Maxen Computer Education

CCC Sample Paper in Hindi 1

61. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं?

(A) RAM

(B) ROM

(C) CPU

(D) CDROM

62. सी०डी० रोम का पूर्ण रूप है

(A) कोर डिस्क रीड ओनली मैमोरी

(B) कॉम्पैक्ट डिस्क रीड ओनली मैमोरी

(C) सरक्यूलर डिस्क रीड ओनली मैमोरी

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

63. कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का तात्पर्य है

(A) रीसेन्ट एण्ड एन्शियेंट मैमोरी से

(B) रेन्डम एक्सेस मैमोरी से

(C) रीड एण्ड मैमोराइज से

D) रिकॉल ऑल मैमोरी से

64. निम्न में से कौन-सा आउटपुट युक्ति नहीं है?

(A) ड्रम पेन प्लॉटर

(B) सी०आर०टी० मॉनीटर

(C) ईयर-फोन्स

(D) डिजिटल कैमरा

65. वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट उदाहरण है

(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(C) प्लेटफॉर्म सॉफ्टवेयर

(D) इनमें से कोई नहीं

66. ‘कोबोल’ क्या है

(A) कोयले की राख

(B) कम्प्यूटर भाषा

(C) नई तोप

(D) विशेष गेंद

67. ओरेकल है

(A) एक प्रचालन तंत्र

(B) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर

(C) डाटा सॉफ्टवेयर

(D) (A) और (B) का मिश्रण

68. निम्नलिखित में से कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?

(A) BASIC       (B) C

(C) FAST        (D) FORTRAN

69. निम्न में से कौन कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?

(A) जावा      (B) सी++

(C) रोम       (D) पास्कल

70. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है?

(A) BASIC          (B) COBOL

(C) FORTRAN      (D) PASCAL  

71. असेम्बलर का कार्य है

(A) बेसिक भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना।

(B) उच्चस्तरीय भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना।

(C) असेम्बली भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना।

(D) असेम्बली भाषा को उच्चस्तरीय भाषा में परिवर्तित करना।

72. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है –

(A) अमेरिकन भाषा

(B) मशीनी भाषा

(C) गुप्त प्रच्छल भाषा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

73. यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu.us है तो यह है

(A) एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था

(B) एक गैर-लाभकारी संस्था

(C) ऑस्ट्रेलिया में एक शैक्षणिक संस्था

(D) यू०एस०ए० (अमेरिका) में एक शैक्षणिक संस्था

74. किसी संगठन की वेबसाइट का .com (डॉट कॉम) अंश सूचित करता है

(A) कम्पनी         (B) कमाण्ड ।

(C) कम्यूनिकेशन     (D) कॉमर्शियल

75. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

1. प्रॉक्सी सर्वर टी०सी०पी०/आई०पी० (TCP/IP) एड्रेस उपलब्ध कराता है।

2. प्रॉक्सी सर्वर क्लाइंट्स से प्राप्त अनुरोधों को अन्य सर्वरों को अग्रेषित करता है।

कूट :

(A) केवल (1) सही है।

(B) केवल (2) सही है।

(C) (1) एवं (2) दोनों सही हैं।

(D) कोई सही नहीं है।

76. सिग्नल की शक्ति (स्ट्रेंथ) कम हुए बिना  नेटवर्क की लम्बाई बढ़ाने के लिए हम उपयोग करेंगे

(A) रिपीटर              (B) राउटर

(C) गेटवे                 (D) स्विच

77. कम्प्यूटर शब्दावली में U.S.B. (यू०एस०बी०) का पूर्ण रूप (Full form) क्या है ?

(A) यूनिवर्सल सीरियल बस

(B) यूनिवर्सल सेट बस

(C) यूनिफाइड सीरियल बस

(D) अनडिफाइंड सीरियल बस

78. ‘माउस’ है

(A) मैमोरी                       (B) सी०पी०यू०

(C) इनपुट डिवाइस           (D) आउटपुट डिवाइस  

79. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली ‘इनपुट डिवाइस’ कौन-सी है ?

(A) मदरबोर्ड                           (B) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

(C) की-बोर्ड                           (D) सेमीकण्डक्टर

80, कम्प्यूटर में ‘चासवर्ड सुरक्षा करता है

(A) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से

(B) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से

(C) तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से

D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *