Maxen Computer Education

DOEACC CCC Practice Question Answer in Hindi

21. टेक्स्ट या कंटेन्ट को एप्लाइड एक विशेष दृश्य-श्रव्य इफेक्ट होता है। 

(A) एनिमेशन 

(B) फ्लैश

(C) वाइप

(D) डिजोल्व 

22. …… आप वर्ड डाक्युमेंट के साथ एक्सेल वर्कशीट डाटा लिंक नहीं कर सकते हैं। 

(A) राइट ड्रैग मेथड से

(B) हाइपर लिंक से 

(C) कापी और पेस्ट स्पेशल कमांडों से 

(D) कापी और स्टैंडर्ड कमांडों पर पेस्ट बटनों से 

23. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ….

(A) शेयरवेयर है। 

(B) पब्लिक-डोमेन सॉफ्टवेयर है। 

(C) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर है।

(D) एक ऐप्लिकेशन स्यूट है। 

24. टेप ड्राइव डाटा को …… एक्सेस ऑफर करता है।

A) टाइमली 

(B) स्पोरेडिक

(C) रैन्डम 

(D) सिक्वेंशियल 

25. किसी डायरेक्टरी के भीतर जो डायरेक्टरी होती है, उसे ……कहते हैं।

(A) मिनी डायरेक्टरी 

(B) जूनियर डायरेक्टरी 

(C) पार्ट डायरेक्टरी

(D) सब डायरेक्टरी ___

26. यदि आप विंडोज 98 को विंडोज XP से बदल दें तो आप वास्तव में …. कर रहे हैं। 

(A) अपस्टार्ट 

(B) अपग्रेड

(C) अपडेट

(D) पैच 

27. जो कुछ कंप्यूटर में टाइप, सबमिट या ट्रांसमिट किया जाता है, उसे कंप्यूटर …….. कहते हैं। 

(A) इनपुट

B) आउटपुट

(C) डाटा 

(D) सर्किटरी 

28. कीबोर्ड किस प्रकार का साधन है?

(A) ब्लैक 

(B) इनपुट 

(C) आउटपुट 

D) वर्ड प्रोसेसिंग

29. किसी विशेष टास्क को करने के लिए एक अन्य ‘की’ के साथ, कौनसी प्रयुक्त की जाती है?

(A) फंक्श न 

(B) एरो नाव

(C) स्पेस बार 

(D) कंट्रोल

30. कंप्यूटर स्क्रीन पर ब्लिक करने वाले नाव प्रतीक को ……. कहते हैं।

(A) माउस 

(B) लोगो क्ट

(C) हैंड 

(D) कर्सर 

31. चैट क्या है? 

(A) LOCA) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड है जो यूजर को फाइल्स अपलोड और डाउनलोड करने देता है। 

(B) टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कंप्यूटर पर होता है। 

(C) एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय पर लिखित रूप में चर्चा करते हैं। 

(D) कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसमिशन 

32. हार्डवेयर में ऐसे डिवाइस होते हैं, जो डाटा को ऐसे रूप में ट्रान्सलेट कर सकते हैं जिसे कंप्यूटर प्रोसेस कर सकता है

(A) एप्लिकेशन 

(B) इनपुट

(C) सिस्टम 

(D) ये सभी 

33. जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए 

(A) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट. (CPU), की बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क | 

(B) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क 

(C) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम 

(D) मॉनीटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की बोर्ड, माउस, एप्लिकेशन्स और नेटवर्क 

34. निम्नलिखित में से क्या कम से कम एक GB डाटा होल्ड कर सकता है? 

(A) हार्ड डिस्क 

(B) CD-ROM

(C) फ्लोपी डिस्क 

(D) फ्लोपी डिस्क और CD-ROM 

35. ……., एक टेक्स्ट है, जिसे आप पेज के बाटम में प्रिन्ट करना चाहते हैं। 

(A) हेडर 

(B) एंडनोट 

(C) फुटनोट 

(D) फुटर

36. ईमेल खाते के स्टोरेज एरिया को सामान्यतया …… कहते हैं। 

(A) अटैचमेंट 

(B) हाइपरलिंक

(C) मेल बॉक्स 

(D) IP ऐड्रेस 

37. बैकअप क्या होता है? 

(A) अपने नेटवर्क को अधिक कम्पोनेन्ट जोड़ना 

O(B) मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी करके डाटा का संरक्षण करना 

(C) नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना 

(D) टेप पर डाटा को एक्सेस करना 

38. जब आप PC पर किसी डाक्युमेंट पर कार्य करते हैं, तब डाक्युमेंट अस्थायी रूप से कहाँ स्टोर किया जाता है? 

(A) RAM 

(B) ROM

(C) CPU 

(D) CD-ROM 

39. किसी प्रोग्राम को ठीक से निकालने के लिए …… आवश्यक है। O(A) डिलीटिंग 

(B) रिमूविंग

(C) अनइन्स्टालिंग

(D) डिजएब्लिग 

40. एक्सेस देने से पहले कंप्यूटर यूजर नामों और पासवर्डो को मैच करने के लिए …… चेक करता है। 

(A) वेबसाइट 

(B) नेटवर्क 

(C) बैकअप फाइल

(D) डाटाबेस 

Leave a Comment