21. वर्ड डाक्युमेंट में एक पैराग्राफ को एक स्थान से दूसरे में ले जाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाना चाहिए?
O(A) कॉपी एण्ड पेस्ट
O(B) कट एण्ड पेस्ट
O(C) डिलीट एण्ड रिटाइप
O(D) फाइंड एण्ड रिप्लेस
22. पिक्सल क्या है?
O(A) स्क्रीन पर पिक्चर एलिमेंट या डॉट
O(B) लेजर-प्रिंटिड पेज पर स्याही का बिंद
O(C) इंकजेट प्रिटिड पेज पर स्याही का
OD) इनपुट डिवाइस के रूप में प्रयुक्त लाइट बीम
23. बना लिए गए डाक्यमेंट को एडिट करने का अर्थ है
O(A) इसे सेव करना O(B) इसे प्रिंट करना
O(C) इसे स्कैन करना O(D) इसे करेक्ट करना
24. सॉफ्टवेयर डाटा को ….. में परिवर्तित करता है।
O(A) डाक्युमेंट्स O(B) इनफॉर्मेशन
O(C) पेजेस O(D) वेब साइट्स
25. कंप्यूटर में डिस्क कहाँ डाली जाती है?
O(A) मॉडेम में O(B) हार्ड ड्राइव में
O(C) CPU में O(D) डिस्क ड्राइव में
26. वर्ड में रिप्लेस ऑप्शन …. पर उपलब्ध है।
O(A) फाइल मेनू O(B) व्यू मेनू
O(C) एडिट मेनू O(D) फॉर्मेट मेनू
27. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन-सा है?
O(A) नोटबुक O(B) पर्सनल कंप्यूटर
O(C) लैपटॉप O(D) सुपरकंप्यूटर
28. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इन्स्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस ……. होता है।
O(A) कैश O(B) रजिस्टर .
O(C) RAM O(D) CPU
29. वर्ड प्रोसेसिंग का कौन-सा व्यू डाक्युमेंट में हेडर्स की हाइरार्की दर्शाता है?
(A) स्लाइड व्यू (B) स्लाइड साटर व्यू
(C) नोट्स पेज व्यू (D) आउट लाइन व्यू
30. री-यूज होने वाले ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली प्रथमाक्षर क्या होता है?
O(A) CD O(B) DVD
O(C) ROM O(D) RW
31. CD से आप …..
O(A) पढ़ सकते हैं।
O(B) लिख सकते हैं।
O(C) न तो पढ़ न ही लिख सकते हैं।
O(D) या तो पढ़ या लिख सकते हैं।
32. RAM की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रयुक्त फ्री हार्ड डिस्क स्पेस को …… कहते हैं।
O(A) कैश O(B) फ्लैश मैमोरी
O(C) ROM O(D) वर्चुअल मैमोरी
33. स्क्रीन को होल्ड करने वाला एक्विपमेन्ट कौन-सा है?
O(A) वीडियो O(B) डेस्कटॉप
O(C) मॉडेम O(D) मॉनीटर
34. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट,मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को डिस्क …… कहते हैं।
O(A) ट्रांसफर टाइम O(B) मूवमेंट टाइम
O(C) एक्सेस टाइम O(D) डाटा इनपुट टाइम
35. निम्नलिखित में से कौन-सा पद कंप्यूटर में जोड़े गए किसी नये हार्डवेयर कंपोनेन्ट को आटोमेटिकली कनफिगर करने की उसकी क्षमता से संबंधित है?
(A) फॉर्मेटिंग (B) मल्टीप्रोसेसिंग
(C) मल्टीप्रोग्रामिंग (D) वोलाटाइल
36. …… एक साथ कनेक्टेड कंप्यूटर्स और डिवाइसेस का एक कलेक्शन है।
O(A) प्रोटाकॉल O(B) मैमोरी कार्ड
O(C) नेटवर्क O(D) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
37. …… ग्राफिकल ऑब्जेक्ट होते हैं, जो आमतौर पर प्रयोग होने वाले एप्लिकेशनों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
O(A) आइकन O(B) ड्राइवर
O(C) विंडोज O(D) एप्लिकेशन
38. …… टेलीकम्युनिकेशन डिवाइस का एक उदाहरण है।
O(A) कीबोर्ड O(B) माउस
O(C) प्रिंटर O(D) मोडेम
39. माइक्रोकंप्यूटर हार्डवेयर में फिजिकल इक्विपमेंट की तीन बेसिक कैटेगरी होती है
O(A) की बोर्ड, मॉनीटर, हार्डड्राइव
O(B) सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट, मैमोरी
O(C) सिस्टम यूनिट, इनपुट/आउटपुट,सेकंडरी स्टोरेज
OD) सिस्टम यूनिट, प्राइमरी स्टोरेज, सेकंडरी स्टोरेज प्रयुक्त
40. निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है?
O(A) प्रिंटर O(B) स्पीकर
O(C) मोडेम O(D) मॉनीटर