Maxen Computer Education

CTET UPTET 2018 Tatsam Tadbhav Shabad Study Material in Hindi

CTET UPTET 2018 Tatsam Tadbhav Shabad Study Material in Hindi

CTET UPTET 2018 Tatsam Tadbhav Shabad Study Material in Hindi

तत्सम एवं तदभव शब्द

CTET UPTET 2018 Tatsam Tadbhav Shabad Study Material in Hindi
CTET UPTET 2018 Tatsam Tadbhav Shabad Study Material in Hindi

तत्सम शब्द (Tatsam Shabad)

जो शब्द संस्कृत भाषा से ज्यों-के-त्यों बिना परिवर्तन के हिन्दी में ले लिए गए हैं, उन्हें तत्सम शब्द कहते हैं; जैसे- पुष्प, नारी, साधु, विद्वान, राजा, पृथ्वी, पुस्तक, बालक इत्यादि।

अन्य भाषाओं से संस्कृत में लिए गए शब्द भी तत्सम शब्द माने जाते हैं; जैसे-यवन, मर्कट, ताम्बूल, नीर, असुर, रात्रि इत्यादि।

तदभव शब्द (Tadbhav Shabad)

संस्कृत के जो शब्द प्राकृत, अपभ्रंश, पुरानी हिन्दी आदि से विकृत होकर हिन्दी भाषा में आए हैं, वे तदभव शब्द कहलाते हैं; जैसे- आग, हाथ, हाथी, ऊँट, बच्चा, मोर, कीड़ा इत्यादि।

CTET UPTET 2018 Tatsam Tadbhav Shabad Notes in Hindi 

हिन्दी में कुछ ऐसे शब्द भी हैं जो तदभव होने पर भी तत्सम जान पड़ते हैं, जिस कारण भूलवश हम इन्हें तत्सम मान लेते हैं। जैसे- निराशा। यह संस्कृत का शब्द नहीं है। यह ‘निराश’ शब्द में ‘अ’ जोड़कर बना लिया गया हैं। ‘निराश’ तत्सम शब्द है। इस प्रकार ‘निराशा’ तदभव शब्द है।

तत्सम शब्द मूलत: दो प्रकार के होते हैं— 1. परंपरागत तथा 2. निर्मित

परंपरागत तत्सम शब्द मूल रुप से संस्कृत साहित्य से लिया गया है, जबकि निर्मित तत्सम शब्द नये विचारों एवं अभिव्यक्ति के माध्यम से समय-समय पर बने हैं।

तत्सम एवं तदभव शब्द

तत्समतदभव
अगम्यअगम
अक्षरअच्छर
अमृतअमिय
अन्धअन्धा
अन्धकारअंधेरा
आम्रआम
अर्द्धआधा
अष्टआठ
आश्चर्यअचरज
अग्निआग
अन्नअनाज
अक्षिआँख
अश्रुआँसू
ईर्ष्याइरषा
इक्षिईख
एलाइलायची
अमलीकाइमली
उत्साहउछाह
उत्थानउठान
उज्जवलउजला
उच्चऊँचा
उद्घाटनउघाड़ना
उच्छ्वासउसास
उलूकउल्लू
कुपुत्रकपूत
कपोतकबूतर
कर्पूरकपूर
कदलीकेला
कर्णकान
कपाटकिवाड़
काष्ठकाठ
कोकिलकोयल
कुक्षिकोख
कन्दुकगेंद
कृषककिसान
कर्मकाम
कच्छपकछुआ
कुष्ठकोढ़
कूपकुआँ
क्षेत्रखेत
गर्दभगधा
गोधूमगेहूँ
गुहागुफा
गृहगुफा
गर्तगड्ढा
घोटकघोड़ा
घटिकाघड़ी
चूर्णचूरन
ताम्रताँबा
दुग्धदूध
दधिदही
दन्तदाँत
दीपदीया
धूलिधूल
नित्यनित
निद्रानींद
नृत्यनाच
नग्ननंगा
नयननैन
पक्षपंख
प्रस्तरपत्थर
प्रिया/प्रियपिया/पिय
पौषपूस
प्रहरपहर
पृष्ठपीठ
बधिरबहरा
भगिनीबहन
मूषकमूसा
मृत्युमौत
मुक्तामोती
मस्तकमाथा
मस्तकमाथा
रक्षासूत्रराखी
रज्जुरस्सी
राक्षसराच्छस
रात्रिरात
वटबरगद

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment