Maxen Computer Education

CCC Question Answer Sample Model Practice Sets in Hindi

21. शब्द …… का अर्थ कंप्यूटर के ऐसे किसी घटक से है, जो कार्य करने के लिए आवश्यक होता है।

(A) बूट्सट्रैप 

(B) कर्नेल

(C) रिसोर्स 

(D) सोर्स कोड 

22. निम्नलिखित कंप्यूटरों में से सबसे छोटा कौन-सा है? 

(A) नोटबुक 

(B) लैपटॉप 

(C) डेस्कटॉप 

(D) वर्कस्टेशन यथा 

23. कंप्यूटर संबंधी गतिविधियों में प्रयक्त USB का पूरा रूप क्या है?

(A) Universal Security Block 

(B) Ultra Serial Block 

(C) United Service Block

(D) Universal Serial Bus 

24 फॉर-प्रॉफिट बिजनेस द्वारा निम्नलिखित में से किस डोमेन का प्रयोग होता है? 

(A).com 

(B).edu

(C).net 

(D).org 

25. उस उन्नत कोडिंग प्रणाली को क्या कहते हैं, जिसमें चीनी, यूनानी, हिब्रू और जापानी शामिल हैं? 

(A) वर्ल्ड वाइड इंटरचेंज 

(B) वर्ल्ड कोड

C) यूनिकोड

(D) बाइटकोड 

26. बिना केबल प्रयुक्त किए नेटवर्क को कनेक्ट करने वाले डिवाइस को …. कहते हैं।

(A) डिस्ट्रिब्यूटेड 

(B) सेन्ट्रलाइज्ड

(C) ओपन सोर्स 

(D) वायरलेस 

27. …… एक सॉफ्टवेयर है, जो कंप्यूटर को दक्षता से ऑपरेट करने और डाटा का ट्रैक रिकार्ड रखने के लिए स्वयं को कंट्रोल करने में सहायता करता है। 

(A) एप्लिकेशन सिस्टम 

(B) हार्डवेयर सिस्टम 

(C) सॉफ्टवेयर सिस्टम

(D) ऑपरेटिंग सिस्टम 

28. किसी भी समय कितनी तरह के डाक्युमेंट खोले जा सकते हैं?

(A) तीन से अधिक नहीं 

(B) केवल एक 

(C) उतने, जितनी आपकी कंप्यूटर मैमोरी होल्ड कर सके 

(D) टास्क बार जितने डिस्प्ले क सके, उससे अधिक नहीं 

29. नये नाम सहित या नये लोकेशन पर किस विद्यमान फाइल को सेव करने के लिए आपको …. कमांड का प्रयोग करना चाहिए 

(A) सेव 

(B) सेव एण्ड रिप्लेस 

(C) सेव एज 

(D) न्यू फाइल समय पर कई फाइलों पर काम करने की सुविधा होगी। 

(D) ये सभी 

40. मोबाइल फोन की बैटरियों में कौन-सी धातु मुख्यत: प्रयोग होती है? 

(A) ताँबा -T

(B) सीसा

(C) जस्ता 

(D) लीथियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *