41. …….समग्र डाक्युमेंट को वर्ड स्क्रीन पर छोटे आकार में डिस्प्ले करता है।
(A) लेआउट मोड
(B) प्रिंट प्रिव्यू
(C) रिव्यू व्यू
(D) नार्मल व्यू
42. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Optical Coding Recognizer
(B) Ostensibly Characterized Reader
(C)Original Code Reader
(D) Optical Character Recognition
43. जो कंप्यूटर प्रोग्राम को डिजाइन, राइट, टेस्ट और मेनटेन करता है, उसे ….. कहते हैं।
(A) यूजर
(B) प्रोग्रामर
(C) डिजाइनर
(D) ऑपरेटर
44. कंप्यूटर की निम्न मैमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत
(A) प्राइमरी
(B) सेकेंडरी
(C) RAM
(D) ये सभी
45. वर्ड से आप निम्न प्रकार की फारमैटिंग कर सकते है
(A) पैराग्राफ लेवल फारमैटिंग. डाक्युमेंट लेवल फारमैटिंग और पेज लेवल फारमैटिंग
(B) पेज लेवल फारमैटिंग, डाक्युमेंट लेवल फारमैटिंग और स्टाइल लेवल फारमैटिंग
(C) टेक्स्ट लेवल फारमैटिंग, पैराग्राफ लेवल फारमैटिंग और डाक्युमेंट | लेवल फारमैटिंग,
(D) केवल स्टाइल लेवल फारमैटिंग
46. “happiness’ के ही अर्थ वाला स्थानापन्न शब्द ढूंढने के लिए …… का प्रयोग करें।
(A) स्पेलिंग चेकर
(B) डिक्शनरी
(C) ऑटोकरेक्ट फीचर
(D) थिसारस
47. डायल-अप इंटरनेट एक्सेस का एक लाभ निम्नलिखित है
(A) यह ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है।
(B) यह विद्यमान टेलीफोन सेवा का उपयोग करता है।
(C) यह सुरक्षा के लिए राउटर का उपयोग करता है।
(D) मॉडेम स्पीड बहुत तेज होती है।
48. ……. एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है, जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है।
(A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
(B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर
49. नए कंप्यूटर के लिए कनेक्टिविटी का क्या अर्थ है?
A प्रिंटर को इसके साथ कनेक्ट होने देना
(B) दूसरे कंप्यूटरों के साथ कम्युनिकेट करने के लिए मॉडेम और/या नेटवर्क कनेक्शन का होना
(C) सॉफ्टवेयर को सिस्टम के हार्डवेयर के साथ कनेक्ट करना।
(D) माउस, कीबोर्ड और प्रिंटर-सभी अनिवार्य हार्डवेयर पुों को। औसत प्रयोक्ता के लिए कनेक्ट करना
50. जैसे ही प्रयोक्ता सिग्नल भेजने के लिए। स्टाइलस के साथ इसे प्रेस करता है तो….. प्रेशर का प्रयोग करता है।
A) टचपैड
(B) ट्रैकपाइंट
(C) ग्राफिक्स टेबलेट
(D) ट्रैकपैड
51. कौन सी प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए जांच करती है कि कंप्यूटर के कम्पोनेंट ऑपरेट कर रहे हैं और उचित ढंग से जुड़े हैं?
(A) बूटिंग
(B) प्रोसेसिंग
(C) सेविंग
(D) एडिटिंग
52. मौजूदा डाक्युमेंट की डिस्क पर कॉपी बनानी हो तो …….
(A) ‘सेव’ कमांड का प्रयोग करें।
(B) ऐसा नहीं किया जा सकता।
(C) ‘डुप्लिकेट’ कमांड का प्रयोग करें।
(D) ‘सेव ऐज’ कमांड का प्रयोग करें।
53. किसी भी विंडो में मैक्सीमाइज बटन, मिनिमाइज बटन और क्लोज बटन ….. पर दिखते हैं।
(A) टाइटल बार
(B) मेनू बार
(C) स्टेटस बार
(D) रूलर बार
54. कंप्यूटर फाइलों के बारे में निम्न में से कौन सा सत्य नहीं है?
(A) वे एक स्टोरेज मीडियम में सेव किए गए डाटा का संग्रह होती हैं।
(B) प्रत्येक फाइल का एक फाइल नाम होता है।
(C) फाइल का कन्टेन्ट निर्दिष्ट करने के लिए फाइल एक्सटेंशन स्थापित किया जाता है।
(D) सभी फाइलों में डाटा होता है।
55. …… सॉफ्टवेयर प्रयोक्ताओं को डाटा की पंक्तियों और कॉलमों पर परिकलन करने देता है।
(A) वर्ड प्रोसेसिंग
(B) प्रेजेन्टेशन ग्राफिक्स
(C) डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम्स
(D) इलेक्ट्रॉनिक स्प्रेडशीट
56. सेव्ड डाक्युमेन्ट को …… कहा जाता है।
(A) फाइल
(B) वर्ड
(C) फोल्डर
(D) प्रोजेक्ट
57. कंपाइलर हायर लेवल प्रोग्रामों को मशीन लैंग्वेज प्रोग्राम में ट्रान्सलेट करता है ……. कहते हैं।
(A) सोर्स कोड
(B) ऑब्जेक्ट कोड
(C) कंपाइल्ड कोड
(D) बीटा कोड
58. सर्किट ब्रेकर वाला डिवाइस जो हार्डवेयर को पावर सोर्स से अलग करने और वोल्टेज स्पाइक से प्रोटेक्ट करने के लिए यूज होता है, उसे ….. कहते हैं।
(A) वोल्टेज ब्रेकर
(B) सर्ज ब्रेकर
(C) सर्ज प्रोटेक्टर
(D) वोल्टेज प्रोटेक्टर
59…….., सॉफ्टवेयर कोड में एरर्स का पता लगाने की प्रक्रिया है।
(A) डिबगिंग
(B) कंपाइलिंग
(C) इंटरप्रिटिंग
(D) टेस्टिंग
60. एक ई-मेल एड्रेस में सामान्यत: एक यूजर ID और उसके बाद ….. का चिह्न और उस ई-मेल सर्वर का नाम होता है जो यूजर के इलेक्ट्रॉनिक पोस्ट बॉक्स का प्रबंध करता है।
(A) @
(B) #
(C) &
(D)*