Maxen Computer Education

CCC Question Answer Practice Paper Set in Hindi

CCC Question Answer Practice Paper Set in Hindi : DOEACC NIELIT CCC Sample Model Question Answer Paper in HIndi

1. मैमोरी से डाटा रिट्रीव करने के लिए। प्रोसेसर के टाइम की गणना …. में की जाती है।

O(A) मेगाबिट्स

O(B) सेकंड

O(C) मिलीसेकंड

O(D) नैनोसेकंड

2. अनुदेशों का सेट जो कंप्यूटर को क्या करना है, यह बताता है उसे …. कहते हैं।

O(A) मेंटर

O(B) इन्स्ट्र क्टर

O(C) कंपाइलर

O(D) प्रोग्राम

3. लैपटॉप कंप्यूटर में बनी हुई पाइंटिंग डिवाइस कोई भी हो सकती है, सिवाय …..के।

O(A) माउस

O(B) ट्रैक बॉल

O(C) टच पैड

O(D) पाइंटिंग स्टिक

4. जब तक कंप्यूटर हस्तलेख को न पहचान ले, तब तक इनपुट डिवाइस को

O(A) सूचना को सेकेंडरी स्टोरेज में स्टोर करना होगा।

O(B) सूचना को ऑप्टीमाइज करना होगा।

O(C) सूचना को डिजिटाइज करना होगा।

O(D) सूचना को स्क्रीन पर दिखाना होगा।

5. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए

O(A) कट कमांड का प्रयोग करें।

O(B) अन-डू कमांड का प्रयोग करें।

O(C) डिलीट की प्रेस करें।

O(D) री-डू कमांड का प्रयोग करें।

6. इंटरनेट से क्या किया जा सकता है?

0(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजा जा सकता है।

O(B) वेब पेज देखे जा सकते हैं।

O(C) विश्व भर में सर्वर से कनेक्ट किया जा सकता है।

O(D) उपरोक्त सभी

7. इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को ….. कहते हैं।

O(A) ई-सेलिंग-एन-बाइंग

O(B) ई-ट्रेडिंग

O(C) ई-फाइनेंस

O(D) ई-कॉमर्स

8. निम्न में से किसका केवल सीक्वेंशियल एक्सेस हो सकता है?

O(A) डिस्क

O(B) टेप

O(C) CD-ROM

O(D) DVD-ROM

9. वह चीज जो आसानी से अनुदेश समझ 16 जाती है, उसे ….. कहते हैं।

0(A) इन्फॉर्मेशन

O(B) वर्ड प्रोसेसिंग

O(C) यूजर फ्रेंडली

O(D) आइकन

10. सेकेंडरी स्टोरेज

O(A) के लिए लगातार बिजली की जरूरत नहीं होती है।

O(B) मैग्नेटिक मीडिया का प्रयोग नहीं करती है।

O(C) में चार मुख्य प्रकार की डिवाइसें होती हैं।

O(D) में बाद में रिट्रीव करने के लिए इनफॉरमेशन स्टोर नहीं होती है।

11. ……. रिक्वेस्टेड डाटा पर सीधे ‘जम्प’ करने की डिवाइस की क्षमता है।

O(A) सिक्वेंशियल एक्सेस

O(B) रैंडम एक्सेस

O(C) क्विक एक्सेस

O(D) उपर्युक्त सभी

12. इंस्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं हम जो कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है?

O(A) मेन्टर

O(B) इंस्ट्रक्टर

O(C) कम्पाइलर

O(D) प्रोग्राम

13. बाइट 0 और …… के बीच किसी भी संख्या को निरूपित कर सकता है।

O(A)2 

O(B) 255

O(C) 2560

O(D) 1024

14. ….. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं।

O(A) परसिस्टेंट

O(B) ऑप्टिकल

O(C) मैग्नेटिक

O(D) फ्लैश

15. स्प्रेडशीट में सेल को निम्नानुसार परिभाषित किया जाता है।

O(A) रो और कॉलम का इंटरसेक्शन

O(B) टेबल और टुप्लेट का इंटरसेक्शन

O(C) फाइल और डाटाबेस का इंटरसेक्शन

O(D) फील्ड और रिकार्ड का इंटरसेक्शन झ

16. वेब पेजों को देखने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का नाम है

O(A) साइट 

O(B) होस्ट

O(C) लिंक

O(D) ब्राउजर

17. यह वैल्यूज का वह सेट है, जिसे आप मी एक्सेल में चार्ट करना चाहते है

O(A) ऑब्जेक्ट

O(B) नंबर

O(C) डाटा मार्ट

O(D) डाटा सीरीज

18. निम्नलिखित में से क्या एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण नहीं है?

O(A) डाटाबेस सॉफ्टवेयर

O(B) ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर

O(C) ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर

O(D) स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर

19. बाइनरी चॉइस में कितने विकल्प होते हैं?

O(A) कोई नहीं

O(B) एक

O(C) दो

O(D) तीन

20. =B1/B2 + B3 फार्मले में सही प्रेसिडेंस निम्न में से कौन-सा है?

O(A) भाग के बजाए अधिक प्रेसिडेंस जोड़ें।

O(B) दो ऑपरेटरों में समान प्रेसिडेंस, दाएं से बाएँ बढ़ें।

O(C) दो ऑपरेटरों के समान प्रेसिडेंस, बाएं से दाएं बढ़ें।

O(D) जोड़ने के बजाए अधिक प्रेसिडेंस विभक्त करें।

Leave a Comment