CCSU PHD Entrance Exam Canceled Revised Date
Details for Meerut Sharanpur Candidate PHD Common Eligibility Test (CET) Start Date May 2016, in CCSU PHD Entrance Exam Canceled Revised Date
CCSU PHD Entrance Exam Canceled Revised Date: मेरठ और सहारनपुर मण्डल के छात्रों के लिए पीएचडी के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को मई के दुसरे सप्ताह में आयोजित करने की तैयारी है ! सीसीएसयू ने इसकी रुपरेखा तय कर ली है ! 9 May सम्भावित तिथि है ! जेआरएफ कवालीफाई के आलावा छात्र-छात्राओं को इसका इन्तेजार है !
विवि ने एंट्रेंस की डेट 20 मार्च तय की थी, लेकिन तैयारी पूरी नही होने की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी थी ! एंट्रेंस में 2 पेपर होंगे ! पहला पेपर कॉमन होगा और दूसरा विषय से सम्बन्धित होगा ! सूत्रों के मुताबिक सभी विषयों के पेपर तैयार हो चुके है ! अब सेंटर तय कर परीक्षा करानी है ! 9 मई एंट्रेंस की सम्भावित तिथि तय की गयी है ! विवि एक-दो दिन में तिथि की घोषणा कर देगा ! मई के दुसरे सप्ताह तक एंट्री हल हाल में कराने की तैयारी है !
नई प्रक्रिया होगी शुरू : एंट्रेंस के इंतजार की वजह से पीएचडी की प्रक्रिया रुकी हुई है ! विवि ने नेट और जेआरएफ कैंडिडेट से आवेदन मांगे जायेंगे ! जिन जेआरएफ कैंडिडेट का रिजल्ट आये दो साल होने वाले है और वह कोर्स वर्क कर चुके है ! जल्द ही उनकी आरडीसी होगी !