81. इंट्रानेट या एक्सट्रानेट से जुड़े हुए प्रत्येक कम्प्यूटर का एक अलग होना चाहिए
(A) फायरवॉल
(B) ब्रांड नेम
(C) प्रॉक्सी सर्वर
(D) डोमेन नेम
82. सिस्टम को ‘डिबग’ करने का अर्थ है
(A) सही हार्डवेयर का पता लगाना
(B) सही सिस्टम का पता लगाना और इंस्टॉल करना
(C) सिस्टम में एरर्स का पता लगाना और उसे सही करना
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करना
83. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैन्गुएज नहीं है ?
(A) C++
(B) COBOL
(C) BASIC
(D) MS-Excel
84. कम्प्यूटरों में प्रयोग की जाने वाली IC चिप बनी होती है
(A) कॉपर की
(B) क्रोमियम की
(C) आयरन ऑक्साइड की
(D) सिलिकॉन की
85. ….. से तात्पर्य अनाधिकृत रूप से सॉफ्टवेयर की कॉपी और वितरण से है।
(A) प्लेगिएरिज्म
(B) सॉफ्टवेयर पाइरेसी
(C) क्रैकिंग
(D) हैकिंग
86. ….. प्रोग्राम वेब रिसोर्स को एक्सेस (access) प्रोवाइड करता है।
(A) BUR
(B) ISP
(C) URL
(D) वेब
87. कम्प्यूटर सिस्टम में स्कैनर एक .. डिवाइस है।
(A) कीबोर्ड के प्रकार का
(B) इनपुट का
(C) प्रिंटर के प्रकार का
(D) आउटपुट का
88. निम्नलिखित में से कौन नेटवर्किंग डिवाइस नहीं है ?
(A) लिनक्स
(B) फायरवॉल्स
(C) रूटर्स
(D) गेटवेज
90. मॉनीटर्स और प्रिंटर्स जैसे डिवाइस जो कम्प्यूटर से कनेक्टेड होते हैं, ….. कहलाते हैं।
(A) पेरिफेरल डिवाइस
(C) सिस्टम डिवाइस
(D) अटैचमेंट
90. किसी वर्तमान फाइल को नये नाम के साथ या नये लोकेशन में सेव करने के लिए यूजर को ….. कमांड का प्रयोग करना चाहिए।
(A) न्यू फाइल
(B) सेव ऐज
(C) कॉपी
(D) सेव एंड रिप्लेस
91. बाइनरी लैगुएज में अल्फाबेज का प्रत्येक लेटर और प्रत्येक स्पेशल कैरेक्टर ….. के असाधारण (यूनीक) संयोजन का बना होता है।
(A) 8 कैरेक्टर्स
(B) 8 बाइट्स
(C) 8 किलोबाइट्स
(D) 8 बिट्स
92. ऑप्टिकल डिस्क में डाटा रिट्रीव करने और रिकॉर्ड करने के लिए प्रयोग की जाने वाली प्रकाश की किरण कहलाती है
(A) पोलेराइज्ड लाइट
(B) कलर्ड लाइट
(C) लेजर
(D) इलेक्ट्रिक लाइट
93. यह किसी भी कम्प्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिष्क) कहलाता है।
(A) एएलयू
(B) सीपीयू
(C) कीबोर्ड
D) मॉनीटर
94. Mydocument.docx नामक फाइल ….. में क्रिएट की गई होगी।
(A) MS Word
(B) MS Outlook
(C) MS Excel
(D) Word Perfect
95. बैंडविड्थ इन नेटवर्क का क्या अर्थ है ?
(A) नेटवर्क आर्किटेक्चर
(B) ट्रांसमिशन केबिल
(C) कम्प्यूटरों को नेटवर्क से कनेक्ट करना
(D) कम्युनिकेशन की ट्रांसमिशन कैपेसिटी
96. निम्नलिखित में स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट है
(A) बाइट
(B) किलोबाइट
(C) टेराबाइट
(D) गीगाबाइट
97. कम्प्यूटर नेटवर्क में फायरवॉल क्या है?
(A) नेटवर्क की फिजिकल बाउंड्री
(B) एक वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर
(C) कम्प्यूटर नेटवर्क का एक ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) एक अभिकल्पित (डिजाइन्ड) सिस्टम
98. निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?
(A) टचपैड
(B) कीबोर्ड
(C) लाइट पैन
(D) वीडीयू
99. टेक्स्ट ब्लॉक मूव करने की आवश्यकता होने पर आप कौन-सा कार्य निष्पादित करेंगे?
(A) पेस्ट और डिलीट
(B) पेस्ट और कट
(C) कट और कॉपी
(D) कट और पेस्ट
100. CRM शब्द का अर्थ है
(A) कस्टमर रिकॉग्निशन मैनेजमेंट
(B) कस्टमर्स रिलेटिव मीट
(C) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट
(D) कस्टमर रिटेन्शन मैनेजर