Computer Glossary For DOEACC CCC Examination
Computer Glossary For DOEACC CCC Examination:- इस पोस्ट में आपकों मिलेगीं Computer Glossary
Index / CCC Computer Glossary Study Material in English / Hindi / Notes
- Page 1
- Page 2
- Page 3
- Page 4
- Page 5
- Page 6
- Page 7
- Page 8
- Page 9
- Page 10
- Page 11
- Page 12
- Page 13
- Page 14
- Page 15
- Page 16

A
अबेकस (Abacus) गणना करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला अति-प्राचीन यन्त्र है, जिसके द्वारा अंकों को जोड़ा व घटाया जा सकता है। अबेकस का आविष्कार चीन में 3000 ई.पू. में हुआ था।
ऐक्युमलेटर (Accumulator) ऐक्युमलेटर एक प्रकार का रजिस्टार होता है, जो प्रोसेसिंग के दौरान डेटा और निर्देशों को संगृहीत करता है।
एक्टिव सैल (Active Cell) MS-Excel में प्रयुक्त होने वाला वह सैल जिसमें यूजर डैटा को लिखना चाहता है, ऐक्टिव सैल कहलाता है।
ऐक्टिव डिवाइस (Active Device) वह उपकरण (Device) जिसमें कोई डाटा वैद्दुत प्रवाह द्वारा सम्पादित किया जाता है, ऐक्टिव डिवाइस कहलाता है।
ऐक्टिव विण्डो (Active Window) कम्प्यूटर में उपस्थित वह विण्डो, जो यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है, ऐक्टिव विण्डो कहलाता है।
एड्रेस (Address) कम्प्यूटर की मैमोरी में उपस्थित वह स्थान जहाँ डेटा स्टोर होता है एड्रेस कहलाता है।
ऐल्गोरिथम (Algorithm) कम्प्यूटर को दिए जाने वाले अनुदेशों का वह क्रम, जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है, ऐल्गोरिथ्म कहलाता है।
एलाइनमेण्ट (Alignment) डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया एलाइनमेण्ट कहलाती है।
एल्फान्यूमेरिक (Alphanumeric) एल्फाबेट्स और नम्बर्स के समुच्चय को एल्फान्यूमेरिक कहते हैं। इसमें (A-Z) अक्षरों तथा (0-9) अंकों के समुच्चय होते हैं।
एनालॉग (Analog) भौतिक राशि की वह मात्रा, जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है, जैसे – प्रत्यावर्ती वैद्दुत धारा (AC), दिष्ट धारा (DC), विद्दुतीय तरंगें आदि।
एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computer) ये ऐसे कम्प्यूटर होते हैं जो अंकों की सहायता से गणनाएँ नहीं करते ये लगातार संकेतों को मापकर गणनाएँ करते हैं।
एण्टीवायरस (Antivirus) एण्टीवायरस निर्देशों का समूह अथवा प्रोग्राम होता है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर को वायरस से होने वाली क्षति से बचाया जाता है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) किसी विशेष कार्य के लिए बनाएं गए एक या अधिक प्रोग्रामों का समूह एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहलाता है।
आर्टीफिशयल इण्टेलिजेन्स (Artificial Intelligence) मानवीय गुणों के अनुरूप सोचने, समझने एवं तर्क करने की क्षमता को, कम्प्यूटर की भाषा में आर्टिफिशियल इण्टेलिजेन्स कहते हैं।
ए एस सी आई आई (ASCII) (American Standard Code for Information Interchange) यह एक प्रचलित कोड हैं जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को 8बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
असेम्बलर (Assembly Language) एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा, जिसमें अक्षरों तथा अंकों को छोटे छोटे कोड में लिखा जाता है।
ऑथेण्टीकेशन (Authentication) वह पद्धति, जिसके द्वारा यूजन की वैधता की पहचान की जाती है।
ऑक्जिलरी मैमोरी (Auxiliary Memory) इसे दितीयक मैमोरी (Secondary Memory) भी क्हा जाता है। यह प्राथमिक मैमोरी (Primary Memory) से अधिक क्षमता वाली तथा उसकी सहायक होती है।