61. ……कीवर्ड्स, सिंबल्स का एक सेट और स्टेटमेन्ट्स कंस्ट्रक्ट करने के लिए नियमों का एक सिस्टम है जिसके द्वारा मानवगण कंप्यूटर द्वारा निष्पादित किए जाने वाले अनुदेशों का संप्रेषण कर सकते हैं। O(A) कंप्यूटर प्रोग्राम O(B) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
O(C) एसेंबल O(D) सिंटैक्स
62. कीबोर्ड कीज, जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है, उन्हें…..कहते हैं।
O(A) फंक्शन कीज
O(B) ऐरो कीज
O(C) पेज अप और पेज डाउन कीज
O(D) शिफ्ट और आल्ट कीज
63. वेबसाइट….का कलेक्शन है।
O(A) ग्राफिक्स
O(B) प्रोग्राम्स
O(C) अल्गोरिथ्म्स
O(D) वेब पेजेस
64. माउस ऑपरेटिंग के लिए बेस्ट पॉजिशन क्या है?
O(A) टेल यूजर से दूर
O(B) टेल यूजर की ओर
O(C) टेल दक्षिणोन्मुख
OD)टेल वामोन्मुख
65. निम्नलिखित में से किस कैटेगरी में प्रिंटर और मॉनीटर शामिल होगा?
O(A) स्टोरेज डिवाइसेस
O(B) इनपुट डिवाइसेस
O(C) पॉइंटिंग डिवाइसेस
O(D) आउटपुट डिवाइसेस
66. हार्ड डिस्क ड्राइव्स को ……. स्टोरेज माना जाता है।
O(A) फ्लैश O(B) नॉनवोलाटाइल
O(C) टेम्पररि O(D) नॉनपरमानेन्ट
67. सामान्यत: …… की भूमिका क्रेता की आवश्यकता निर्धारित करना और उसे सही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से मैच करना है।
O(A) कंप्यूटर विज्ञानी
O(B) कंप्यूटर सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव
O(C) कंप्यूटर कनसल्टंट
O(D) कार्पोरेट ट्रेनर
68. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस होते हैं?
(A) माउस, कीबोर्ड, मॉनीटर
(B) माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर
(C) माउस, कीबोर्ड, प्लॉट्टर
(D) माउस, कीबोर्ड, स्कैनर
69. इंटरनेट में एक्सेस हेतु प्रयोक्ता का कंप्यूटर जिस कंप्यूटर से कनेक्ट होता है, उसे …… कहते हैं।
(A) नोटबुक (B) लैपटॉप
(C) सुपरकंप्यूटर (D) सर्वर
70. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण….द्वारा किया जाता है।
(A) पेरिफरल्स (B) मैमोरी
(C) स्टोरेज (D) सी पी यू
71. MS एक्सेल का प्रयोग ……के लिए होता है।
(A) पत्र-लेखन (B) स्प्रेडशीट परिकलन
(C) प्रस्तुतीकरण (D) पेंटिंग
72. कंप्यूटर पढ़ सके इसलिए आप कहाँ डिस्क रखते हैं
O(A) हार्ड ड्राइव O(B) डिस्क ड्राइव
O(C) मॉडेम O(D) USB पोर्ट
73…….कमांड्स को सम्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(A) फेचिंग (B) स्टोरिंग
(C) डीकोडिंग (D) एक्जीक्यूटिंग
74…….. ऐसे प्रतीक होते हैं, जो किसी भी कैरेक्टर या कैरेक्टर्स के कांबिनेशन को रिप्रेजेन्ट करते हैं।
O(A) प्लेइंग कार्ड्स O(B) वाइल्डकार्ड्स
O(C) प्राइवेट कीज O(D) पब्लिक कीज
75. कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
O(A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता
O(B) कंप्यूटर के महत्त्व, बहुउपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता
O(C) यह ज्ञान कि कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं
O(D) सरल एप्लिकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता
76. सॉफ्ट कॉपी एक अदृश्य आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?
(A) कंप्यूटर का भौतिक पुर्जा है
(B) कंप्यूटर के प्रिंटेड पुर्जे
(C) प्रिंटेड आउटपुट
(D) भौतिक आउटपुट डिवाइस
77. आठ 0s और 15 की स्ट्रिंग को …. कहते हैं।
(A) मेगाबाइट (B) किलोबाइट
(C) गीगाबाइट (D) बाइट
78. निम्नलिखित में से कौनसे कॉमर्शियल सॉफ्टवेयर उत्पाद क्रमश: ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण है.
O(A) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
O(B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस XP और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP
O(C) MS DOS और माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP
O(D) UNIX और LINUX
79. एक बाइट से कितने मूल्य निरूपित किए जा सकते हैं?
O(A)4 O(B) 16
O(C) 64 O(D)256
80. कंप्यूटर प्रोग्रामर
(A) कंप्यूटर के लिए सारा थिंकिंग करता
(B) इनपुट डाटा तेजी से एंटर कर सकता है।
(C) सभी प्रकार के कंप्यूटर एक्विपमेंट ऑपरेट कर सकता है।
(D) केवल फ्लो चार्ट ड्रा कर सकता