Maxen Computer Education

CCC Question Answer Practice Paper Set in Hindi

CCC Question Answer Practice Sets in Hindi

81. एरर को …… भी कहते हैं।

O(A) बग

O(B) डिबग

O(C) कर्सर

O(D) आइकन 89

82. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे ….. कहते हैं।

O(A) डबल प्रोसेसिंग |

O(B) सीक्वेंशियल प्रोसेसिंग

O(C) क्लस्ट्रिग

O(D) पैरेलल प्रोसेसिंग

83. प्रिंटर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को …… माना जाता है।

O(A) डाटा

O(B) सॉफ्टवेयर

O(C) हार्डवेयर

O(D) इनफारमेशन

84. यदि आप फ्लापी की फाइलों को डिलीट 9 करने की कोशिश करें. तो क्या होता है?

O(A) फाइलें रीसाइकिल बिन में चली जाती हैं।

O(B) फ्लापी की फाइलें डिलीट नहीं की जा सकती है।

O(C) फाइलें डिलीट हो जाती हैं और फिर रीसाइकिल बिन से रीस्टोर भी की जा सकती हैं।

O(D) फाइलें डिलीट हो जाती हैं और फिर से रीस्टोर नहीं की जा सकती

85. गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबंधित करता है ।

O(A) पासवर्ड

O(B) पासपोर्ट

O(C) एन्ट्री-कोड

O(D) एक्सेस कोड

86. पूरे डाक्युमेंट को सेलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?

O(A) CTRL + A

O(B) ALT + F5

O(C) SHIFT + A

O(D) नहीं किया जा सकता है

87. डाटा माइनिंग का क्या अर्थ है?

O(A) जो अर्थ डाटाबेस का है।

O(B) जो अर्थ डाटा वेयरहाउस का है।

O(C) बाजार सर्वेक्षण

O(D) ग्राहकों के डाटा का विश्लेषण

88. कैप्स लॉक की को टॉगल की क्यों कहते हैं?

O(A) क्योंकि हर बार प्रेस करने पर इसका फंक्शन आगे पीछे जाता है।

O(B) क्योंकि इसका प्रयोग नंबर एंटर करने के लिए नहीं किया जा सकता

O(C) क्योंकि इसका प्रयोग डिलीट करने के लिए नहीं किया जा सकता है।

O(D) क्योंकि इसका प्रयोग इनसर्ट करने के लिए नहीं किया जा सकता है।

89. हर एक डिस्क के लिए ….. डाइरेक्टरी अनिवार्य है।

O(A) रूट

O(B) बेस

O(C) सब

O(D) केस

90. जब आप वर्ड आरंभ करते हैं, तो दिखने वाला नया डाक्युमेंट ….. पर आधारित होता है।

O(A) नए डाक्युमेंट टेंपलेट

O(B) ब्लैंक डाक्युमेंट टेंपलेट

O(C) जनरल टेंपलेट

O(D) लैटर टेंपलेट

91. मेनू पर प्रत्येक ….. एक विशिष्ट कार्य करता है।

O(A) क्लाइंट

O(B) सर्वर

O(C) नोड

O(D) कमांड

92. निम्न में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?

O(A) स्कैनर

O(B) प्रिंटर

O(C) मॉनीटर

O(D) इन्टरप्रेटर

93. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वेब ब्राउजर है?

O(A) पेंट

O(B) पावर पाइंट

O(C) फायर फॉक्स

O(D) वर्ड।

94. PC पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए ….. नामक की दबानी पड़ती है। O(A) बैक स्पेस

O(B) शिफ्ट

O(C) कंट्रोल

O(D) स्पेसबार

95. कोई चीज जिसने आसानी से इंस्ट्रक्शन्स समझ लिए हैं, उसे ….. कहते हैं।

O(A) यूजर फ्रेंडली

O(B) इनफॉर्मेशन

O(C) वर्ड प्रोसेसिंग

O(D) आइकन

96. डाटा फाइल्स के बैकअप से निम्नलिखित के बचाव में सहायता मिलती है

O(A) गोपनीयता के खत्म होने से

O(B) डाटा के डुप्लीकेशन से

O(C) वायरस इन्फेक्शन से

O(D) डाटा के लॉस होने से

97. कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी ….. कहते हैं।

O(A) पेरिफरल यूजर्स

O(B) प्रोग्रामर्स

O(C) लाइब्रेरियनस

O(D) एन्ड यूजर्स

98. ….. एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित कंप्यूटिंग डिवाइस है।

OA) पर्सनल कंप्यूटर

O(B) मेनफ्रेम

O(C) वर्कस्टेशन

O(D) सर्वर

99. ऑपरेटिंग सिस्टम और युटिलिटी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर के उस वर्ग के हैं, जिन्हें … कहा जाता है।

O(A) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

O(B) सीक्वेंशियल सॉफ्टवेयर

O(C) सॉफ्टवेयर स्वीट्स

O(D) सिस्टम सॉफ्टवेयर

100…… बार-बार प्रयुक्त कमांडों को ईडी एक्सेस उपलब्ध कराता है।

O(A) कमांड टूलबार

O(B) क्विक एक्सेस टूलबार

O(C) स्टैंडर्ड टूलबार

O(D) शॉर्टकट टूलबार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *