Maxen Computer Education

CCC Question Answer Practice Paper Set in Hindi

CCC Question Answer in Hindi

21. टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता

O(A) ब्लिकर

O(B) कर्सर

O(C) कॉजर

O(D) प्वाइंटर

22. जब इस पर चार्ट रखा जाए, तो यह काफी बड़ा होता है और उस पर कोई डाटा नहीं होता है

O(A) चार्ट शीट

O(B) एक्सक्लूसिव शीट

O(C) प्राइमरी शीट

O(D) रेफरेंस शीट

23. CD-RW पर आप

O(A) सूचना को रीड व राइट कर सकते

O(B) सूचना को केवल रीड कर सकते

O(C) सूचना को केवल राइट कर सकते

O(D) सूचना को रीड, राइट व रीराइट कर सकते हैं।

24. ‘कंट्रोल’ व ‘शिफ्ट’ किस प्रकार की कुंजियां हैं?

O(A) एडजेस्टमेंट

O(B) फंक्शन

O(C) मोडिफायर

O(D) अल्फान्यूमेरिक

25. =SUM (B1:B8) किसका उदाहरण है?

O(A) फंक्शन

O(B) सेल एड्रेस

O(C) फॉर्मूला

O(D) वैल्यू

26. आंशिक रूप से पूरी की गई वर्कबुक को क्या कहते हैं, जिसमें फॉर्मूले और फॉरमेटिंग तो होती है, डाटा नहीं? OA) प्रोटोटाइप 

O(B) टेम्पलेट

O(C) मॉडल

O(D) फंक्शन

27. स्लाइड लेआउट चुनने के लिए ….. का उपयोग कीजिए।

O(A) क्विक स्टाइल्स गैलरी

O(B) फार्मेट गैलरी

O(C) लेआउट गैलरी

O(D) लेआउट कलेक्शन

28. निम्नलिखित में से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा कौनसी नहीं हैं?

O(A) C .

O(B) C++

O(C) COBOL 

O(D) माइक्रोसॉफ्ट

29. …… तब होता है जब कंप्यूटर चालू किया जाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम का लोडिंग हो रहा होता है।

O(A) बूटिंग

O(B) फ्लैशिंग

O(C) ट्रैकिंग

O(D) टेपिंग

30. सबटोटल्स कमांड के साथ प्रयुक्त मोस्ट कॉमन सबटोटल ….. फंक्शन है, जिसे प्रत्येक बार कंट्रोल फील्ड के बदलने पर एक्सेल एक योग डिस्प्ले करता है।

O(A) ADD

O(B) SUM

O(C) TOTAL

O(D) LIST

31. अधिकांश वर्ल्ड वाइड वेब पेजों के कमांड .लैंग्वेज में होते हैं।

O(A) NIH

O(B) URL

O(C) HTML

O(D) IRC

32. निम्नलिखित में से कौन-सी सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन की एक आम विशेषता नहीं ते

O(A) मेनु

OB) विंडोज

O(C) हेल्प

O (D) सर्च

33. निम्नलिखित में से किसका सम्बन्ध कंप्यूटर से नहीं है?

O(A) बिट

O(B) बाइनरी

O(C) पेंसिल

O(D) माउस

34. अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी ई-मेल के निम्नलिखित दो भागों को अपने आप पूरा कर लेते हैं ….. O(A) फ्रॉम : एंड बॉडी :

O(B) फ्रॉम : एंड डेट :

O(C) फ्रॉम : एंड टू :

O(D) फ्रॉम : एंड सब्जेक्ट :

35. प्रयोक्ता जो एकंप्लिश करना चाहता है। उसे कंप्यूटर द्वारा एक्जिक्यूट किए जाने वाले इन्स्ट्रक्शंस में ट्रान्सलेट करने की प्रक्रिया को …. कहते हैं।

O(A) प्रोग्रामिंग

O(B) डिबगिंग

O(C) मोडेलिंग

O(D) सिस्टम टेस्टिंग

36. स्क्रीन पर डिस्प्लेड वर्कशीट के अंश को …… के माध्यम से देखा जा सकता है।

O(A) वर्कशीट विंडो

O(B) ऐक्टिव विंडो

O(C) टास्क बार

O(D) सेल |

37. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है?

O(A) फॉर्मूला

O(B) नाम

O(C) लेबल

O(D) एड्रेस

38. कंप्यूटर प्रोग्राम में एक एरर

O(A) क्रैश

O(B) पावर फेल्युअर

O(C) बग

OD) वायरस

39. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है?

O(A) BASIC

O(B) हाई लेवल लैंग्वेज

O(C) एसेंब्ली लैंग्वेज

O(D) मशीन लैंग्वेज

40. ई-मेल क्लाइंट को कनफिगर करते समय निम्न में से कौन से कार्य पूरे किए जा सकते हैं?

