CCC Sample Paper in Hindi 1
1. ‘कम्प्यूटर का पिता (जनक)’ किसे माना जाता है ?
(A) बिल गेट्स को
(B) चार्ल्स बैबेज को
(C) नारायण मूर्ति को
(D) टिम बर्नेर्स ली को
2. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
(A) डॉ० एलन एम० टूरिंग
(B) कॉर्ल बेन्ज
(C) थामस अल्वा एडीसन
(D) एडवर्ड टेलर 3. कम्प्यूटर में प्रयुक्त माउस की बॉडी
3.कम्प्यूटर में प्रयुक्त माउस की बॉडी लगभग 40 वर्ष पूर्व बनाई गई थी। उस समय यह बना था।
(A) एल्युमिनियम का
(B) प्लास्टिक का
(C) इस्पात का
(D) लकड़ी का
4. कम्प्यूटर
1. आंकड़ों के भण्डारण वाली एक सक्षम युक्ति है।
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है।
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A)1 और 2 (B) 2 और 3
(C) 1, 2 और (D) चारों सभी
5. साधारण शब्दों में नेटवर्कों का नेटवर्क कहलाता है।
(A) इक्स्ट्रानेट (B) इन्ट्रानेट
(C) वेबनेट (D) इंटरनेट
6. इंटरनेट क्या है ?
A) समुद्र में मछली पकड़ने का जाल
(B) बास्केटबॉल की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का नाम
(C) रेल लाइनों में रेल के डिब्बों के स्थान का हिसाब रखने वाली
(D) कम्प्यूटर पर आधारित अन्तर्राष्ट्रीय सूचनाओं का तंत्र
7. ब्लूटूथ (Bluetooth) तथा वाई-फाई (Wi-Fi) के बीच क्या अंतर है ?
(A) ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो-आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।
(B) ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) प्रयुक्त बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN) प्रयुक्त करता है।
(C) जब ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी प्रयोग कर रहे दो उपकरणों के बीच सूचना प्रेषित की जाती है, तब दोनों उपकरणों का दृष्टिगत स्तर पर किन्तु जब वाई-फाई प्रौद्योगिकी प्रयोग में लाई जाती है, तब दोनों उपकरणों को दृष्टिगत स्तर पर पंक्तिबद्ध होना आवश्यक नहीं है।
(D) इस संदर्भ में (A) तथा (B) दोनों कथन सही हैं।
8. कम्प्यूटर व्यवस्था जो जोड़ती है तथा विभिन्न देशों में से सूचना संकलित कर सैटेलाइट द्वारा विश्व पहुँचाती है, उसे कहते हैं।
(A) अपोलो (B) इनसैट 2 डी
(C) इंटरनेट (D) निकनेट
9. आभासी निजी परिपथ (Virtual Private | Network) क्या है ?
(A) यह किसी संस्था का निजी कंप्यूटर परिपथ है, जिसमें सुदूर। बैठे प्रयोक्ता संस्था के परिवेषक (सर्वर) के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सकते हैं।
(B) यह निजी इंटरनेट पर बना कंप्यूटर परिपथ है, जो प्रयोक्ताओं को अपनी संस्था के परिपथ में प्रवेश करने की सुविधा देता है और प्रेषित की जा रही सूचना को सुरक्षित रखता है।
(C) यह एक ऐसा कंप्यूटर परिपथ है, जिसके द्वारा प्रयोक्ता सेवा प्रबंधक (सर्विस प्रोवाइडर) के माध्यम से कंप्यूटिंग संसाधनों के साझे भंडार में प्रवेश पा सकते हैं।
(D) उपर्युक्त (A), (B) तथा (C) कथनों में से कोई भी आभासी निजी परिपथ का सही वर्णन नहीं है।
10. तलाश है
(A) एक नौसैनिक वायुयान
(B) एक हाल ही में विकसित प्रक्षेपास्त्र।
(C) इंटरनेट पर एक मल्टीमीडिया पोर्टल तथा एक ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकागनिशन (ओ०सी०आर०) देवनागरी में सॉफ्टवेयर सी-डैक द्वारा संचालित।
(D) एक कम मूल्य वाला पी०सी० आधारित सुपर कम्प्यूटिंग प्लेटफॉर्म।
11. भारत ने सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण किया।
(A) चेन्नई में (B) बेंगलुरु में
(C) दिल्ली में (D) पुणे में
12. भारत के सर्वप्रथम स्वदेशी विकसित कम्प्यूटर का नाम है।
(A) गति (B) धर्म
(C) शक्ति (D) परम
13. निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?
(A) परम पद्म
(B) चिप्स
(C) फ्लोसाल्वर मार्क
(D) अनुपम
14. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई की परास होती है।
(A) 16 बिट तक
(B) 32 बिट तक
(C) 64 बिट तक
(D) 128 बिट तक
15. विश्व का द्रुतगम कम्प्यूटर निष्पादित कर पाता है।
(A) 17.5 x 10 संक्रियाएं प्रति सेकंड
(B) 17.5 x 10° संक्रियाएं प्रति सेकंड
(C) 17.5×1012 संक्रियाएं प्रति सेकंड
(D) 17.5×1015 संक्रियाएं प्रति सेकंड
16. Y2K समस्या का संबंध है।
(A) कम्प्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
(B) विश्व भर में कार्यरत कम्प्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
(C) ईसवी सन के अन्तिम दोनों शब्दों के शून्य हो जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
(D) साठ वर्ष की कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना।
17. कौन मस्तिष्क की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कम्प्यूटर होगा।
(A) सुपर कम्प्यू टर
(B) क्वांटम कम्प्यूटर
(C) परम-10,000
(D) IBM चिप्स
18. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है
(A) Y2K – कम्प्यूटर
(B) गठिया – यूरिक एसिड
(C) ध्वनि प्रदूषण – डेसिबल
(D) परम 10,000- पृथ्वी से पृथ्वी तक की मिसाइल
19. डब्ल्यू०एल०एल० (WLL) का अर्थ है
(A) विटाउट लीवर लाइन
(B) विदिन लोकल लाइन
(C) वायरलेस इन लोकल लूप
(D) वायरलेस इन लॉन्ग लाइन
20. इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है।
(A) अहमदाबाद में
(B) देहरादून में
(C) श्रीहरिकोटा में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं