्युइंग
- डाटा और प्रोग्रामों को एनकोड करने के लिए डिजिटल कम्प्यूटर……. सिस्टम प्रयुक्त करते हैं।
- सेमी कंडक्टर
- डेसीमल
- बाइनरी
- रैम
- प्रोसेसिंग के दौरान, डाटा प्रोग्राम और प्रोसेस्ड. इफॉर्मेशन अस्थायी रिप से ……. में रखा जाता है।
- सेकण्डरी स्टोरेज
- रॉम
- रैम
- सी.पी.यू
- वर्ड डॉक्यूमेंट्स के लिए डिफाल्ट फाइल एसटेशन क्या है?
- .t xt
- .wrd
- .fil
- .doc
- कम्प्यूटर का पार्ट जो उसके सभी फंक्शन्स को ऑर्डिनेट करता है। उसे उसका …… कहते हैं।
- रॉम प्रोग्राम
- सिस्टम बोर्ड
- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
- कन्ट्रोल यूनिट
- सी.पी.यू. का कार्य है………..
- टेक्स्ट का एक्स्टर्नल स्टोरेज प्रोवाइड करना और
- ऑपरेटर के साथ कम्यूनिकेट कगरना
- इन्फॉर्मेशन और इंस्ट्रक्शन पढना, इन्टरप्रीट करना और प्रोसेस करना
- हार्ड कॉप प्रोवाइड करना
- …….न हो तो कम्प्यू टर ब च नही कर सकतै हैं।
- कम्पाइलर
- लोडर
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- एसेम्बलर
- कम्प्यूटर जब किसी इंस्ट्रक्शन को इन्टरप्रीट और एक्जीक्यूट करता है, तो उसमें आकर होने वाले इवेंट्स के सिक्वेन्स को ……. कहते है।
- एक्जीक्यूशन साइकिल
- इंस्ट्रक्शन साइकिल
- वर्किग साइकिल
- मशीन साइकिल
- P.S……….
- इलेक्ट्रसिटी के घटते –बढते स्तरों से होने बाले नुकसान को सीमित करता है।
- एक सीमित समय के लए बैट्री बैकअप प्रोबाइड करता है।
- एक सीमित समय के लिए बैट्री बैकअप प्रोवाइड करता है।
- एक बस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मेसेज देता है।
- पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट या POST कन्डक्ट करता है।
- किसी प्रेजेटेशन को नए फाइल नेम में कैसे सेब करत है।
- फाइल मेन्यू सेलेक्ट करके सेब एज चूज कीजिए
- जब आप पॉवर प्लॉइण्ट बन्द करेंगे तो पाइल स्वत: संरक्षित हो जाएगी।
- फाइल मेन्यू सलेक्ट करके सेव चुन लीजिए
- आप टाइटल बदलेगे तो फाइल न्यू नेम में स्वत: संरक्षित हो जाएगी।
- स्क्रीन के किसी आइटम को माउस के प्रोयग से मुक्त करने के वर्णन के लिए प्र्युगक्त पद है।
- क्लिक
- डबल क्लिक
- ड्रैग एण्ड ड्रॉपु
- प्वॉइण्ट
- प्रिटंर इस रप्राक का डिवाइस है-
- इनपुट
- आउटपुट
- प्रोसेसस
- सॉफ्टवेयर
- ……..एक छोटा इमेज है, जो किसी प्रोग्राम, इंस्ट्रक्शन फाइल या किसी अन्य ऑब्जेक्ट का प्रतिनिधित्व करता है।
- की वर्ड
- इन्टरफेस
- मेन्यू
- आइकन
- आप जो इन्फॉर्मेशन कम्प्यूटर में डालते है, उसे ………. कहते हैं।
- फैक्टस
- फाइस्स
- डाइरेक्टरी
- डाटा
- कोई विनिर्दिष्ट काम करने के लिए किसी दूसरी ककुंजी कॉम्बीनेशन में किस कुजी का प्रयोग किया जाता है?
- फंक्शन
- कन्ट्रोल
- एरो
- स्पेस बार
- कंस्ट्रक्शन के समय विश्व का एक सबसे तेज कम्प्यूटर हो, तो बह कम्प्यूटर ……. वर्ग में आता है।
- मिनी कम्प्यूटर
- सुपर कम्प्यूटर
- माइक्रो कम्प्यूटर
- मेन फ्रेम
- आप सी.डी. से क्या कर सकते है?
- पढना
- लिखना
- पढना एवं लिखना
- पढना या लिखना
- कम्प्यूटर फाइल सिस्टम में हायरआर्की में निम्नलिखित में से क्या सबसे उपर या प्रथम होता है?
- रुट डाइरेक्टरी
- पैरंट डायइरेक्टरी
- होम डाइरेक्टरी
- वर्किग डाइरेक्टरी
- सेविंग………. का प्रोसेस है।
- किसी डॉक्यूमेंट को मैमोरी से स्टोरेज मीडियम में कॉपी करना
- किसी डॉक्यूमेंट के एग्जिस्टिंग कण्टेण्ट में परिवर्तन करना
- किसी डॉक्यूमेंट के अपियरंस या ओबर ऑल लुक को बदलना
- की बोर्ड के प्रयोग से टेक्सट एम्टर करके डॉक्यूमेंट डेवलप करना
- कम्प्यूटर के ब्रेन का नाम……….
- रॉम
- रैम
- ए.एल.यू
- सी.पी.यू
- कम्प्यूटर प्रोग्राम में त्रुटि को ……. कहते है।
- वायरस
- बग
- क्रैश पॉवर
- फेल्युअर
- टेक्स्ट के उपर माउस ऐरो को ड्रैग करते हुए शेडिंग दवारा टेक्स्ट सलेक्ट करने को ……. कहते है।
- क्लिप आर्ट
- हाइलाइट
- फेच
- डिकोड
- ………डेस्कटॉप पर एक आइकन हेता है, जिसरसे प्रयोक्ता किसी प्रोग्राम या फाइल को तत्काल एक्सेस कर लेता है।
- कर्नल
- बफर
- शॉर्टकट
- स्पूलर
- ओप्टीकली पढी जाने वाली फ्लैट मेटालिक डिस्क जिसमें स्थायी रुप से बहुत –सा इनफॉर्मेशन स्टोर किया हुआ होता है, से …… कहते हैं।
- मॉनीटर
- ए.एल.यू.
- सी.डी.रॉम
- रैम
- जब कम्प्यूटर प्रयोक्ता किसी डॉक्यूमेंट को ……. कहते है, तो वे इसकी एपीयरेंस को बदल देते हैं।
- एडिट
- क्रिएट
- सेव
- फॉर्मेट
- ………ऐसी डिस्टिंक्ट आइटमें है, जिनका दिए गए सन्दर्भ में बहुत अर्थ नहीं होता है।
- फील्ड
- डाटा
- क्वेरी
- प्रॉपर्टी
- फाइलों को ……. में स्टोर करके आर्गेनाइज किया जाता है।
- आइकन्स
- फोल्डर्स
- इन्डेक्सेज
- लिस्ट्स
- डिस्क को खोलने के लिए माउस प्वॉइण्टर की डिसक आइकन पर रखा जाता है और फिर-
- बटन को दबाए हुए माउस को ड्रैग किया जाता है।
- माउस को डबल क्लिक किया जाता है।
- माउस को इधर-उधर घुमाया जाता है।
- माउस को घुमा कर क्लिक किया जाता है।
- एक कम्प्यूटर मैसेज है Do you really want to delete the selected file (s) प्रयोक्ता Yes के बटन पर क्लिक करता है, इसे क्या कहा जाता है?
- प्रोग्राम रिस्पॉन्स
- यूजर आउटपुट
- यूजर रिस्पॉन्स
- प्रोग्राम आउटपुट
- पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते है?
- कोल्ड बूटिंग
- वार्म बूटिंग
- शट डाउन
- लॉगिंग ऑफ
- टेप ड्राइब डाटा को ………. एक्सेस देता है।
- टाइमली
- स्पोरैडिक
- रैंडम
- सीक्वेशियल
- छोटा सिंगल साइट नेटवर्क निम्न में से किसे कहते हैं?
- LAN
- DSL
- RAM
- USB
- मेनफ्रेम या सुपर कम्प्यूटर को एक्सेस करने के लिए प्रयोक्ता प्राय:….. का प्रयोग करते है।
- कोल्ड बटिंग
- वार्म बूटिंग
- शट डाउन
- लॉगिन ऑफ
- कम्प्यूटर को शट डुन करने का सही तरीका कौन सा है?
