Maxen Computer Education

CCC Question Answer Sample Model Paper in Hindi 2

CCC Question Answer Sample Model Paper in Hindi 2

42. कम्पाइलर एक हाई-लेवल लैंग्वेज में लिखे गए प्रोग्राम को ….. में ट्रांसलेट करता है।

(A) मशीन लैंग्वेज

(B) एल्गोरिद्म

(C) डीम्ड प्रोग्राम

(D) जावा

43. जो डिवाइसें इनफॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कंप्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है, उन्हें ….. कहते हैं।

(A) इनपुट डिवाइसें ।

(B) आउटपुट डिवाइसें।

(C) सॉफ्टवेयर डिवाइसें

(D) स्टोरेज डिवाइसें.

44. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट … में डिसप्ले होता है।

(A) फॉर्मूला बार

(B) टूल बार

O(C) टास्क बार

(D) मेनू बार

45. ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा सीधे हैंडल नहीं किए जाने वाले अधिकांश कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा हैंडल कर सकता है?

(A) वर्टिकल-मार्केट ऐप्लिकेशन्स

(B) यूटिलिटीज

(C) एल्गोरिथम्स

(D) इंटेग्रेटेड सॉफ्टवेयर

46. डिवाइस ड्राइवर्स क्या होते हैं?

(A) एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कोर्ड

(B) विशेषज्ञ जो यह जानते हैं कि डिवाइसों का परफॉर्मेन्स कैसे अधिकतम किया जाए

(C) छोटे, विशेष-प्रयोजन प्रोग्राम

(D) ऑपरेटिंग सिस्टम का अंतरतम भाग

47. फॉर्मूला = 40 + 25 + 15 + 95/5 में एक्सेल पहले किसकी गणना करेगा?

(A)40+ 25                     O(B) 25+ 15

C) 95/5                           O(D) 15 + 95

48. वर्ड डाक्युमेंट में किन शब्दों को रंगीन डिस्प्ले किया जा सकता है?

(A) केवल टाइटल            O(B) सभी शब्द, किंतु कलर प्रिंटर जरूरी है।

(C) सभी शब्द                 O(D) केवल हेडर और फुटर

49. कंप्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा को समझता है?

(A) बेसिक लैंग्वेज                     O(B) एसेम्बली लैंग्वेज

(C) हाई लेवल लैंग्वेज               O(D) मशीन लैंग्वेज

50. HTML डाक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में  से किसकी जरूरत होती है?

(A) ब्राउजर                      O(B) इंटरनेट

(C) टेक्स्ट एडिटर             O(D) सर्च इंजिन

51. BIT का पूरा रूप है

(A) Built in Tasks

(B) Binary Digit

(C) Before Instructed Task

(D) Before Interpreting Task

52. आपको ऐसे किसी से ई-मेल प्राप्त होता है जिसे आप नहीं जानते हैं, आपको क्या करना चाहिए?

(A) इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए।

(B) बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए।

(C) खोलकर आप उन्हें नहीं जानते हैं बताते हुए उसका उत्तर देना चाहिए।

(D) उत्तर देकर उनकी वैयक्तिक जानकारी मांगनी चाहिए।

53. निम्न में से कौन-सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है?

(A) कीबोर्ड             (B) लिंक

(C) ब्राउजर            (D) सर्च इंजिन

54. यदि आप लोगों को नियमित रूप से पत्र भेजते हैं, तो आप पत्र तैयार करने के लिए किस प्रकार के प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे?

(A) हार्डवेयर                       (B) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(C) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर       (D) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर

55. जब आप माउस के बांये बटन को जल्दी-जल्दी दो बार दबाते और छोड़ते हैं। तब आप …… करते हैं।

(A) प्राइमरी-क्लिकिंग           (B) पोइंटिंग

(C) डबल-क्लिकिंग                (D) सेकंडरी-क्लिकिंग

56. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) से जुड़े कंप्यूटर…

(A) तेज चल सकते हैं।

(B) ऑनलाइन जा सकते हैं।

(C) इन्फॉर्मेशन और/या पेरिफरल उपकरण शेयर कर सकते हैं।

(D) ई-मेल कर सकते हैं।

57. रन करने के लिए वेट कर रहे प्रोग्रामों की सूचियों को क्या कहते हैं?

O(A) शेल्स            O(B) दि बैकग्राउंड

O(C) क्यूस            OD) पेज फ्रेम्स नाक्सन

58. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?

O(A) 128                    O(B) 1024

OC) 256                     O(D)512

59. बैकवर्ड कम्पैटिबिलिटी का अर्थ है कि

O(A) पहले पेटियम II द्वारा की जाने वाली प्रोसैसिंग को पेंटियम 4 चिप हैंडल कर सकती है।

O(B) सभी हार्डवेयर दूसरे हार्डवेयर के साथ काम करेंगे।  

O(C) माउस और अधिक उन्नत हार्डवेयर के साथ काम करेगा जो माउस के उत्पादन की तारीख के बाद आया था।

O(D) सारा सॉफ्टवेयर अन्य सभी कंप्यूटर सिस्टम्स पर काम करेगा।

60. लेजर……का एक प्रकार है।

O(A) टेप                      OB) प्रिंटर।

O(C) डिस्क                  O(D) बस

Leave a Comment