उत्तरमाला
1. D 2. D 3. A 4. C 5. B 6. D 7. D 8. B 9. C 10. A 11. B 12. D 13. B 14. C 15. D 16. D 17. D 18. C 19. C 20. D 21. B 22. C 23. D 24. C 25. C 26. B 27. C 28. D 29. A 30. B 31. C 32. B 33. C 34. B` 35. A 36. A 37. A 38. A 39. D 40. D 41. C 42. C 43. A 44. C 45. D 46. A 47. A 48. A 49. D 50. C 51. A 52. C 53. A 54. A 55. C 56. D 57. D 58. C 59. B 60. B 61. C 62. A 63. C 64. A 65. D 66. D 67. C 68. C 69. B 70. A 71. B 72. B 73. A 74. B 75. B 76. B 77. D 78. B 79. B 80. C 81. A 82. D 83. C 84. D 85. A 86. A 87. D 88. A 89. A 90. B 91. D 92. D 93. C 94. D 95. A 96. D 97. D 98. A 99. D 100. B
More CCC Question Answer in Hindi
संकेत/व्याख्या
1. (D) मैमोरी से डाटा रिट्रीव करने के लिए प्रोसेसर के टाइम की गणना वर्तमान में नैनो सेकंड में की जाती है।
2. (D) अनुदेशों के सेट के माध्यम से कंप्यूटर को यह बताया जाता है कि उसे कौन-सा कार्य करना है। अनुदेशों के इन सेटों को प्रोग्राम कहा जाता है।
3. (A) ट्रैक बॉल, टच पैड और पाइंटिंग स्टिक लैपटाप-कंप्यूटर में बनी हुई पाइंटिंग डिवाइसें हैं, जबकि माउस लैपटाप में नहीं होता है। तथापि इसे अलग से जोड़ा जा सकता है।
4. (C) कंप्यूटर द्वारा किसी सूचना की पहचान के लिए इनपुट डिवाइस द्वारा उसे डिजिटल स्वरूप में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
5. (B) एमएस वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए अन-डू (undo) कमांड का प्रयोग करते हैं, जबकि अन-डू किए गए। कमांड को वापस पुनर्थिति में लाने में लिए। री-डू कमांड का प्रयोग करते हैं। 6. (D) इंटरनेट वह संजाल है, जो विश्व भर में कंप्यूटरों को एक-दूसरे से जोड़ता है। इंटरनेट के द्वारा विश्व भर में सर्वरों से कनेक्ट किया जा सकता है, किसी दूसरे यूजर को इलेक्ट्रॉनिक मेल भेजा जा सकता है तथा किसी वेबसाइट पर जाकर संबंधित वेब पेज देखे जा सकते हैं।
7. (D) इंटरनेट पर वस्तुओं के व्यापार की प्रक्रिया को ‘ई-कॉमर्स’ की संज्ञा से अभिहित किया जाता है। ई-कॉमर्स के तहत ऑनलाइन वस्तुओं का क्रय-विक्रय किया जाता है।
8. (B) डिस्क, CD-ROM और DVD-ROM का सीक्वेंशियल एक्सेस के साथ-साथ रैंडम एक्सेस भी हो सकता है, परंतु मैग्नेटिक टेप का केवल सीक्वेंशियल एक्सेस हो सकता है। सीक्वेंशियल एक्सेस डिवाइसों के डाटा को क्रमबद्ध रूप में ही पढ़ा जा सकता है। इन्हें सामान्यत: सेकेंडरी स्टोरेज के लिए प्रयोग करते हैं।
9. (C) कंप्यूटर प्रणाली में आसानी से यूजर के अनुदेश समझकर क्रियान्वित होने वाली प्रक्रिया यूजर फ्रेंडली कहलाती है।
10. (A) सेकेंडरी स्टोरेज जिसे एक्सटर्नल मैमोरी या आक्जिलरी स्टोरेज भी कहते हैं, प्राइमरी स्टोरेज से इस अर्थ में भिन्न होती है कि CPU द्वारा इसे सीधे एक्सेस नहीं किया जा सकता बल्कि यह कंप्यूटर के इनपुट/आउटपुट चैनल के माध्यम से एक्सेस की जाती है। इसे लगातार बिजली की आवश्यकता नहीं होती है। तथा डिवाइस को बिजली न मिलने पर भी इसका डाटा बना रहता है।
11. (B) कंप्यूटर में प्रोसेसिंग के दौरान रिक्वेस्टेड डाटा पर सीधे ‘जम्प’ कर उस तक पहुंचने (एक्सेस करने) की डिवाइस की क्षमता रैंडम एक्सेस कहलाती है। यह सिक्वेंशियल एक्सेस (जिसमें क्रम से डाटा
तक पहुंचा जाता है) के विपरीत होती है।
12. (D) कंप्यूटर को कार्य के लिए निर्देशित करने वाला इंस्ट्रक्शनों का समूह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है। 13. (B) बाइट कंप्यूटिंग और टेलीकम्युनिकेशन में डिजिटल सूचना को निरूपित करने वाली इकाई है जो सामान्यत: आठ बिटों से बनी होती है। पावर ऑफ टू (2″) के तहत एक बाइट 0 और 255 के बीच किसी भी संख्या को निरूपित कर सकता है।
14. (C) कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाली सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइस हार्ड डिस्क है, जो मैग्नेटिक स्टोरेज माध्यम होती है। हाल के वर्षों में फ्लैश स्टोरेज डिवाइसें भी काफी प्रयुक्त होने लगी है तथापि यदि कंप्यूटर के साथ-साथ सभी लॉजिक युक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों (यथा-गेम कंसोल, डिजिटल ऑडियो उपकरण, प्रमुख होम एप्लायंसेस आदि) संदर्भ में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाली स्टोरेज डिवाइस फ्लैश मैमोरी है। साथ ही यदि सर्वाधिक पृथकत: विक्रय वाली स्टोरेज डिवाइसों का प्रश्न हो तो अभीष्ट उत्तर ऑप्टिकल डिवाइसें (यथा-आडियो- वीडियो सीडी/डीवीडी, ब्लू रे डिस्क आदि) होगा।
15. (D) एक्सेल स्प्रेडशीट में सेल वह बॉक्स होता है, जिसमें डाटा इंटर किया जाता है। इसे रो और कॉलम में इंटरसेक्शन के रूप में परिभाषित किया जाता है।
16. (D) इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को सर्च करने और वेब पेजों को देखने हेतु प्रयुक्त सॉफ्टवेयर प्रोग्राम ब्राउजर कहलाते हैं। गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोजिला आदि प्रमुख वेब ब्राउजर हैं।
17. (D) एक्सेल में चार्ट करने हेतु वैल्यूज का सेट डाटा सीरीज (Data Series) कहलाता है।
18. (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर विशेष कार्य करने के लिए बनाए जाते हैं, जैसे टाइपिंग के लिए MS-word इत्यादि, जबकि ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर, हार्डवेयर तथा प्रयोगकर्ता के बीच इंटरफेस का कार्य करता है।
19. (C) बाइनरी चॉइस में दो विकल्प होते हैं। यह द्विआधारी होता है, इसी कारण इसे बाइनरी कहा जाता है। कंप्यूटर में मैमोरी की मात्रा और कंप्यूटर के प्रोसेसर की स्पीड पर इसकी निर्भरता नहीं होती है।
20. (D) एमएस एक्सेल फॉर्मूले में पहले ब्रैकेट भीतर के कैलकुलेशन करते हैं, फिर इनडाइसेस हटाते हैं, जिसके बाद पहले गणा/भाग (जो भी बायीं ओर पहले हो) और तत्पश्चात् जोड़/घटाना (जो भी बायीं ओर पहले हो) करते हैं।
21. (B) कंप्यूटर मॉनीटर पर दिखने वाले डाक्युमेंट के टेक्स्ट में यूजर की पोजीशन कर्सर द्वारा दिखाई जाती है।