- स्टार्ट पर क्लिक करें, फिर शट डाउन को सलेक्ट करें।
- स्टार्ट पर क्लिक करे, फिस रीस्टार्ट द कम्प्यूटर को सलेक्ट करें
- पॉवर को स्वच ऑफ करें।
- मॉनीटर और प्रिंटर को स्विच ऑफ करें।
- सॉफ्टवेयर टूल्स जो प्रोयक्ता को विशिष्ट प्रोयजनों के लिए कम्प्यूटर से इन्टरऐक्ट करने देते है, उन्हें………. कहते है।
- हार्डवेयर
- नेटवर्क्ड सॉफ्टवेयर
- शेयरवेयर
- एप्लीकेशन्स
- ……… अधिकृत प्रोयक्ताओं के बीच हार्ड-वेयर, सॉफ्टवेयर और डाटा शेयर करता है।
- नेटवर्क
- प्रोटोकॉल हाइपरलिकं
- ट्रासमीटर
- कम्प्यूटर प्रोग्राम
- कम्प्यूटर प्रोग्राम हाई लेबल प्रोग्रामिंग लैग्वेज में लिए जाते है, तथापि प्रोग्राम के मानव पठनीय पाठ को …… कहते है।
- कैश
- इंस्ट्रक्शन सेट
- सोर्स कौड
- वर्ड साइज
- वर्ड प्रोसेसिंग में तीसरे पैराग्राफ को पाँचवे पेराग्राफ के बाद ले जाने का इफिसिएन्ट तरीका …… है।
- कॉपी एण्ड पेस्ट
- कॉपी, कट एण्ड पेस्ट
- कट, कॉपी एण्ड पेस्ट
- क एण्ड पेस्ट
- निम्नलिखित में से कन्ट्रोल यूनिट का फंक्शन कौन सा नहीं है?
- रीड इंस्ट्रक्शन्स
- एक्जीक्यूट इंस्ट्रक्शन्स
- इन्टप्रैट इंस्ट्रक्शन्स
- डायरेक्ट ऑपरेशन्स
- इन्फॉर्मेशन के स्टोरेज और रिट्रीवल को ऑर्गेनाइज करने वाला सॉफ्टवेयर एक …… हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- डाटाबेस
- डाटाबेस प्रोग्राम
- डाटा वेयरहाउस
- किसी टास्क को एकंप्लिश करने के लिए स्टेप बाइ स्टेप प्रोसिजर्स के सेट को कहते है।
- एल्गोरिथ्म
- हार्डवेयर प्रोग्राम
- सॉफ्टवेयर बग
- फर्मवेयर प्रोग्राम
- RAM के बारे में निम्नलिखित में से क्या सतेय नही है
- रैम एक टैपरी स्टोरेज ऐएरिया है।
- रैम हार्ड डिस्क स्टोरेज ही होता है।
- रैम वोलेटाइल हैता है
- कम्प्यूटर बन्द करने पर रैम में स्टोर की गी जानकारी निकल जाती है।
- डिस्क की मेन डाइरेक्टरी को …….. डाइरेक्टरी कहते है।
- रुट
- सब
- फोल्डर
- नेटवर्क
- पेज पर एलमेंट्स के फिजिकल एरेंजमेंट को डॉक्यूमेन्ट के ……. के रुप में रिफर किया जाता है।
- फीचर्स
- फॉर्मेट
- पेजिनेशन
- ग्रिड
- = SUM (B1:B8)…………का एक उदाहरण है।
- फंक्शन
- फॉर्मूला
- सेल एड्रैस
- वैल्यू
- निम्नलिखित में से कौन सा स्टोरेज मीडिया केवल सिक्वेंशियल एक्सेस प्रोवाइड करत है?
- फ्लॉपी डिस्क
- मैग्नेटिक डिस्क
- मैग्नेटिक टेप
- ऑप्टिकल डिस्क
- कम्पाइलर्स और ट्रांसलेटर्स एक तरह के …….. होते हैं।
- रॉम
- रैम
- हार्ड डिस्क
- सॉफ्टवेयर
- सबसे कॉमन इनपुट डिवाइस में …….. शामित
- मॉनीटर और की –बोर्ड
- मॉनीटर और माउस
- माउस और की –बोर्ड
- प्रिंटर और माउस
- WWW का पूरा रुप मिम्नलिखित है
- World wide wonder
- World wide wizard
- World wide web
- Wide world web
- …….. प्रोसेसिंग का प्रयोग तब किया जाता है जब बडे मेल ऑर्डर वाली कम्पनी ऑर्डर एकत्र करती है और एक बड़े सेट में उन्हे प्रोसेस करती है।
- बैच
- ऑनलाइन
- रीयल टाइम
- ग्रुप
Answer for :- CCC Practice Paper With Answer in Hindi 2018
- (a)
- (c)
- (c)
- (d)
- (d)
- (c)
- (c)
- (b)
- (b)
- (a)
- (b)
- (d)
- (d)
- (b)
- (b)
- (c)
- (a)
- (a)
- (d)
- (b)
- (b)
- (c)
- (c)
- (a)
- (a)
- (b)
- (b)
- (c)
- (b)
- (d)
- (a)
- (a)
- (a)
- (d)
- (a)
- (c)
- (d)
- (d)
- (d)
- (a)
- (b)
- (b)
- (a)
- (b)
- (b)
- (c)
- (d)
- (c)
- (c)
- (a)