21. इनमें से कौन-सा उद्योग चुम्बकीय स्याही गुण पहचान (MICR) का प्राथमिक प्रयोगकर्ता है?
(A) बैंक
(B) फुटवियर डिजाइनिंग
(C) किताब छपाई
(D) इनमें से कोई नहीं
22. किस प्रकार के कम्प्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है ?
(A) सुपर कम्प्यू टर
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
D) माइक्रो कम्प्यूटर
23. निम्न लेजर किस्मों में से कौन लेजर प्रिंटर में प्रयुक्त होती है ?
(A) डाई (रंग) लेजर
(B) सेमीकन्डक्टर लेजर
(C) एक्साइमर (Excimer) लेजर
(D) गैस लेजर
24. डेस्क-टॉप छपाई के लिए आमतौर पर किस प्रिंटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) डेजी व्हील प्रिंटर
(B) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
(C) लेजर प्रिंटर
(D) उक्त में से कोई नहीं
25. इन्टरनेट पर www का अर्थ है।
(A) वर्ड्स, वर्ड्स, वर्ड्स
(B) वाइड वर्ल्ड वर्ड्स –
(C) वर्ल्ड वाइड वेब
(D) व्हैन व्हैर व्हाई
26. वर्ल्ड वाइड वेब (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू०) एक हाइपर मीडिया सिस्टम है, क्योंकि यह
(A) हाइपर फास्ट है।
(B) दूसरे कम्प्यूटर संसाधनों को जोड़ता है।
C) वीडियो सामग्री को केवल प्राप्त करने में प्रयोग किया जा सकता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
27. ‘ब्ल्यु टूथ तकनीक अनुमति देती है।
(A) केवल मोबाइल फोन पर संकेत संचारण
B) लैन्डलाइन’ फोन से ‘मोबाइल’ फोन के लिए सम्प्रेषण
(C) उपग्रह से टेलीविजन सम्प्रेषण
(D) उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण
28. किसी व्यवस्था के कम्प्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है।
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की।
2. सम्बन्धित वित्तीय संसाधनों की।
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की।
4. एक अत्याधुनिक संरचना की।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
A)1 और 2 (B) 2 और 3
(C) 1, 2 और 3 (D) चारों सभी
29. निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है।
(A) साइबर स्पेस
(B) अपलोड
(C) प्रकाशीय भण्डारण
(D) मोडेम
30. ‘स्पैम’ (Spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
(A) कम्प्यूटर (B) कला
(C) संगीत (D) खेल
31. याहू, गूगल एवं एम०एस०एन० है।
(A) इंटरनेट साइट्स
(B) कम्प्यूटर ब्रैंड
(C) स्विट्जरलैण्ड में बनने वाली घड़ियां
(D) शनि ग्रह के छल्ले
32. WiMAX निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) जैव प्रौद्योगिकी
(B) अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी
(C) मिसाइल प्रौद्योगिकी
(D) संचार प्रौद्योगिकी
33. निम्न में कौन-सा एक कम्प्यूटर पद नहीं है ?
(A) एनालॉग (B) बाइनरी कोड
(C) चिप
(D) सीम
34. कम्प्यूटर वायरस होता है, एक
(A) फफूंद
(B) बैक्टीरिया
(C) IC 7344
(D) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
35. अमेरिकन टेलीफोन व टेलीग्राफ ने एक ऐसी कम्प्यूटर कार्यप्रणाली विकसित की है, जो कि बहुजन-इस्तेमाल वातावरण प्रदान करती है, इसे कहते हैं
(A) वी०जी०ए०
(B) यूनिक्स
(C) वी०एल०एस०आई
(D) यू०टी०ए०
36. एक लोकप्रिय विन्डोइंग इन्वारमेन्ट ‘विन्डोज-3’ माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई
(A) सन् 1985 में
(B) सन् 2000 में
(C) सन् 1995 में
(D) सन् 1990 में
37. माइक्रोवेव ओवन में जिस माइक्रोवेव ट्यूब का उपयोग होता है, वह है
(A) क्लिस्ट्रान एवं मेग्नाट्रान ट्यूबस
(B) क्लिस्ट्रान ट्यूब
(C) मैगनेट्रान ट्यूब
(D) ट्रेवलिंग वेव ट्यूब
38. कम्प्यूटर में स्मृति के प्रकार हैं
1. सेमीकंडक्टर 2. मैग्नेटिक
3. सर्वर 4. ऑप्टिकल
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) 1 और 2 (B)2 और 3
(C) 1, 2 और 4 (D) सभी चारों
39. कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
(A) बिट्स के द्वारा
(B) ओह्म के द्वारा
(C) एम्पियर के द्वारा
(D) वोल्ट्स के द्वारा
40. द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं
(A) 0 और 1
(B) 0 और 10
(C) 1 और 10
(D)1 और 100