22. (C) प्राइमरी शीट पर चार्ट रखा जाने पर यह काफी बड़ा होता है तथा उस पर कोई डाटा नहीं होता है। 23. (D, CD-RW पर किसी सूचना को रीड राइट और रीराइट किया जा सकता है। यह रीराइटेबल ऑप्टिकल डिस्क होती है।
24.(C) कंट्रोल’ एवं ‘शिफ्ट’ मोडिफायर कंजियां हैं, जो किसी अन्य कुंजी के साथ कॉम्बिनेशन में दबाने पर उस कुंजी के सामान्य एक्शन को परिवर्तित (Modify) करती हैं।
25. (C) प्रश्न में प्रयुक्त पद एमएस एक्सेल के संदर्भ में फार्मूला का उदाहरण है।
26. (B) वर्कबुक एमएस एक्सेल की स्प्रेडशीट फाइल होती है। ऐसी स्प्रेडशीट फाइल जिसमें फॉर्मूले और फॉरमेटिंग तो होती है, डाटा नहीं, टेम्पलेट वर्कबुक कहलाती है।
27. (C) पावर पाइंट प्रेजेंटेशन हेतु उचित स्लाइड लेआउट, लेआउट गैलरी (जहाँ कई लेआउट प्रदर्शित होते हैं) में जाकर चुनी जाती है।
28. (D) C, C++ और COBOL कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाएं हैं, जबकि माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर प्रचालन हेतु सॉफ्टवेयर बनाने वाली प्रमुख कंपनी है।
29. (A) कंप्यूटर चालू करने पर ऑपरेटिंग सिस्टम लोड होने को बूटिंग कहते हैं।
30. (B) एक्सेल स्प्रेडशीट में सबटोटल्स कमांड के साथ प्रयुक्त होने वाला सर्वाधिक कॉमन सबटोटल फंक्शन SUM है, जिसे प्रत्येक बार कंट्रोल फील्ड के बदलने पर एक्सेल एक योग डिस्प्ले करता है।
31. (C) इंटरनेट पर अधिकांश वर्ल्ड वाइड वेब पेजों के कमांड HTML लैंग्वेज (Hyper Text Markup Language) में होते हैं।
32. (B) किसी सॉफ्टवेयर ऐप्लिकेशन में सामान्यत: मेन, हेल्प और सर्च के ऑप्शन होते हैं, जबकि विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर है।
33. (C) बिट और बाइनरी सिस्टम कंप्यूटर के डिजिटल डाटा को रिप्रेजेंट करते हैं, जबकि माउस और मॉनीटर स्क्रीन कंप्यूटर के नहीं है।
34. (B) अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी ई-मेल के फ्रॉम: एंड डेटः भाग को स्वत: ही पूरा कर लेते हैं।
35. (A) प्रयोक्ता जो एकंप्लिश करना चाहता है उसे कंप्यूटर द्वारा एक्जिक्यूट किए जाने वाले इन्स्ट्रक्शंस में ट्रांसलेट करने की प्रक्रिया प्रोग्रामिंग कहलाती है। इसके माध्यम से यूजर डाटा को अपेक्षित रूप में परिवर्तित कर सकता है।
36. (A) एमएस एक्सेल में स्क्रीन पर डिस्प्लेड वर्कशीट के अंश को वर्कशीट विंडो के माध्यम से देखा जा सकता है।
37. (B) एमएस एक्सेल में सेल और रेंज की पहचान उनके नाम (Name) द्वारा होती है, जो नेम बॉक्स में प्रदर्शित होता है।
38. (C) किसी कंप्यूटर प्रोग्राम में बग, एरर आने को व्यक्त करता है।
39. (D) दिए गए विकल्पों में मशीन लैंग्वेज वह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसे ट्रांसलेटर की आवश्यकता नहीं होती है।
40. (D) ई-मेल क्लाइंट को कनफिगर करते। समय विकल्प (A), (B) और (C) में प्रयुक्त कार्य पूरे किए जा सकते हैं।
41. (C) एमएस एक्सेल में फॉर्मूला, सेल और कैरेक्टर पद तो स्प्रेडशीट्स से संबंधित होते हैं परंतु ब्राउजर इससे संबंधित नहीं है। ब्राउजर इंटरनेट पर किसी सर्च के लिए प्रयोग किए जाते हैं। इंटरनेट एक्सप्लोरर,
गूगल क्रोम आदि ब्राउजर के उदाहरण हैं।
42. (C) मेन मेनू से एक सिलेक्शन किए जाने के पश्चात् कंप्यूटर डायलॉग बॉक्स के रूप में कमांडों का एक अतिरिक्त सेट डिस्प्ले करता है, जिसके माध्यम से वांछित प्रक्रम तक पहुंचा जा सकता है।
43. (A) अनुदेश (instructions) कई प्रकार के होते हैं। कुछ अनुदेश समझने में कठिन होते हैं तथा कुछ अनुदेश बड़ी आसानी से समझ में आ जाते हैं। इन आसानी से समझ में आ जाने वाले निर्देशों को यूजर फ्रेंडली कहा जाता है।
44. (C) एक गीगाबाइट GB में लगभग एक बिलियन बाइट्स होते हैं। एक GB में 1024 : MB (मेगाबाइट), एक MB में 1024 किलोबाइट (KB) तथा एक KB में 1024 बाइट होते हैं। अत: 1GB में वास्तविक बाइटों
की संख्या तो 1 बिलियन से अधिक होगी।
45. (D) बेसिक कार्यों को तेजी से सम्पन्न करने में शॉर्टकट्स-की बहुत सहायक होती हैं। यूजर द्वारा एमएस वर्ड में सेलेक्टेड टेक्स्ट के सेंटरिंग के लिए CTRL + El शॉर्टकट-की का प्रयोग किया जाता है।
46. (A) सूचना की इकाइयाँ बढ़ते हुए क्रम में निम्न प्रकार हैं। बिट → बाइट → किलोबाइट- मेगाबाइट गीगाबाइट – टेटाबाइट → पेंटाबाइट। इस प्रकार सूचना की सबसे छोटी इकाई, जिसे कंप्यूटर समझ
और प्रोसेस कर सकता है, ‘बिट’ है। इसका संभव मान 0 या 1 होता है।
47. (A) सॉफ्टवेयर के मेनू बार (Menu Bar) के अंतर्गत कमांडो और ऑप्शनों की सूची प्रदर्शित की जाती है।
48. (A) 1024 किलोबाइट्स का एक मेगाबाइट (MB) तथा 1024 मेगाबाइट्स का एक गीगाबाइट (GB) होता है।
49. (D) कंप्यूटर टर्न ऑफ करने पर रैम (RAM) द्वारा धारित मैमोरी कन्टेन्ट समाप्त हो जाता है।
50. (C) हार्डवेयर कंप्यूटर का मूर्त भौतिक भाग होता है। अतः हार्डवेयर वाले हिस्से को देखा और छुआ जा सकता है, किन्तु सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, स्टोरेज आदि को देखा तो जा सकता है, किन्तु उसमें संग्रहीत कंपोनेन्ट को देखा एवं छुआ नहीं जा सकता है।
51. (A) लोग समझ सकें और प्रयोग कर सकें ऐसे फार्मेट में प्रेजेन्टेड डाटा प्रोसेस्ड हो जाता है।
52. (C) RAM (Random Access Memory) कंप्यूटर डाटा स्टोरेज का एक रूप है। यदि प्रोसेसर कंप्यूटर प्रक्रम को संसाधित करने वाला डॉक्टर माना जाए तो RAM को इसका बिग वेटिंग रूप माना जा सकता है।
53. (A) कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किए जाने वाले डाटा या सूचना को सॉफ्टवेयर कहते हैं। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही कंप्यूटर द्वारा विभिन्न प्रक्रियाओं को संचालित किया जाता है।
54. (A) कंप्यूटर पर फाइल्स को नेम्ड फोल्डरों में स्टोर किया जाता है जो कि फाइल्स की लोकेशन को बताता है।
55. (C) वेबसाइटों (Websites) के प्रथम पेज को होम पेज कहा जाता है। इसी प्रथम पेज के माध्यम से वेबसाइट के अंदर के पृष्ठों र तक पहुँचा जा सकता है।
56. (D) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) संचालन तंत्र के माध्यम से यह निश्चित किया जाता है कि किसी कंप्यूटर के उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए।
