CTET UPTET Things, We Make and Do Questions Answers in Hindi
CTET UPTET Things, We Make and Do Questions Answers in Hindi

मानव निर्मित उपयोगी वस्तुएँ CTET UPTET Things, We Make and Do Questions Answers in Hindi
- साधारण नमक और लोहे की छीलन को पदार्थों के किस गुण के आधार पर वगीकृत किया जा सकता है?
- पारदर्शिता
- संपीडिता
- विलयेता
- तन्यता
- किसी अन्धेरे स्था पर टॉर्च काँच को हथेली से ढक कर टॉर्च का स्विच ऑन करके हथेली के दूसरी ओर का प्रेक्षण करने पर ज्ञात होता है कि हथेली
- पारदर्शी है
- अपारदर्शी है
- पारभासी है
- इनमें से कोई नहीं
- खेतों में किसान अनाज में से भूसा निकालने के लिए कौन सी विधि का प्रयोग करता है?
- निष्पावन
- चालनी
- अवसादन
- निस्तारण
- निम्न में से किस गैस में मुख्य रूप स नाइट्रोजन व कार्बन मोनो ऑक्साइड का मिश्रण हैं?
- कोल गैस
- प्रोड्यूसर गैस
- जल गैस
- प्राकृतिक गैस
- घरों में प्रयुक्त सिलेण्डरों से गैस के रिसाव पर जो दुर्गन्ध आती है, वह पदार्थ है
- मेथिल ऐमाइड
- एथिल ऐमाइड
- एथिल मर्केप्टन
- व्यूटेनामाइड
- किस प्रकार के कोयले में कार्बन की प्रतिशत मात्रा अधिकतम होती है?
- भूरा कोयला
- बिटुमिन कोयला
- एन्थ्रासाइट
- लकड़ी का कोयला
- दैनिक जीवन में अत्यधिक प्रयोग की जाने वाली पॉलीथीन किस प्रकार की प्लास्टिक है?
- नाइलॉन
- थर्मोप्लास्टिक
- बैकेलाइट
- थर्मोसेटिंग
- जब प्लास्टर ऑफ पेरिस के साथ पानी मिलाया जाता है तो यह
- मुलायम हो जाता है
- बहुत मुलायम हो जाता है
- कड़ा हो जाता है
- बहुत कड़ा हो जाता है
- समुद्र जल मं नमक को अलग किया जाता है, यह विधि है
- वाष्पीकरण
- द्रवण
- छानना
- पसाना
- पानी एवं तेल के मिश्रण को अलग किया जा सकता है
- चालनी विधि से
- निस्तारण विधि से
- सेडीमेंटेशन (अवसादन) से
- छानने से
- जब लोहे के चाकू में लकड़ी के दस्ते (हैंडल) लगाए जाते है तो से इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है
- पहले गर्म करना फिर ठण्डा करना
- पहले ठण्डा करना फिर गर्म करना
- पहले उबालना फिर ठण्डा करना
- बहुत ठण्डा करना
पृथक्करण की विधियाँ CTET UPTET Methods of Separation Questions Answers in hindi
- जब धातु का रम लकड़ी पर चढाया जाता है तो इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है
- फैलाव फिर संकुचन
- संकुचन फिर फैलाव
- पिघलाना फिर ठण्डा करना
- उपरोक्त में से कोई नहीं
- पैट्रोलियम धीरे-धीरे खत्म होने को है अत: वैकल्पिक ऊर्जा की और हमे जाना चाहिए। इनमें स कौन वैकल्पिक ऊर्जा हौ सकती है?
- पेस्टीसाइड्स
- बायोफर्टिलाइजर्स
- सिन्थेटिक फिर्टिलाइजर्स
- बायोगैस
- मोमबत्ती का जलना
- केवल भौति परिवर्तन है
- केवल रासायनिक परिवर्तन है
- भौतिक परिवर्तन एवं रासायनिक परिवर्तन दोनों है
- उपरोक्त में से कोई नहीं
- जूट का रेशा जूट के पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है?
- जड़
- तना
- पत्ते
- फूल
- कॉटन ब्ल स काप्स को कॉम्बिग द्वारा अलग करने की प्रक्रिया को कहते है
- स्पिनिंग
- विमिंग
- गिन्निग
- निटिंग
- साधारण कॉच बनाने में प्रयुक्त पदार्थ है
- सिलिका
- विरंजक पदार्थ
- कैल्शियम ऑक्साइड
- ये सभी
- जल में रहने वाले जन्तुओं एवं पादपों की उत्तरजीविता के लिए ऑक्सीजन गैस का कौन सा गुण मह्त्वपूर्ण है?
- पारदर्शिता
- कम घनन्व
- घुलनशीलता
- ये सभी
- गेहूँ को पीसने से पहले पत्थरों तथा भूसे जैसी अशुद्धियों को हटचाने के लिए कौन सी पृथक्करण विधि का उपयोगा किया जाता है?
- थ्रेसिंग
- निष्पावन
- चालनी
- निस्पंदन
- वह पदार्थ जिसमें एक ही प्रकार के कण पाए जाते हैं
- अशुद्ध पदार्थ
- शुद्ध पदार्थ
- चमकीला पदार्थ
- जलता हुआ पदार्थ
- चाय की पत्ती को चाय से अलग करने की प्रक्रिया कहलाती है
- वाष्पीकरण
- द्रवण, संघनन
- मन्थन
- छानना
- वह धागा जो पौधे एवं जानवरों से मिलता है
- प्राकृतिक धागा
- कृत्रिम धागा
- मिश्रित धाग
- महीन धागा
- वह पदार्थ जिसके द्वारा किसी वस्तु को अंशत: देखा जा सकता है, कहलाता है
- अपारदर्शी
- पारदर्शी
- पारभासी
- इनमें से कोई नहीं
- दही से मक्खन निकालने की विधि है
- मथना
- घुमाना
- घूर्णन
- ये सभी
- जब मिट्टी पानी का घोल रात भर एक बाल्टी में रख कर छोड़ दिया जाता है तो गन्दगी इकटठा हो जाती है
- तलहटी में
- ऊपर
- बीच में
- इधर- उधर अवस्था में
उत्तर माला मानव निर्मात उपयोगी वस्तुएँ (CTET UPTET Things, We make and Do Questions Answers in Hindi)
- (c) (c) 3. (a) 4. (b) 5. (c) 6. (c) 7. (b) 8. (d) 9. (a) 10. (b) 11. (a) 12. (a) 13. (d) 14. (c) 15. (b) 16. (b) 17. (d) 18. (c) 19. (c) 20. (b) 21. (d) 22. (a) 23. (c) 24. (a) 25. (a)
More CTET UPTET Study material in Hindi