61. टचपैड …… को रिस्पौंड करता है।
O(A) लाइट O(B) प्रेशर
O(C) क्लिकिंग O(D) अंगुलियों के पोरों से गर्मी के एहसास
62. ….. एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है।
O(A) प्रिंटर O(B) मॉनीटर
O(C) स्कैनर O(D) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
63. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?
O(A) हार्ड डिस्क O(B) फ्लैश ड्राइव
O(C) DVD O(D) mals
64. वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौन-सा टूल बार बटन्स डिस्प्ले करता है?
O(A) फोमेंटिंग टूलबार
O(B) स्टैंडर्ड टूलबार
O(C) ड्राइंग टूलबार
O(D) ग्राफिक्स टूलबार
65. …..डाटा की वह मात्रा है जिसे स्टोरेज डिवाइस स्टोरेज मीडियम से प्रति सेकंड कंप्यूटर तक मूव कर सकता है।
(A) डाटा माइग्रेशन रेट
(B) डाटा डिजिटाइजिंग रेट
(C) डाटा ट्रान्सफर रेट
(D) डाटा एक्सेस रेट
66. एक कॉम्पेक्ट डिस्क, डाटा स्टोरेज का कौन-सा प्रकार होता है?
O(A) मेग्नेटिक O(B) ऑप्टिकल
O(C) इलेक्ट्रिकल O(D) इलेक्ट्रोमैकेनिकल
67. यह एक्सेल में एक फंक्शन कैटेगरी नहीं है
O(A) लॉजिकल O(B) डाटा सीरीज
O(C) फाइनेंशियल O(D) टेक्स्ट
68. वेबसाइट एड्रेस विशिष्ट रूप से क्या विनिर्दिष्ट करता है?
O(A) वेब ब्राउजर O(B) वेबसाइट
O(C) हार्डडिस्क O(D) स्टोरेज
69. वर्कशीट के ….. वर्टिकली एपीयर होते हैं और वर्कशीट विडो के ऊपर अक्षरों द्वारा आइडेंटिफाई होते हैं।
O(A)रो O(B) सेल
O(C) कॉलम O(D) हेडिंग
70. ……, सेल्स के कॉलम, पंक्ति या रेक्टेंग्युलर ग्रुप में दो या अधिक एडजेसेंट सेल्स की एक श्रृंखला होती है।
O(A) एरिया O(B) रेंज
O(C) सेक्शन O(D) लिस्ट
71. यूजर द्वारा डाक्युमेंट को जो नाम देता है उसे …… कहते हैं।
O(A) डाक्युमेंट नेम O(B) फाइल नेम
O(C) नेम-गीवन O(D) डाक्युमेंट-आइडेंटिटी
72. …… एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डाटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है। O(A) कंप्यूटर O(B) प्रोसेसर
O(C) केस O(D) स्टाइलस
73. डाक्युमेंट क्रिएट करने के लिए आप फाइल मेनू पर ….. कमांड यूज करेंगे।
O(A)न्यू O(B) ओपन
O(C) डाक्युमेंट O(D) टाइप
74. वर्ड में किसी डाक्युमेंट में किसी खास शब्द या वाक्यांश को सबसे जल्दी और सरल तरीके से ढूंढना हो, तो ….. कमांड का प्रयोग करना चाहिए।
O(A) रिप्लेस O(B) फाइंड
O(C) लुकअप O(D) सर्च
75. किस प्रकार की मैमोरी को सामान्यत: टेम्पररी या वोलाटाइल स्टोरेज कहते हैं?
O(A) ROM O(B) फ्लैश मैमोरी
O(C) वर्चुअल मैमोरी O(D) RAM
76. बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ..शामिल होते हैं।
O(A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
O(B) सिस्टम्स और एप्लिकेशन
O(C) डाटा, सूचना और एप्लिकेशन
O(D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज
77. निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
O(A) डाटा को स्वीकार करना और प्रोसेस करना
O(B) इनपुट को स्वीकार करना
O(C) डाटा को प्रोसेस करना
O(D) टैक्स्ट को स्कैन करना
78. किस प्रकार का बार विभिन्न ड्रॉप-डाउन मेन के नाम या आइकन दिखाता है?
O(A) टाइटल बार O(B) टूल बार
O(C) स्टार्ट बार O(D) मेनू बार
79. एक्सेल में सेट ऑफ कैरेक्टर्स जिसमें एक अक्षर, एक हाइफन या स्पेस होता है, उसे ……. माना जाता है।
(A) फार्मूला (B) टेक्स्ट
(C) नाम (D) टाइटल
80. …… सॉफ्टवेयर के दो प्रमुख वर्ग हैं।
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटिलिटी
(B) पर्सनल प्रोडक्टिविटी और सिस्टम
(C) सिस्टम और एप्लिकेशन
(D) सिस्टम और यूटिलिटी