Maxen Computer Education

CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति Study Material in Hindi

CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति Study Material in Hindi

CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति Study Material in Hindi
CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति Study Material in Hindi

CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति Study Material in Hindi

अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति

Vertical Links

CTET UPTET Anuchchhed Mein rikt sthaanon kee poorti
Study Material in Hindi

निर्देश (अनुच्छेद 1व 2) नीचे दिए गे अनुच्छेदों में कुछ शब्दों को निकाल दिया गया है। ये शब्द रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए दिए गे विकल्पों में सम्मिलित हैं। अनुच्छेद की विषय-वस्तु, वाक्य-रचना और शब्द- प्रोयग की उपयुक्तता को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए विकल्पों में से विकल्प का चयन कीजिए।

468 Long

अनुच्छेद 1 (CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति Study Material in Hindi)

Vertical Links

पुरुषोत्तम राम एक …1… पुरुष थे। वे माता –पिता के …2… पुत्र थे। उन्होने पिता का वचन …3… हेतु 14 वर्ष का वनवास स्वीकार किया। भौतिक साधनों से …4… उनके जीवन का उज्ज्वल पक्ष है। राम …5… के धनी थे। उन्होने …6… परिस्थितियों में शक्तिशाली असुर रावण से लोहा लिआ और अन्त में उसे …7… किया। राम के व्यक्तित्व का …8… था कि मनुष्य ही नही वानर भी उनसे प्रभावित हो उनके …9… बन गए। उनके आयोध्या लौटने पर अयोध्यावासियों ने घी के …10… प्रज्वलित किए।

  1. (a) उदार       (b) मर्यादा          (c) विलक्षण          (d) प्रसन्नचित्त
  2. (a) विद्वान (b) साहसी          (c) आज्ञाकारी        (d) पुजारी
  3. (a) मिलाने (b) विचारने         (c) निभाने          (d) सुझाने
  4. (a) निर्मोह (b) मोह            (c) त्याग           (d) लगाव
  5. (a) कर्त्तव्य (b) जीवट           (c) प्रेम             (d) कलम
  6. (a) सुगम (b) विरल           (c) सघन           (d) विकट
  7. (a) पराजित (b) पराभव          (c) सुवासित         (d) विजेता
  8. (a) बड़प्पन (b) आकर्षण         (c) राज                  (d) औदार्य
  9. (a) भक्त (b) शत्रु            (c) साथी           (d) विश्वासी
  10. (a) मोमबत्ती       (b) मशाल          (c) दीपक           (d) दीवट

अनुच्छेद 2 (CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति )

SQR

किसान पूज्य प्राणी होता है। वह अपनी …1… शक्ति का मोह त्याग मानवता की …2… मिटाने में संलग्न है। परन्तु यह विडम्बना ही कही जाएगी कि वह आज भी …3… के चुगंल से मुक्त नहीं हो पाया है। सरकारें आई, सरकारें गई और किसानों के …4… की अनेक योजनाएँ घोषित की गई लेकिन ये सभी …5… के मुँह में जीरा ही साबित हुई। यदि सच्चे अर्थों में कृषि औ ग्रामीण विकास करना है तो किसानों को …6… बिजली प्रत्येक प्रदेश को देनी होगी। किसानों को कृषि उत्पादन में संलग्न रखने हेतु …7… देना …8… की माँग है। इस कार्य से वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों से विशेषत: युवाशक्ति के नगरों और महानगरों की और …9… पर अंकुश लग सकता है, ताकि वे कृषि उत्पादन एवं ग्राम्य उद्दोगों की ओर …10… हो सकें।

  1. (a) बेहतर (b) सहन      (c) परिश्रम    (d) जीवनी
  2. (a पीड़ा       (b) बुभुक्षा    (c) कातरता   (d) द्यानीता
  3. (a) दुकानदार (b) साहूकार   (c) पटवारी    (d) ठेकेदार
  4. (a) हितावर्धन (b) परिवर्तन   (c) प्रगति     (d) उन्नति
  5. (a) किसान (b) बिल्ली    (c) ग्रामीण    (d) ऊँट
  6. (a) अत्यल्प (b) क्रमागत   (c) निशुल्क   (d) विपुल
  7. (a) प्रश्रय (b) सब्जिडी   (c) उपकरण   (d) उर्वरक
  8. (a) किसान (b) ग्रामीण    (c) समय     (d) कृषि
  9. (a)अर्थव्यवस्था (b) विघटन   (c) पलायन    (d) अपराध
  10. (a) अभिमुख (b) अन्मुक्त   (c) अग्रसर    (d) अनुगामी

उत्तरमाला (CTET UPTET अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति Study Material in Hindi)

अनुच्छेद 1

  1. (b)       (c)     3.      (c)     4.      (a)       5.      (b)       6.      (d)       7.      (a)       8.      (b)       9.      (a)    10.      (c)

अनुच्छेद 2

  1. (d)             (b)      3.       (b)      4.       (a)        5.       (d)      6.       (c)      7.       (b)        8.       (c)    9.   (d)       10.   (b)

Leave a Comment