CCC Study Material Model Paper in Hindi
CCC Study Material Model Paper in Hindi: CCC Practice Set Important Question Answer for CCC Exam Study Material in Hindi.
- सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कौड कौन सा है जो प्रत्येक कैरेक्टर को विशिष्ट 8-बिट कोड के रुप में निरुप्त करता है?
- ASCII
- यूनिकोड
- बाइनरी नम्बरिंग सिस्टम
- EBCDIC
- कम्प्यूटर की सूचना डिजिटल होती है जिसका अर्थ है, कि यह …… से बनी होती है।
- डिजिटों
- एनालॉग यूनिटों
- इनपुट
- बाइटों
- पर्सनल कम्प्यूटर में …… बनाने के लिए उन्हे एकसाथ कनेक्ट किए जा सकते है।
- सर्वर
- सुपर कम्प्यूटर
- एन्टरप्राइज
- नेटवर्क
- ………एक सेन्ट्रल कम्प्यूयर है, जो बहुत से पी सी एस वर्क स्टेशन और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा र प्रोग्रामों के संग्रह को होल्ड करता है।
- सुपर कम्प्यूटर
- मिनी कम्प्यूटर
- लैपटॉप
- सर्वर
- …….एक बहुत ही सीमित भौगोलिक क्षेत्र, सामान्यत: एक ही बिल्डिंग में पर्सनल कम्प्यूटरों को टिपिकली कनेक्ट करता है।
- LAN
- WAN
- TAN
- MAN
- LAN से जुड़े कम्प्यूटर ……. सकते हैं।
- तेजी से चल
- इनफॉर्मेशन और पेरिफेरल एक्चिपमेंट शेयर कर
- ई-मेल कर
- ऑनलाइन चल
- किसी टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण या शक्तिशीली कम्प्यूटर कौन सा है?
- डेस्कटॉप
- नेटवर्क स्टेशन
- नेटवर्क क्लाइन्ट
- नेटवर्क सर्वर
- डम्ब टर्मिनल काय है?
- माइक्रो कम्प्यूटर
- नगणय इन्टेलिजेंस वाला टर्मिनल
- सेन्ट्रल कम्प्यूटर
- सी. पी. यू. के साथ टर्मिनल
- निम्न में से किसका सन्दर्भ छोटे, एकल साइट नेटवर्क से हैं?
- LAN
- DSL
- RAM
- USB
- कम्प्यूटर नेटवर्क में कौन से प्रकार का संसाधन सामान्यत: शेयर किया जाता है?
- प्रिंटर्स
- स्पिकर्स
- फ्लॉपी डिस्क ड्राइव
- कुंजीपटल
- डी.एन.एस. का तात्पर्य है
- डाटा नेमिंग सिस्टम
- डू नेम सिस्टम
- डुप्लीकेट नेमिंग सिस्टम
- डोमेन नेंम सिस्टम
- एक नियमों का सेट है।
- रिसोर्स लोकेटर
- डोमेन
- हाइपरटेक्स्ट
- प्रोटोकॉल
- टर्मिनल क्या है?
- कम्प्यूटर को पॉवर सप्लाई देने वाला उपकरण
- वह बिन्दु जिस पर डाटा कम्प्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है।
- किसी प्रोग्राम का अन्तिम अनुदेश।
- कोई भी इनपुट- आउटपुट उपकरण
- उस डिवाइस को क्या कहते है, जो केबल के प्रयोग के बिना नेटवर्क से कनेक्ट कर देती है?
- डिस्ट्रीब्यूटिड
- वायरलेस
- सेन्ट्रलाइज्ड
- ओपन सोर्स
- कम्प्यूटर ….. में दो या अधिक कम्प्यूटर और अन्य डिवाइसेस होते है, जो डाटा और प्रोग्राम शेयर करने के लिए कनेक्टेड होते हैं।
- नेटवर्क
- सिस्टम
- वर्क स्टेशन
- डिवाइस
- इंटरनेट एक्सेस के जिस तरीके में एक फोन लाईन की जरुरत होती है, लेकिन डायल अप से तेज एक्सेस स्पीड मिलती है, से …. कनेक्शन कहते है।
- केबल एक्सेस
- सैटेलाइट एक्सेस
- फाइबर ऑप्टिक सेवा
- डिजिटल सबस्क्राइबर लाइन (DSL)
- लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) में निम्न में से किस मद का प्रयोग नही किया जाता है?
- कम्प्यूटर
- मॉडम
- इंटरफेस कार्ड
- केबल
- उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक सम्भावित नोड में दिदिशीय कडियाँ है?
- रिंग
- स्टार
- ट्री
- मेश
- LAN किसका लघु रुप है?
- लोकल एरिया नोड्स
- लार्ज एरिया नेटवर्क
- लार्ज एरिया नोड्स
- लोकल एरिया नेटवर्क
- ई- मेल का जवाब देने के लि आप ……. पर क्लिक करेगे।
- रिप्लाई बटन
- आन्सर बटन
- फॉरवर्ड बटन
- इनमें से कोई नहीं
- उस नेटवर्क का नाम क्या है, जो केवल कॉलेज परिसर तक सीमित होता है?
- इन्टरनेट
- वाइट परिसर नेटवर्क
- केम्पस एरिया नेटवर्क
- एक्सट्रानेट
- टिपिकल नेटवर्क में …….. सबसे महत्वपूर्ण/शक्तिशाली कम्प्यूटर है।
- डेस्कटॉप
- नेटवर्क क्लाइन्ट
- नेटवर्क सर्वर
- नेटवर्क स्टेशन
- ई-मेल भेजते समय ….. की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है।
- टू
- सब्जेक्ट
- कण्टेण्ट्स
- सी.सी.
- एक प्वॉइण्टर पर पोजिशन किया जाता है, तब इसका आकार हाथ जेसा हौता है ।
- ग्रामर एरर
- हाइपरलिंक
- स्क्रिन टिप
- स्पेलिग एरर
- एक वेबसाइट समूह है……..।
- वेब पेजेस या HTML डॉक्यूमेंट का
- ग्राफिक फाइलों का
- लॉक कुंजी का
- उपरोक्त सभी का
- कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है, उसे क्या कहते है?
- Master page
- Home Page
- First page
- Banner Page
- मॉडम का पूरा नाम क्या है?
- मोड्यूलेटर डिमोड्यूलेटर
- मोड्यूलेटर डिमोंड्यूलेशन
- मोड्यूलेटर डिस्कशन
- उपरोक्त सभी
- www के आविष्कारक तथा प्रवर्तक है
- बिल गेट्स
- ली. एन फियोग
- एन रसेल
- टिम बर्नर्स ली
- याहू, गूगल एवं MSN है
- इंटरनेट साइट्स
- कम्प्यूटर ब्राण्ड
- स्विट्जरलैण्ड निर्मित घडियाँ
- शनि ग्रह क छल्ले
- निम्नलिखित में से कौन सी सूचना प्रौझद्दोगिकी शब्दावली नहीं है?
- साइबर स्पेस
- अपलोड
- प्रकाश भण्डारण
- मॉडम
- स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?
- कम्प्यूटर
- कला
- संगीत
- खेल
- हाईवेयर के उस टुकड़े को क्या कहते है, जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालॉग में बदलता है और टेलीफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता है?
- रेड वारयर
- ब्लू कार्ड
- टॉवर
- मॉडम
- ई- मेल क्या है?
- एक इंटरनेट स्टैण्डर्ड है, जो यूजर को फाइल्स अपलोड और डाउनलोरड करने देता ह।
- एक ऑनलाइन एरिया, जिसमें यूजर किसी खास विषय के बरे में लिखित रुप से चर्चा करता है।
- कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रांसमिशन।
- एक रियल टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन।
- चैट क्या है?
- एक इंटरनेट स्टैण्डर्ड जो यूजर को फाइलिस अपलोड और डाउनलोड करने देता है।
- एक आनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारे में लिखित रुप से चर्चा करता है।
- कम्प्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों तथा फाइलों का ट्रासमिशन।
- क रियल टाइम टाइप्ढ कन्वर्सेशन।
- गोपनीय कोड जो कुथ प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबन्धित करता है
- पासवर्ड
- पासपोर्ड
- एन्ट्रीकोड
- एक्सेस कोड
- इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को कहत हैं।
- पुलिंग
- पुशिंग
- डाउलोडिंग
- ट्रासफरिंग
- ई- मेल भेजना निम्नलिखित के समान है-
- किसी घटना का चित्र बनान
- कहानी सुनाना
- पत्र लिखना
- चित्र का सृजन करना
- पासवर्ड से प्रयोक्ता
- जल्दी से सिस्टम में जा सकते है।
- समय का दक्ष प्रयोग कर सकते है।
- गोपनीयता बारकरार रख सकते हैं।
- ढाँचों को सरल कर सकते हैं।
- यूजर ID और पासवर्ड के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा सत्या नहीं हैं?