O(A) आपके ISP मेल सर्वर का IP एड्रेस उपलब्ध कराना

O(B) आपके ई-मेल खाते का नाम उपलब्ध कराना

O(C) यह विनिर्दिष्ट करना कि आपके कंप्यूटर में ई-मेल डाउनलोड करने के बाद होस्ट कंप्यूटर से डिलीट कर दी जाए

O(D) ये सभी

DOEACC CCC Practice Sets in Hindi

41. स्प्रेडशीट्स संबंधी पद निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?

O(A) फॉर्मूला

O(B) सेल

O(C) ब्राउजर

O(D) कैरेक्टर

42. ……. कमांडों का एक अतिरिक्त सेट है, जिसे मेन मेनू से आप द्वारा एक सिलेक्शन किए जाने के बाद कंप्यूटर डिस्प्ले करता है।

O(A) डायलॉग बॉक्स

O(B) सबमेनू

O(C) मेनू सिलेक्शन

O(D) उपर्युक्त सभी

43. जो अनुदेश आसानी से समझ में आ जाएं, उन्हें …… कहा जाता है।

O(A) यूजर फ्रेंडली

O(B) इनफॉरमेशन

O(C) वर्ड प्रोसेसिंग

O(D) आइकन

44……. लगभग एक बिलियन बाइट्स होते हैं। |

O(A) किलोबाइट

O(B) बिट

O(C) गीगाबाइट

O(D) मेगाबाइट

45. वर्ड में यूजर द्वारा सेलेक्टेड टेक्स्ट के सेंटरिंग के लिए शॉर्ककट की क्या है?

O(A) CTRL + A

O(B) CTRL + B

O(C) CTRL + C

O(D) CTRL + E

46. सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है? O(A) बिट

O(B) बाइट

O(C) मेगाबाइट

O(D) किलोबाइट

47. सॉफ्टवेयर के …… में कमांडो और ऑप्शनों की सूची होती है।

O(A) मेनू बार

O(B) टूल बार

O(C) टाइटल बार

O(D) फॉर्मूला बार

48. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है?

O(A) 1024

O(B) 128

O(C) 256

O(D) 512

49. कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर कौन-सा कन्टेन्ट खत्म हो जाता है?

O(A) स्टोरेज

O(B) इनपुट

O(C) आउटपुट

O(D) मैमोरी

50. कंप्यूटर का कोई कंपोनेन्ट जिसे आप देख और छू सकते हैं ।

O(A) सॉफ्टवेयर

O(B) पेरिफरल

O(C) हार्डवेयर

O(D) प्रोग्राम

51. लोग समझ सकें और प्रयोग कर सकें ऐसे फामेंट में प्रेजेन्टेड डाटा ….हो जाता है।

O(A) प्रोसेस्ड

O(B) ग्राफ

O(C) इन्फॉर्मेशन

O(D) प्रेजेन्टेशन

52. RAM को कंप्यूटर के प्रोसेसर का कहा जा सकता है।

O(A) फैक्टरी

O(B) ऑपरेटिंग रूम

O(C) वेटिंग रूम

O(D) प्लानिंग रूम

53. कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना ….. कहलाता है।

O(A) सॉफ्टवेयर

O(B) हार्डवेयर

O(C) पेरिफरल

O(D) CPU_

54. जिस डिस्क में फाइल्स स्टोर किए होते हैं, उस पर ….. एक नेम्ड लोकेशन होता है।

O(A) फोल्डर

O(B) फाइल होल्डर

O(C) वर्शन

O(D) पोड

55. वेबसाइट में होम’ पेज का क्या अर्थ है?

(A) सबसे अच्छा पेज

O(B) अंतिम पेज

O(C) प्रथम पेज

O(D) सबसे हाल का पेज

56. ……. कंप्यूटर को बताती है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए?

O(A) यूटिलिटी

O(B) नेटवर्क

O(C) एप्लिकेशन प्रोग्राम

O(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

57. ….. वह बॉक्स है, जिसमें कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्वपूर्ण पार्ट होते हैं।

O(A) सॉफ्टवेयर

O(B) हार्डवेयर

O(C) इनपुट डिवाइस

O(D) सिस्टम यूनिट

58. आपके ई-मेल खाते को होस्ट करने वाले कंप्यूटर को ….. कहते हैं।

O(A) होस्ट

O(B) ई-मेल क्लाइंट

O(C) ई-मेल सर्वर

O(D) लिस्टसर्व

59. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट’ हो सके? देख

O(A) कम्पाइलर

O(B) लोडर

O(C) ऑपरेटिंग सिस्टम

O(D) एसेम्बलर

60. सूचना ने नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है

O(A) इनपुट

O(B) कंप्यूटर

O(C) सॉफ्टवेयर

O(D) हार्डवेयर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *