41. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है
(A) 110 (B) 111
(C) 101 (D) 100
42. एक बाइट कितने बिट्स के बराबर होता है?
(A) 8 (B) 16
(C) 24 (D)32
43. कम्प्यूटर में शब्द की लम्बाई नापी जाती है
(A) बिट्स से (B) बाइट से।
(C) मिलीमीटर से (D) मीटर से
44. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं ?
(A) 1,00,000 (B)10,00,000
(C) 10,24,000 (D)10,48,576
45. पद एम०बी० का प्रयोग किया जाता है
(A) मैग्नेटिक बिट्स के लिए
(B) मेगाबाइट्स के लिए
(C) मेगाबिट्स के लिए
(D) उक्त में से कोई नहीं
46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
1. डॉट नेट (नेट) फ्रेमवर्क माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।
2. जावा सन माइक्रोसिस्टम द्वारा विकसित ओपन सोर्स टेक्नोलॉजी है।
कूट:
(A) केवल (1) सही है।
(B) केवल (2) सही है।
(C) (1) एवं (2) दोनों सही हैं।
(D) कोई सही नहीं है।
47. एक कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा एक ही स्थान में उपयोग किए जाने वाले अनन्य रूप से निजी नेटवर्क का वर्गीकरण होगा
(A) इंटरनेट
B) लोकल एरिया नेटवर्क
(C) वाइड एरिया नेटवर्क
(D) अर्पानेट (ARPANET)
48. एक डेटाबेस में फील्ड होती है
(A) लेबल
B) सूचना की तालिका
(C) संबंधित रिकॉर्ड्स का समूह
(D) जानकारी की श्रेणी
49. कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ALU का तात्पर्य है
(A) एलजेबिक लॉजिक यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) एलजेब्रिक लोकल यूनिट
(D) अरिथमेटिक लोकल यूनिट
50. कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
(A) कॉम्पैक्ट डिस्क
(B) कम्प्रेस्ड डिस्क
(C) कम्प्यूटराइज्ड डाटा
(D) कम्प्रेस्ड डाटा
51. कम्प्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भण्डारण कर सकता है, कहलाता है
(A) चुम्बकीय टेप
(B) डिस्क
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
52. ऑप्टिकल डिस्क का नया फॉर्मेट, जो ब्लू-रे डिस्क (BD; बीडी) के नाम से जाना जाता है, लोकप्रिय हो रहा है। यह परंपरागत डीवीडी (DVD) से किस प्रकार भिन्न है?
1. डीवीडी मानक परिभाषा वीडियो (स्टैंडर्ड डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है, जबकि बीडी उच्च परिभाषा वीडियो (हाई डेफिनेशन वीडियो) को समर्थित करता है।
2. डीवीडी की तुलना में बीडी फॉर्मेट की भंडारण क्षमता कई गुना अधिक है।
3. बीडी की मोटाई 2.4 mm है, जबकि डीवीडी की मोटाई 1.2 mm है। उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
53. निम्न में से कौन कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है?
(A) प्रिन्टर (B) कम्पाइलर
(C) माउस (D) की-बोर्ड
54. कम्प्यूटर का सबसे महत्त्वपूर्ण भाग है
(A) सी०पी०यू० (B) की बोर्ड
(C) डिस्क (D) प्रिंटर
55. निम्न में से कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेज-मेकर
(B) वर्ड-स्टार
(C) एम०एस० वर्ड
(D) उक्त सभी
56. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु-रूपकरण सम्भव हो सका है, निम्न के प्रयोग से
(A) ट्रान्जिस्टर
(B) समाकलित परिपथ चिप्स
(C) नैनो पदार्थ
(D) अति-संचालक
57. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई० सी० चिप्स किससे बनी होती है ?
(A) सिलिकॉन
(B) तांबा
(C) स्टील
(D)प्लास्टिक
58. निम्नलिखित में से कौन एक नवीनतम पदार्थ है, जो कम्प्यूटर चिप्स के उत्पादन में प्रयुक्त हो रहा है?
(A) कार्बन
(B) गैलियम आरसेनाइड
(C) गैलियम सिलिकेट
(D) सिलिकॉन
59. वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है
(A) मोडेम (B) मॉनीटर
(C) माउस (D) ओ०सी०आर०
60. रोम मैमोरी है
(A) केवल पढ़ने के लिए
(B) केवल लिखने के लिए
(C) लिखने व पढ़ने दोनों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं