Maxen Computer Education

DOEACC CCC Practice Question Answer in Hindi

DOEACC CCC Practice Question Answer in Hindi:- CCC Question Model Practice Set Sample Paper in Hindi

1. ऑनलाइन बैंकिंग स्टोरेज सिस्टम जिसमें बड़ी मात्रा में डाटा स्टोर किया जा सकता है 

(A) टेम्पररी स्टोरेज 

(B) मैमोरी 

(C) सेकंडरी स्टोरेज

(D) मास स्टोरेज 

2. कीबोर्ड, स्कैनर और माइक्रोफोन उदाहरण हैं 

(A) सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों के 

(B) इनपुट डिवाइसों के 

(C) आउटपुट डिवाइसों के

(D) युटिलिटीज के 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छोटा सिंगल-साइट नेटवर्क है?

(A) LAN 

(B) DSL

(C) RAM 

(D) USB 

4. पद ‘बिट’ का लघु रूप है

(A) मेगाबाइट 

(B) बाइनरी लैंग्वेज 

(C) बाइनरी डिजिट

(D) बाइनरी नंबर 

5. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कंप्यूटर के प्रोसेस का अर्थ निम्न में से कौन सा है? 

(A) डाउनलोडिंग 

(B) अपलोडिंग 

(C) इनपुटिंग

(D) आउटपुटिंग 

6. स्प्रेडशीट में जिस पॉइंट पर कॉलम और रो इंटरसेक्ट करते हैं, उसे कहते हैं 

(A) col_row 

(B) cell

(C) box 

(D) grid 

7. कंप्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शन्स या प्रोग्रामों को कहते हैं 

(A) सॉफ्टवेयर

(B) हार्डवेयर 

(C) ह्युमनवेयर 

(D) प्रोग्रामर

8. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है 

(A) 2

(B)4 

(C) 8

(D) 10
9. कंप्यूटर की सूचना डिजिटल होती है, जिसका अर्थ है कि यह …… से बनी होती है। 

(A) डिजिटों 

(B) एनालॉग यूनिटों 

(C) इनपुट

(D) बाइटों 

10. कंप्यूटर डाटा गैदर करते हैं, इसका अर्थ है कि वे प्रयोक्ताओं को डाटा …… करने देते हैं। 

(A) प्रेजेन्ट 

(B) इनपुट

(C) आउटपुट 

(D)स्टोर 

11. नंबर पैड डाइरेक्शनल ऐरो के रूप में काम करे, इसके लिए …… कुंजी दबानी पड़ती है। 

(A) शिफ्ट

(B) ऐरो लॉक 

(C) नम लॉक

(D) कैप्स लॉक 

12. CD-ROM का पूरा रूप है 

(A) Compactable Read Only Memory 

(B)Compact Data Read Only Memory 

(C) Compactable Disc Read Only Memory 

(D) Compact Disc Read Only Memory : 

13. प्रयोक्ता द्वारा सेव किए गए पुन: प्रयोग योग्य कमांडों या स्टेप्स के सेट को .. कहते हैं। 

(A) मैक्रो 

(B) टेम्पलेट 

(C) फंक्शन 

(D) रिलेटिव रेफरेंस

14. वर्ट में पेज मार्जिन कैसे बदले जा सकता 

(A) स्क्रोल बार पर स्क्रोल बॉक्स ड्रैग करके 

(B) रूलर पर मार्जिन सीमाओं के डिलीट करके 

(C) रूलर पर मार्जिन सीमाओं को डर करके

(D) रूलर पर राइट माउस क्लिक करके 

15. किलोबाइट कितने बाइट के समान है।

(A) 10000 

(B) 1035

(C) 1024

(D) 1008 

16. एसेम्बली लैंग्वेज में प्रयुक्त ट्रांसलेटा प्रोग्राम को …… कहते हैं। O(A) कम्पाइलर 

(B) एसेम्बलर

(C) इंटरप्रेटर 

(D) ट्रांसलेटर 

17. रैम (RAM) व सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तौर पर …… की दृष्टि से भिन्न होती है। 

(A) उनमें पीरियड डाटा स्टोर किया जाता है। 

(B) RAM स्थाई है और सेकेंडरी स्टोरेज अस्थाई 

(C) RAM इनपुट स्वीकार करती है,  सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस नहीं 

O(D) जिस तरीके से उनमें डाटा स्टोर होता है 

18. किसी ऑब्जेक्ट की प्रापर्टीज को एक्सेस करने के लिए माउस की कौन सी तकनीक प्रयोग करनी चाहिए? 

(A) राइट क्लिक 

(B) शिफ्ट क्लिक

(C) ड्रैग करें 

(D) ड्रॉप करें 

19. निम्न में से कौन सा बाइनरी नंबर का उदाहरण है? 

(A) 6AHI 

(B) 100101

(C) 005 

(D) ABCD 

20. एक्सेल में, जब किसी सेल या सेलों की रेंज में कन्टेन्ट और एट्रीब्यूट को इरेज करना हो तो प्रयोक्ता को क्या करना होगा?

(A) सेल सिलेक्ट, एडिट चुनें, और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर ऑल 

(B) सेल सिलेक्ट, और की बोर्ड पर डिलीट क्लिक करें 

(C) सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और क्लीयर सिलेक्ट करें, फिर फारमेट 

(D) सेल सिलेक्ट, टूल्स का चुनाव करें और फॉर्मूला ऑडिट सिलेक्ट करें, फिर डिलीट करें ..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *