81. आउटपुट डिवाइसेज निम्नलिखित संभव बनाते हैं।
O(A) डाटा देखना या प्रिंट करना
O(B) डाटा स्कोर करना
O(C) डाटा स्कैन करना
O(D) डाटा इनपुट करना
82. किसी डाक्युमेंट की हार्ड कॉपी
(A) प्रिंटर पर प्रिंट होती है।
(B) फ्लॉपी पर स्टोर होती है।
(C) CD में स्टोर होती है।
(D) हार्ड डिस्क में स्टोर होती है।
83. कंप्यूटर सिस्टम की फंक्शनालिटी बढ़ाने के लिए उसके साथ जोड़े जा सकने वाले इक्विपमेंट को डेजिग्नेट करने वाला टर्म…..है।
O(A) डिजिटल डिवाइस
O(B) सिस्टम एड-ऑन
O(C) डिस्क पैक
O(D) पेरिफरल डिवाइस
84. …….ऐसे प्रोसेस और मैमोरी मैनेजमेन्ट सर्विसेज प्रोवाइड करता है जो दो या अधिक टास्क, जॉब या प्रोग्राम को साथ-साथ चलने देता है।
O(A) मल्टीटास्किंग
O(B) मल्टीथ्रेडिंग
O(C) मल्टीप्रोसेसिंग
O(D) मल्टीकंप्यूटिंग
85…….पहले से डिजाइन किया गया डाक्युमेंट है, जिसमें उससे मिलते हुए फॉन्ट ले आउट और बैकग्राउंट होता है।
(A) गाइड (B) मॉडल
(C) रूलर (D) टेम्पलेट
86. वर्ड प्रोसेसिंग की उन्नत विशेषताओं में…..बनाने के सिवाय सभी शामिल हैं।
O(A) अल्टरनेट हेडर व फुटर
O(B) कॉलम
O(C) डिटेल आर्कीटेक्चरल ड्राइंग्स
O(D) स्टाइलशीट्स
87. कंप्यूटर इक्विपमेंट और सॉफ्टवेयर के प्रयोग से सूचना के आदान-प्रदान की क्षमता है.
O(A) डाटा एन्ट्री O(B) इंटरनेट
O(C) डाटा रिट्रीवल O(D) इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन
88. लॉजिक चिप का दूसरा नाम है
O(A) PROM O(B) मैमोरी
O(C) माइक्रोप्रोसेसर O(D) ROM
89. निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) आपको कभी किसी को अपना/अपने ईमेल खाते का नाम नहीं देना चाहिए क्योंकि वे आपके खाते को एक्सेस सकेगे।
(B) पासवर्ड बनाते समय, या तो अंको या तो अक्षरों का प्रयोग ही सकते हैं।
(C) आपका ईमेल पता आपके ISP होस्ट कंप्यूटर का डोमेन नाम उसके पहले @ चिह है अ उसके पहले आपके खाते का ना
(D) आपका ईमेल पता आपके ISP होस्ट कंप्यूटर का डोमेन ना है, उसके बाद & चिह्न है और उसके
बाद आपके खाते का नाम है।
90. स्प्रेडशिट में गणनाएं करने के लिए प्रयुक्त शब्द कौन-सा है?
(A) अनेलेसिस (B) रेजिस
(C) फार्मूलाज (D) स्कैल्कुलेशन्स
91. वर्ड प्रोसेसर का श्रेष्ठ उपयोग किसके लिए होगा?
(A) तस्वीर पेंट करने के लिए
(B) आकृति ड्रॉ करने के लिए
(C) कहानी टाइप करने के लिए
(D) आय व व्यय का हिसाब लगाने के लिए
92. = [(C10+C11)/12] + D18 किसका उदाहरण है?
(A) फंक्शन (B) सेल एड्रेस
(C) फॉर्मूला (D) वैल्यू
93. कंप्यूटर एवं सॉफ्टवेयर क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा संगठन। लोकप्रिय है? ,
O(A) रॉटमैन O(B) हेन्ली
O(C) माइक्रोसॉफ्ट O(D) लुई विटन
94. वेब पेज ….. फारमेट में सेव किए जाते हैं।
O(A) https:// O(B) HTML
O(C) DOC O(D) URL
95. वर्कशीट में सेलों का आयताकार समूह निम्न में से कौन सा है?
(A) सेल रेफरेंस (B) सेल फॉर्मूला
(C) सेल वैल्यू (D) सेल रेंज
96. ई-मेल एड्रेस याद करने की मेहनत बचाने के लिए आपको निम्नलिखित का यूज करना चाहिए
O(A) ब्राउजर O(B) सर्व इंजिन
O(C) जन्मदिन लिस्ट O(D) एड्रेस बुक
97. आपके कंप्यूटर में बनी परमानेन्ट मैमोरी को क्या कहते हैं?
O(A) RAM O(B) ROM
O(C) CPU O(D)CE-ROM
98. निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है, जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर बदल जाता है?
O(A) वैल्यूज O(B) फील्ड्स
O(C) फॉर्मूला O(D) फंक्शन्स
99. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
O(A) वर्चुअल मैमोरी हार्ड ड्राइव पर स्पेस है जहाँ ऑपरेटिंग सिस्टम मैमोरी- बाउंड होने पर डाटा स्टोर
करना आरंभ करती है।
O(B) RAM से डाटा एक्सेस करना वर्चुअल मैमोरी से डाटा एक्सेस करने से धीमा होता है।
O(C) वर्चुअल मैमोरी से डाटा प्रयुक्त करते समय, ऑपरेटिंग सिस्टम RAM फाइल नामक फाइल बिल्ड
करती है।
O(D) यदि कोई कंप्यूटर मैमोरी-बाउंड है. तो अधिक RAM फाइल जोड़ने से समस्या हल नहीं होगी।
100. ……ऐसे डिवाइस हैं, जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाट ट्रान्समिट करने के लिए किया जाता है। मैमोरी
(A) ड्राइव्स (B) ड्राइव बेज्
(C) मॉडेम (D) प्लैटफार्म