CCC Sample Model Sets in Hindi
61. स्कैनर ….. स्कैन करता है।
O(A) पिक्चर
O(B) टेक्स्ट
O(C) पिक्चर और टेक्स्ट दोनों
O(D) न तो पिक्चर और न ही टेक्स्ट
62. डेस्कटॉप पर तारीख और समय …. पर होते हैं।
O(A) टास्क बार
O(B) माइ कंप्यूटर
O(C) रिसाइकल बिन
O(D) केवल (B) और (C)
63. कौन-सा डिवाइस आपके कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से टेलीफोन पर बात करने
और इंटरनेट एक्सेस करने देता है?
O(A) RAM’
O(B) CD-ROM ड्राइव
O(C) मॉडेम
O(D) हार्ड ड्राइव
64. पेज प्रिव्यू मोड में
O(A) आप अपने डाक्युमेंट के सभी पेज देख सकते हैं।
O(B) आप केवल उसी पेज को देख सकते हैं जिस पर आप उस समय काम कर रहे हैं।
O(C) आप केवल वही पेज देख सकते हैं जिसमें ग्राफिक्स न हों।
O(D) आप केवल अपने डाक्युमेंट का टाइटल पेज देख सकते हैं।
65. किसी डाक्युमेन्ट में से एक गलत कैरेक्टर डिलीट करने हेतु इनसर्शन पाइंट से दाये। इरेज करने के लिए .
O(A) लेफ्ट माउस की प्रेस कीजिए।
O(B) राइट माउस की डबल क्लिक कीजिए।
OC) बैक स्पेस की प्रेस कीजिए।
O(D) डिलीट की प्रेस कीजिए।
66. फर्मवेयर से हमारा तात्पर्य है
O(A) कंप्यूटर सिस्टम में प्रयुक्त भौतिक उपकरण
O(B) अनुदेशों का वह सेट जिसके कंप्यटर एक या अधिक कार्य करता है
O(C) कंप्यूटिंग प्रक्रिया में शामिल लोग
O(D) प्रोग्रामों का सेट जो निर्माण के समय कंप्यूटर की रीड ओनली मैमोरी में पी-इन्स्टाल किया जाता है 67. वह कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम के डिवाइस में स्वत: पूर्ण है और ROMA रहता है?
O(A) बैच ऑपरेटिंग सिस्टम
O(B) रीयल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम
O(C) एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम
O(D) मल्टी प्रोसेसर ऑपरेटिंग सिस्टम
68. कट या कॉपीड टेक्स्ट और ग्राफिक्स नामक एरिया में स्टोर किए जाते हैं।
O(A) पेस्टबोर्ड
O(B) कॉपी बोर्ड
OC) क्लिप बोर्ड
O(D) कटिंग बोर्ड
69. अन्य लोगों को वर्कशीट को प्रोटेक्टेड से अनप्रोटेक्टेड में परिवर्तन करने से रोकने के लिए आपको …… क्रिएट करना चाहिए।
O(A) एक्सेस कोड
O(B) पासवर्ड
O(C) की
O(D) सिंक्रेट मार्क
70. यदि आप एक शब्द टाइप करते हैं, जो वर्ड डिक्शनरी में नहीं है, तो उस शब्द के _नीचे एक ….वेवी अंडरलाइन दिखती है।
O(A) लाल-
O(B) हरी
O(C). नीली
(D) काली
71. निम्न में से किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर किसी कंपनी का स्वामित्व या लाइसेंस नहीं है?
O(A) यूनिक्स
OB) लाइनेक्स
O(C) विंडोज
O(D) मैक
72. इन्फॉर्मेशन और कमांड कैप्चर करने के लिए किस इक्विपमेंट का प्रयोग किया जाता है?
O(A) आउटपुट डिवाइस
O(B) इनपुट डिवाइस
O(C) स्टोरेज डिवाइस
OD) टेलीकम्युनिकेशन्स डिवाइस
73. आन्तरिक रूप से निम्नलिखित में से एक सिस्टम के उपयोग से आधुनिक कंप्यूटर कैरेक्टरों और नम्बरों का निरूपण करते हैं
O(A) बाइनरी
O(B) ओक्टल
O(C) हेक्सा
OD) सेप्टा
74.कोई कंप्यूटर एनॉलॉग डाटा को पहचाने और समझे इसके लिए पहले इसे
O(A) इंटरप्रिटेशन के लिए मेनफ्रेम के पास भेजना होगा।
O(B) डिजिटाइज किया जाना होगा।
O(C) डीकोड किया जाना होगा।
O(D) वाइरसों के लिए विश्लेषित किया जाना होगा।
75. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य है डाटा को …. में बदलना।
O(A) वेब साइट
O(B) इन्फॉरमेशन
O(C) प्रोग्राम
O(D) ऑब्जेक्ट
76. कंप्यूटिंग पावर की दी गई मात्रा की लागत कंप्यूटर प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ नाटकीय ढंग से
O(A) उतनी ही रही है।
OB) घट गई है।
O(C) बढ़ गई है।
O(D) कम-ज्यादा हुई है।
77. आपके कंप्यूटर का एवरीथिंग कंपोनेन्ट या तो ….. होता है।
O(A) सॉफ्टवेयर होता है या CPU/RAM
O(B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर होता है या सिस्टम सॉफ्टवेयर
O(C) इनपुट डिवाइस होता है या आउटपुट डिवाइस
OD) हार्डवेयर होता है या सॉफ्टवेयर
78. इनफार्मेशन इनपुट करने के लिए आप माउस जैसे ….. का यूज करते हैं।
O(A) आउटपुट डिवाइस
O(B) इनपुट डिवाइस
O(C) स्टोरेज डिवाइस
O(D) प्रोसेसिंग डिवाइस
79. ….. एक प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर के प्रयोग को आसान बना देता है।
O(A) युटिलिटी
O(B) एप्लिकेशन
O(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
O(D) नेटवर्क
80. RAM वोलाटाइल मैमोरी है, क्योंकि
O(A) इसे रीड और राइट दोनों के लिए यूज किया जा सकता है।
O(B) इसमें किसी भी लोकेशन को सीधे एक्सेस किया जा सकता है।
O(C) डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है।
O(D) इसे सतत पावर सप्लाई की। जरूरत नहीं होती है।