41. ….. ऐसे कम्प्यूटर हैं, जो नेटवर्क के अंतर्गत अन्य कम्प्यूटरों को रिसोर्स प्रोवाइड करते हैं।
(A) टच स्क्रीन
(B) प्लैटफॉर्म
(C) सर्वर
(D) मॉनीटर
42. एक गीगाबाइट कितने बाइट के समान है?
(A) 1 बिलियन बाइट्स
(B) 1 मिलियन बिट्स
(C) 1 ट्रिलियन बाइट्स
(D) 1000 बाइट्स
43. एमएस इन्टरनेट एक्सप्लोरर (IE) में फेवरिट्स बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट की क्या है?
(A) Ctrl + W
(B) Ctrl + P
(C) Ctrl + E
(D) Ctrl + I
44. टेलीकम्यूनिकेशन डिवाइस का उदाहरण है
(A) की-बोर्ड
(B) माउस
(C) मॉडेम
(D) प्रिंटर
45. ….. टेलीकम्यूनिकेशंस और कम्प्यूटर नेटवर्क के अंतर्गत एक विधि है जिसमें एक साझे माध्यम की सहायता से बहुविध ऐनालॉग सिग्नलों या डिजिटल डाटा स्ट्रीम्स को एक सिग्नल में कम्बाइंड किया जाता है।
(A) मल्टी-टास्किंग
(B) मल्टीपल चैलेंजिंग
(C) ब्रॉडबैंड
(D) मल्टीप्लेक्सिग
46. टीसीपी (TCP) आधारित नेटवर्क के माध्यम से फाइलों को एक हॉस्ट से दूसरे हॉस्ट को स्थानांतरित करने के लिए निम्नलिखित में से किस स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एफटीपी
(B) एसएमटीपी
(C) एएनएमपी
(D)आरपीई
47. निम्नलिखित में से कौन बाइनरी नम्बर नहीं है?
(A) 1000
(B) 111
(C) 123
D)101
48. ….डाटा और एल्पिकेशन प्रोग्राम इंस्ट्रक्शंस को अस्थायी रूप से होल्ड करने वाला उपकरण और ऑपरेटिंग सिस्टम है।
(A) रैम
(B) रोम
(C) प्रोम
(D) डिस्क स्टोरेज
49. वह कन्टेन्ट जो ट्रेट, साउंड, ग्राफिक्स मोशन वेब और एनिमेशंस का मिश्रित रूप है, ….. कहलाता है।
(A) मल्टीमीडिया
(B) साउंड वेब
(C) पिक्चर मीडिया
(D) मोशन वेब
50. भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर का क्या नाम है?
(A) आईसीएडी
(B) एक्शन
(C) ड्रैम (DRAM)
(D) परम
51. एमएस वर्ड डॉक्युमेंट में पाँचवीं पंक्ति के बाद चौथी पंक्ति को स्थापित करने का सर्वोत्तम तरीका क्या है ?
(A) व्यू, कट
(B) फॉर्मेट, पेस्ट
(C) इन्सर्ट, पेस्ट
(D) कट, पेस्ट
52. होम पेज से तात्पर्य है।
(A) वह वेब पेज जो वेबसाइट की पहचान करता है
(B) वेबसाइट का अंतिम पेज
(C) हाइपर लिंकों की सीरीज को क्लिक करने के बाद स्वत: खुलने वाला पेज
(D)वह वेब पेज जिस पर आप विजिट करना अधिक पसंद करते हैं
53. किसी संगठन का इंटरनल प्राइवेट नेटवर्क जो वेब और इंटरनेट के मानकों और बुनियादी ढाँचों का प्रयोग करता है, क्या कहलाता है?
(A) चोक
(B) इंट्रानेट
(C) गेटवे
D) एक्सट्रानेट
54. डिजिटल इन्फॉर्मेशन की सबसे बड़ी इकाई है
(A) बाइट
(B) किलो बाइट
(C) मेगाबाइट
(D) टेराबाइट।
55. कम्प्यूटर में, वह इंडिकेटर (सिम्बल) जो कम्प्यूटर मॉनीटर स्क्रीन पर पॉजिशन दर्शाता है तथा प्वाइंटिंग डिवाइस से टेक्स्ट इनपुट करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करेगा, ….. कहलाता है।
(A) फ्रेम
(B) कर्सर
(C) डिवाइस प्वाइंटर
(D) मॉनीटर
56. मॉनीटर और प्रिंटर डिवाइस जो कम्प्यूटर से कनेक्टेड होते हैं ….. डिवाइस कहलाते हैं।
(A) इनपुट डिवाइस
(B) अटैचमेंट डिवाइस
(C) सिस्टम डिवाइस
(D) पेरिफेरल डिवाइस
57. प्रायः ई-मेल किस केस में होता है ? .
(A) अपर केस
(B) मिडिल केस
(C) इटैलिक्स
(D)लोअर केस
58. निम्नलिखित में से किसे कम्प्यूटर वर्जन का सेकेंडरी स्टोरेज रूप नहीं माना जाएगा?
(A) ऑप्टिकल डिस्क
(B) फ्लैश ड्राइव
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) रैम
59. वह स्टोरेज, जो पॉवर के टर्न ऑफ हो जाने पर भी डाटा सुरक्षित रखता है, ….. कहलाता है।
(A) डायरेक्ट स्टोरेज M
(B) स्क्वेिन्सियल स्टोरेज
(C) नॉन डिस्टक्टिव स्टोरेज
(D) नॉन वॉलैटाइल स्टोरेज
60. HTML से क्या तात्पर्य है ?
(A) हाइपर टाइप मार्क-अप लैन्गुएज
(B) हाइपर टूल मशीन लैन्गुएज
(C) हाइपर टेक्स्ट मार्क-अप लैन्गुएज
(D) हाइपर टेक्स्ट मशीन लैन्गुएज