57. (D) सिस्टम यूनिट वह बॉक्स है, जिसमें कंप्यूटर सिस्टम के सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण पार्ट होते हैं। इसमें कंप्यूटर को प्रचालित करने संबंधी सभी महत्त्वपूर्ण हार्डवेयर यथा-मदरबोर्ड, CPU, RAM इत्यादि आते हैं। 58. (C) ई-मेल एकाउंट को होस्ट करने वाला कंप्यूटर ई-मेल सर्वर कहलाता है। ने
59. (B) कंप्यूटर को ‘बूट’ करने के लिए उसमें हैं। बूट लोडर सॉफ्टवेयर होना आवश्यक है। स्ट
60. (B) कंप्यूटर सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा स्वीकार करने के साथ-साथ डाटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है।
61. (C) स्कैनर द्वारा किसी डॉक्युमेंट की हार्ड मझ कॉपी (पेपर कॉपी) पर प्रिंटेड टेक्स्ट, ग्राफिक्स एवं पिक्चर को स्कैन किया जा सकता है, जिसे आगे कंप्यूटर स्क्रीन पर देखा और सेव किया जा सकता है। 62. (A) डेस्कटॉप पर तारीख और समय नीचे टास्ट बार पर दाहिनी ओर डिस्प्ले होते हैं।
63. (C) मॉडेम एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से टेलीफोन के माध्यम से संचार करने और इंटरनेट एक्सेस करने देता है। यह एनालॉग डाटा को डिजिटल में तथा पुनः डिजिटल डाटा को एनालॉग डाटा में परिवर्तित करता है, जिससे सूचना को वायर के माध्यम से एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक संप्रेषित
करना और पुन: पढ़ा जाना संभव होता है।
64. (A) पेज प्रिव्यू मोड में डाक्यूमेंट के सभी पेज देखे जा सकते हैं।
65. (D) किसी डाक्युमेंट में से एक गलत कैरेक्टर डिलीट करने हेतु इनसर्शन पाइंट से दांये इरेज करने के लिए डिलीट की प्रेस करते हैं और बांये इरेज करने के लिए बैक स्पेस की प्रेस करते हैं।
66. (D) फर्मवेयर प्रोग्रामों का सेट होते हैं, जो निर्माण के समय कंप्यूटर की रीड ओनली मैमोरी में प्री-इन्स्टाल किए जाते हैं।
67. (C) एम्बेडिड ऑपरेटिंग सिस्टम डिवाइस में स्वत: पूर्ण है और ROM (Read Only Memory) में रहता है।
68. (C) कंप्यूटर पर किसी डॉक्युमेंट के कट या कॉपी किए हुए टेक्स्ट और ग्राफिक्स क्लिप बोर्ड नामक एरिया में स्टोर किए जाते हैं, जहाँ से इन्हें एक्सेस या डिलीट किया जा सकता है।
69. (B) एक्सेल वर्कशीट को अन्य लोगों द्वारा प्रोटेक्टेड से अनप्रोटेक्टेड में परिवर्तन करना रोकने के लिए या पासवर्ड क्रिएट किया जाना चाहिए।
70. (A) एमएस वर्ड डाक्युमेंट पर टाइप किया। जाने वाला शब्द यदि वर्ड डिक्शनरी में नहीं है (यथा-किसी व्यक्ति,स्थान आदि का नाम) अथवा यदि उसकी स्पेलिंग गलत है, तो उस शब्द के नीचे एक लाल वेवी
अंडरलाइन दिखती है।
71. (B) प्रश्नगत विकल्पों में लाइनेक्स (Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम ही फ्री और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है। 72. (B) कंप्यूटर प्रणाली में इन्फॉर्मेशन और कमांड को कैप्चर करने के लिए इनपुट डिवाइसों (यथा-माउस, कीबोर्ड) का प्रयोग किया जाता है।
