61. EPROM शब्द का क्या अभिप्राय है ?
(A) इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ऑनली मैमोरी
(B) इरेजिंग पर्मिटेड रीड ऑफेन – मैमोरी
(C) इजिली पर्मिटेड रीड ऑफेन मैमोरी
(D) इजिली प्रोग्रामेबल रीडेबल ऑनली मैमोरी
62. MS-Word डॉक्युमेंट के अंतिम छोर पर आने हेतु किस बटन को दबाया जाता है ?
(A) Ctrl + Home of
(B) Home ants
(C) Ctrl + Back Space on
(D) Ctrl + End की
63. SMTP सर्वर में SMTP से तात्पर्य है
(A) सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) शॉर्ट मेसेज ट्रांसफर प्रियोरिटी
(C) सिम्पल मेसेजिंग टेक्स्ट प्रोसेस
(D) सर्वर मेसेज टेक्स्ट प्रोटोकॉल
64. ….. के लिए सॉफ्टवेयर कोड पर डिबगिंग की जाती है।
(A) एरर ढूँढ़ने के लिए
(B) कम्पाइलिंग के लिए
(C) इंस्टॉलिंग के लिए
(D) असेंबलिंग के लिए
65. MS-Word प्रयोग करते समय डॉक्युमेंट फॉर्मेटिंग के दौरान कर्सर के ठीक बायीं ओर के अक्षर को मिटाने (डिलीट) हेतु किस बटन का प्रयोग किया जाता है?
(A) शिफ्ट
(B) टैब L
(C) बैक स्पेस
(D) स्पेस बार
66. MS-Word में शॉर्टकट-की Ctrl+yका क्या कार्य है?
(A) निष्पादित अंतिम कार्य को अनड़ करना
(B) अंतिम कार्य को रीडू करना
(C) सेलेक्टेड टेक्स्ट को कट करना
(D) पेस्ट करना
67. कम्प्यूटर सिस्टम में प्रिंटर एवं स्क्रीन किसके सामान्य रूप हैं ?
(A) कम्प्यूटेशन यूनिट्स
(B) इनपुट यूनिट्स ।
(C) स्टोरेज यूनिट्स
(D) आउटपुट यूनिट्स
68. VOIP, वॉइस कम्यूनिकेशन को प्रेषित करने की तकनीकों का एक समूह है। VOIP का पूरा नाम क्या है ?
(A) वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल
(B) वॉइस ऑन इंटरनेट प्राइस
(C) वॉइस ऑन इन्फॉर्मेशन प्रोसेस
(D) वॉइस ऑन इंटरनेट पोर्टल
69. ….. एक मल्टीपर्पज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है, जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा प्राप्त करता है, मैमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है।
(A) कीबोर्ड
(B) माउस
(C) मॉनीटर
D) माइक्रोप्रोसेसर
70. पर्सनल कम्प्यूटर के किस हिस्से का प्राथमिक कार्य सिस्टम के हार्डवेयर कम्पोनेट्स को टेस्ट और इनिशियलाइज करना एवं मास मैमोरी डिवाइस से ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना है?
(A) मैमोरी
(B) बीआईओएस
C) सिस्टम प्रोग्राम्स
(D) सीपीयू
71. EULA का विस्तारित रूप क्या है?
(A) एन्वायरमेंटल यूज लाइसेंसिंग एग्रीमेंट
(B) एम्प्लॉय यूज लीगल एरेंजमेंट
(C) इंड-यूजर लाइसेंस एग्रीमेंट
(D) इंड-यूज लाइसेंस एग्रीमेंट
72. सीडीएमए (CDMA) टेक्नोलॉजी के अंतर्गत CDMA से तात्पर्य है
(A) कोड डिविजन मीडियम अलॉटमेंट
(B) कम्पैक्ट डिस्क मीडिया ऐक्सेस
C) कॉमन डिविजन मीडियम अलॉटमेंट
D) कोड डिविजन मल्टीपल ऐक्सेस
13. W3C एक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय है,जो वेब मानकों को विकसित करने के लिए। भागीदारी करता है। W3C का अर्थ है ।
(A) वर्ल्ड वाइड वेब कलेक्शन
(B) वर्ल्ड वाइड वेब कंसोर्टियम
(C) वर्ल्ड वाइड वेब करेक्शन
(D) वर्ल्ड वाइड वेब कम्यूनिकेशन
74. MICR का विस्तारित रूप है
(A) मैग्नेटिक इंक क्लासिक रिकॉर्ड
(B) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन
(C) मैग्नेटिक इंक कम्प्यूटर रिकॉर्ड
(D) मेजर इंफॉर्मेशन ऑन कैरेक्टर रिकॉग्निशन
75. कम्प्यूटर चिप को ….. भी कहते हैं।
(A) माइक्रो चिप
(B) थिन फिल्म
(C) थिन प्लेट
(D) सेमी-कंडक्टर
76. निम्नलिखित में से कौन-सा केबिल अधिक गति के साथ डाटा ट्रास्मिट कर सकता है?
(A) को-एक्सिअल केबिल्स
(B) ट्विस्टेड पेअर केबिल
(C) ऑप्टिकल फाइबर केबिल्स
(D) फ्लैट केबिल्स –
77. वह प्रोग्राम जो प्रोग्रामिंग लैनगुएज में लिखे सोर्स कोड को मशीनी लैन्गुएज, जिसे ऑब्जेक्ट कोड के नाम से भी जानते हैं, में रूपांतरित/परिवर्तित करता है, …… कहलाता है।
(A) डिवाइडर
(B) असेम्बलर
(C) कम्पाइलर
(D) इंटरप्रीटर
78. हेक्साडेसिमल नम्बर ….. आधार अंकों वाली संख्या है।
(A) 200
(B) 16
(C) 2
(D)8
79. …… एक कम्प्यूटर नेटवर्क सॉफ्टवेयर एडमिनिस्ट्रेशन यूटिलिटी है, जिसका प्रयोग नेटवर्क पर हॉस्ट की रीचेबिलिटी की जाँच करने के लिए किया जाता है।
(A) पीक
(B) व्यू
(C) सर्च
(D) पिंग
80. ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क पर स्टोर्ड होता है। …… प्रोसेस के दौरान, ऑपरेटिंग सिस्टम की एक कॉपी रैम में अंतरित हो जाती है, जहाँ कम्प्यूटर को इनपुट, आउटपुट या स्टोरेज ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
(A) बूटिंग
(B) सेविंग
(C) एडिटिंग
(D)स्टोरिंग