CCC Question Answer Sample Model Practice Sets in Hindi
1. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा लिस्टेड है?
(A) TB, MB, GB, KB
(B) GB, TB, MB, KB
(C) TB, GB, KB, MB
(D) TB, GB, MB, KB
2. सेल को कॉपी करने के लिए, आप कब कंट्रोल की को होल्ड करते हुए साथ-साथ सेल बार्डर को ड्रैग करेंगे?
(A) जब एक से ज्यादा सेल कॉपी करने हों।
(B) विंडोज में कुछ ही सेल दिखते हों।
(C) आप एब्सोल्यूट रेफरेंस को रेफर नहीं करना चाहते हों।
(D) सेलों के बीच दूरी कम हो और दोनों विंडो में दिखते हों।
3. कौन-सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है, जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं?
(A) कन्करंट-यूज लाइसेंस
B) जनरल सॉफ्टवेयर लाइसेंस
(C) मल्टीपल यूजर लाइसेंस
(D) साइट लाइसेंस
4. आपके कंप्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मैमोरी दर्शाता है?
(A) RAM
(B) DSL
(C) USB
(D) LAN
5. एक्सेल = 20*10/4*8 फॉर्मूले का मूल्यांकन करेगा और यह उत्तर आएगा
(A) 4000
(B) 40
(C) 6.250
(D) 232
6. यह डायलॉग बॉक्स वर्कशीट सेलों की उस रेंज को स्पेसिफाई या मोडीफाई करता है जिसमें चार्ट बनाए जाने वाला डाटा होता है
(A) चार्ट लोकेशन
(B) चार्ट स्टाइल
(C) चार्ट ऑप्शन
(D) चार्ट सोर्स डाटा
7. नीचे दिए गए सभी पद स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर से संबद्ध हैं, सिवाय
(A) वर्कशीट
(B) सेल
(C) फॉर्मूला
(D) वायरस डिटेक्शन
8. मॉनीटर का रेजोल्यूशन जितना अधिक हो ।
A) पिक्सल उतने ही अधिक होंगे।
(B) स्क्रीन कम साफ होगी।
(C) पिक्सल और अधिक अलग-अलग हो जाते हैं।
(D) पिक्सल एक साथ पास-पास हो जाते हैं।
9. एसेंब्लर के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य नहीं है?
(A) एसेंब्ली लैंग्वेज के इंस्ट्रक्शन्स को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है।
(B) यह C प्रोग्राम को ट्रांसलेट नहीं करता है।
C) यह प्रोग्राम एक्जीक्यूशन में शामिल होता है।
(D) एक ट्रांसलेटिंग प्रोग्राम है।
10. किसी विद्यमान डाक्युमेंट में परिवर्तन करने को ….. कहते हैं।
(A) एडिटिंग
(B) क्रिएटिंग
(C) मॉडिफाइंग
(D) एडजस्टिंग
11. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
(A) Millennium
(B) Micro-Expert
(C) Macro-Expert
(D) Multi-Expert
12. वर्कशीट में डाटा ….. के रूप में ऑर्गेनाइज किया जाता है।
(A) चार्ट और डायग्राम
(B) रो और कॉलम
(C) टेबल और बॉक्स
(D) ग्राफ
13. कंप्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) स्टोरेज
(B) आउटपुट
(C) सॉफ्टवेयर
(D) इनपुट
14. पहले से चल रहे कंप्यूटर को पुन: चालू करने को …… कहते हैं।
(A) शट डाउन
(B) कोल्ड बूटिंग
(C) वार्म बूटिंग
(D) लागिंग आफ
15……कमांड के अमल की प्रक्रिया है।
(A) फेचिंग
(B) स्टोरिंग
(C) एक्जीक्यूटिंग
(D) डिकोडिंग
16. कॉपीराइट वाले सॉफ्टवेयर की अवैध कॉपी करने को ….. कहते हैं।
(A) कोलोबोरेशन
(B) सॉफ्टवेयर पायरेसी
(C) इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रिब्यूशन
(D) ब्राउजिंग
17. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर फाइलों के बारे में सत्य नहीं है?
(A) वे एक स्टोरेज माध्यम में सेव किया गया डाटा का संग्रह होती हैं।
(B) प्रत्येक फाइल का एक नाम होता
(C) प्रयोक्ता इसे बनाने की तारीख निर्दिष्ट करने के लिए एक्सटेंशन
देता है।
(D) सामान्यतः फाइलों में डाटा होता
18. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेल डाक्युमेंट में से प्रत्येक सेल अपने सेल एड्रेस से रिफर किया जाता है जो ….. है।
(A) सेल का कॉलम लेबल
(B) सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
(C) सेल का रो लेबल
(D) सेल का रो और कॉलम लेबल
19. एक्सेल में दो सेलों को एक सेल में मिलाने के परिचालन को ….. कहते हैं।
(A) जॉइन सेल्ज
(B) मर्ज सेल्ज
(C) मर्ज टेबल
(D) जॉइन टेबल
20. वर्ड डाक्युमेंट के किस तत्व को रंग में दिखाया जा सकता है?
(A) केवल ग्राफिक्स
(B) केवल टेक्स्ट
(C) सभी तत्व
(D) इनमें से कोई नहीं