73. (A) आधुनिक कंप्यूटर कैरेक्टरों और नंबरों का निरूपण बाइनरी (द्विअंकीय-0 और 1) सिस्टम द्वारा डिजिटल रूप में किया जाता है।
74. (B) कंप्यूटर केवल डिजिटल डाटा को पहचान और समझ सकता है। अत: कोई। कंप्यूटर एनॉलॉग डाटा को पहचाने और समझे इसके लिए पहले उसे डिजिटाइज करना आवश्यक होगा।
75. (B) सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना या इन्फॉरमेशन के रूप में संसाधित करना है। इसमें विभिन्न प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शंस शामिल रहते हैं, जिनके माध्यम से डाटा को इन्फॉरमेशन में परिवर्तित किया जाता है।
76. (B) कंप्यूटिंग पावर की दी गई मात्रा की। लागत कंप्यूटर प्रौद्योगिक में प्रगति के साथ नाटकीय ढंग से घटती गई है।
77. (D) किसी कंप्यूटर के एवरीथिंग कंपोनेन्ट में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों शामिल होते हैं। हार्डवेयर मशीनी यंत्र/उपकरण होते हैं, जिनमें इनपुट और आउटपुट डिवाइसें होती हैं, जबकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में डाटा और ग्राफिक्स को संसाधित करने हेतु आवश्यक प्रोग्राम्स होते हैं।
78. (B) माउस एवं कीबोर्ड इनपुट डिवाइस हैं जिन्हें इनफॉर्मेशन इनपुट करने के लिए। प्रयुक्त किया जाता है।
79. (B) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर विशेष प्रकार के कंप्यूटर प्रोग्राम होते हैं, जो विशिष्ट कार्यों को परफॉर्म करने में सहायता हेतु | बनाए जाते हैं। इन प्रोग्रामों के माध्यम से कंप्यूटर के प्रयोग को कंप्यूटर प्रयोक्ताओं के लिए आसान बनाया जाता है।
80. (C) वोलाटाइल मैमोरी को डाटा को बचाए रखने के लिए लगातार पावर सप्लाई की जरूरत होती है। पावर सप्लाई बाधित होने पर इस पर संग्रहीत डाटा समाप्त हो जाता है। RAM (Random Access Memory) भी एक वोलाटाइल मैमोरी है। इसे अस्थायी मैमोरी भी कहते हैं।
81. (A) कंप्यूटर में आ गई कमी या वायरस को बग कहा जाता है। इसे एरर भी कहते हैं। इसके द्वारा कंप्यूटर प्रोग्राम करप्ट हो जाता है।
82. (D) जब एक ही कंप्यूटर में दो या अधिक प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है तो इसे मल्टीप्रोसेसिंग कहते हैं। इसे पैरेलल प्रोसेसिंग भी कहा जाता है। विशिष्ट रूप में दो प्रोसेसरों का प्रयोग करने वाली मल्टीप्रोसेसिंग या पैरेलल प्रोसेसिंग को डुएल प्रोससिंग भी कहते हैं।
83. (C) कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर नामक दो कम्पोनेंटों का प्रयोग किया जाता है। प्रिंटर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को हार्डवेयर माना जाता है।
84. (D) फ्लापी की फाइलों या फोल्डरों को। डिलीट करने पर वे डिलीट हो जाते हैं तथा उनके रीसाइकिल बिन में न जाने के कारण उन्हें फिर से रीस्टोर नहीं किया जा सकता है।
85. (A) पासवर्ड वह गोपनीय कोड होता है, जिसके द्वारा कतिपय प्रोग्रामों में किसी यूजर । द्वारा अन्य यूजरों की प्रविष्टि को प्रतिबंधित किया अथवा रोका जा सकता है। बिना पासवर्ड डाले इन प्रोग्रामों में एक्सेस नहीं किया जा सकता है।
86. (A) कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे पूरे डाक्युमेंट या सभी फाइल्स/फोल्डर्स को सेलेक्ट करने के लिए CTRL + A कुंजियों का प्रयोग किया जाता है। सिलेक्ट करने के मिलान को सनालिसियाहकों कीददारी
बाद उन डाक्यूमेंट को एक साथ कॉपी कि या डिलीट किया जा सकता है।
87.(D) आंकड़ों पर आधारित ज्ञान के विश्लेषा को ‘डाटा माइनिंग कहते हैं। डाटा मावि कंप्यटर विज्ञान आर सांख्यिकी मिला-जला क्षेत्र है जिसम बड़ डाटा समही के पैटर्न को समझने का प्रयास किया जाता है। मार्केट बास्केट एनालिसिस, डाटा माइनिंग का एक उदाहरण है, जिसमें ग्राहकों के रिकॉर डाटा का विश्लेषण कर उनके खरीददार पैटर्न की पहचान की जाती है।
88. (A) कैप्स लॉक की को हर बार प्रेस कार पर इसका फंक्शन आगे पीछे जाता है, अतः यह की टॉगल की कहलाती है।
89. (A) कंप्यूटर सिस्टम में प्रत्येक डिस्क के लिए रूट डाइरेक्टरी अनिवार्य होती है। रूट डाइरेक्टरी ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
90. (B) एमएस वर्ड आरंभ करने पर दिखने वाला नया डाक्युमेंट ब्लैंक डाक्यमेंट टेंपलेट पर आधारित होता है।
91. (D) कंप्यूटर स्क्रीन पर मेनू में दिखने वाला प्रत्येक कमांड किसी विशिष्ट प्रक्रम तक एक्सेस कराने का जरिया होता है।
92. (D) स्कैनर, प्रिंटर, मॉनीटर और माउस कंप्यूटर संबंधी हार्डवेयर हैं, जबकि इन्टरप्रेटर हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है।
93. (C) फायर फॉक्स एक वेब ब्राउजर है, जबकि एमएस वर्ड, पेंट और पावर पाइंट डॉक्यूमेंट के अपेक्षित रूप में संसाधन हेतु सॉफ्टवेयर हैं।
94. (D) पर्सनल कंप्यूटर पर टाइपिंग करते समय दो शब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए स्पेसबार की दबानी पड़ती है।
95. (A) कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस दिए गए इंस्ट्रक्शन्स के आधार पर ही कार्य करते हैं। जो इंस्ट्रक्शन्स (Instructions) आसानी से समझ लिए जाते हैं, उन्हें यूजरफ्रेंडली कहा जाता है।
96. (D) डाटा फाइल्स का बैकअप रख लेने से डाटा के किसी कारण से लॉस होने की स्थिति में डाटा तक पुनः पहुंचा जा सकता है। गलती से डिलीट होने अथवा किसी गड़बड़ी के कारण यदि डाटा लॉस हो जाता
है तो बैकअप में वह डाटा उपलब्ध रहता है।
97. (D) कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं होते हैं, उन्हें आम तौर पर एन्ड यूजर्स कहते हैं। 98. (A) दिए गए विकल्पों में पर्सनल कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर आधारित कंप्यूटिंग डिवाइस है, यद्यपि सर्वर भी माइक्रोप्रोसेसर आधारित हो सकता है, परंतु यह सामान्यत: RISK आधारित कंप्यूटिंग डिवाइस होता है। 99. (D) ऑपरेटिंग सिस्टम और युटिलिटी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर वर्ग के हैं।
100. (B) क्विक एक्सेस टूलबार कंप्यूटर में बार-बार प्रयुक्त होने वाले कमांडों को ईजी एक्सेस उपलब्ध कराता है। इससे किसी कमांड को सेलेक्ट कर तुरंत अपेक्षित प्रोग्राम तक पहुँचा जा सकता है।