- जब आप अपना यूजर ID और पासवर्ड एण्टर करत है, तो कम्प्यूटर जानता है, कि यह आप हैं।
- यदि आपका कम्प्यूटर यूजर ID र पासवर्ड माँगता है, तो आर्प स्वयं का बना सके हैं।
- सुरक्षा कारणों से कभी कभी आपको यूजर ID और पासवर्ड एसाइन किया जाता है।
- आपको अपने यूजर ID और पासवर्ड को कम से कम एक व्यक्ति के साथ शेयर करना चाहिए।
- वेब…… में एक से ज्यादा वेब पेज होते है, जो वेब सर्वर पर स्थित होते है।
- हब
- साइट
- स्टोरी
- टेम्पलेट
- खरीदारों के लिए अपने कम्प्यूटर का प्रयोग करते हुए …….के माध्यम से खरीदारी करना सम्भव है
- ई-वर्ल्ड
- ई-कॉमर्स
- ई-स्पेंड
- ई-बिजनेस
- इंटरनेट एकसप्लोरर जैसे प्रोग्रामों को क्या कहते है, जो वेब में नेविगेबल विंडों का काम देते है?
- हाइपरटेक्सट
- नेटवर्क
- इंटरनेट
- वेब ब्राउजर
- निम्नलिखित मे से कौन सा ऐसा कम्युनिकेशन्स प्रोटाकॉल है, जो वेब बेस्ड इनफॉर्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैण्डर्ड सेट करता है?
- XML
- DML
- HTTP
- HTML
- ……..इंटरनेट का स्टार्टड प्रोटोकॉल है।
- TCP/IP
- Java
- HTML
- फ्लेश
- संक्षेप HTML का पूरा रुप है
- High Transfer Machine Language
- High Transmission Markup Language
- Hypertext Markup Language
- Hypermedia Markup Language
- जिस सॉफ्टवेयर के नियोक्ता इंटरनेट सर्फ कर लेते हैं उसे ….. कहते है।
- सर्च इजन
- इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
- मलिटीमीडिया एप्लीकेशन
- ब्राउजर
- मॉडम—
- एक कम्प्यिटर से एनालॉग सिग्नलों को डिजिटल सिग्लों में ट्रांसलेट करता है, जो पारम्परिक टेलीफोन लाइनों से ट्रेवल कर सकते हैं।
- एक कम्प्यूटर से डिजिटल सिग्नलों को एनालॉग सिग्नलों में ट्रांसलेट करत है, जो पारम्परिक टेलीफोन लाइनों से ट्रेवल कर सकते हैं।
- कम्प्यूटर से डिजिटल सिग्नलों को डिमोड्यूलेट करता है।
- एनालॉग टेलीफोन लाइन से सिग्नलों को मोड्यूलेट करता है।
- वेबसाइड एड्रैस या यू. आर एल एक यूनि नाम होता है, जो वेब पर एक विशिष्ट….. को आइडेंटिफाई करता हैं।
- वेब ब्राउजर
- पी.डी.ए.
- वेबसाइट
- लिंक
- ……..से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती है।
- इंटरनेट टेलीफोन
- इन्स्टेट मैसेजिंग
- ई-मेल
- ई-कॉमर्स
- अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी ई-मेल के निम्नलिखित दो भागों को अपने आप पूरा कर लेते है
- फ्रॉम : एण्ड बॉडी:
- फ्रॉम : एण्ड डेट:
- फ्रॉम : एण्ड टूः
- फ्रॉम : एण्ड सब्जेक्ट:
Answer for :- CCC Study Material Model Paper in Hindi
- (d)
- (a)
- (d)
- (d)
- (a)
- (b)
- (d)
- (b)
- (a)
- (a)
- (d)
- (d)
- (b)
- (b)
- (a)
- (d)
- (b)
- (d)
- (d)
- (a)
- (c)
- (c)
- (b)
- (b)
- (a)
- (b)
- (a)
- (d)
- (a)
- (c)
- (a)
- (d)
- (c)
- (b)
- (a)
- (c)
- (c)
- (c)
- (d)
- (b)
- (b)
- (d)
- (c)
- (a)
- (c)
- (d)
- (c)
- (c)
- (a)
- (b)
Important Links for More CCC Study Material in Hindi
Practice Set for CCC Paper:-
Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers:- Click Here
CCC Question Answer Paper Practice All Set:- Chick Here
CCC Sample Model Practice Demo Test Question Answer Paper 2020