DOEACC CCC Study Material Notes कम्प्यूटर की विशेषताएँ Characteristics of Computer
DOEACC CCC Study Material Notes कम्प्यूटर की विशेषताएँ Characteristics of Computer (इस पोस्ट में आपको कम्प्यूटर की सभी विशेषताएँ और महत्व के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेंगी। कम्प्यूटर का महत्व,लोकप्रियता, व्यापकता, कम्प्यूटर के रहस्य और उसके सभी गुणों की पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में सम्मलित हैं।

कम्प्यूटर के महत्व, लोकप्रियता और व्यापकता का रहस्य उसके कुछ विशेष गुणों में है, जो उसे अन्य प्रकार की मशीनों से अलग करते हैं। यों तो प्रत्येक कम्प्यूटर में उसके आकार-प्रकार और क्षमता के अनुसार भिन्न-भिन्न गुण होते हैं, परन्तु निम्नलिखित गुण य़ा विशेषताएँ सभी कम्प्यूटरों में कम या अधिक मात्रा में अवश्य पाई जाती हैं।
- गति(Speed) कम्प्यूटर का सबसे पहला और सबसे बडा गुण गणना करनी और उसकी तीव्र गति ही है। यह केवल एक सेकण्ड में ही एक मिलियन या उससे अधिक निर्देशों को क्रियान्वित कर सकता है।
Computer can process data very Fast at the rate of millions of instructions per second. Its speed is measured of instructions per second. Its speed is measured in micro, nano or pico seconds.
- त्रुटिहीनता (Accuracy) कम्प्यूटर की शुद्धता की दर बहुत अधिक होती है। इसमें त्रुटि की सम्भावना केवल गलत इनपुट देने पर ही होती है।
Computer operates with very high rate of accuracy and can do 100% error free calculations. It does not get exhausted to the extent of making mistakes.
- सक्षमता (Dilligence) एक मशीन होने के कारण कम्प्यूटर पर बाहरी वातावरण का कोई प्रभाव नही, पडता। वह किसी भी कार्य को बिना रुके लाखों-करोडों बार कर सकता है।
Unlike human beings, a computer is free from monotony, tiredness or lack of concentration etc and can do work for hours without creating any errors.
- भण्डारण क्षमता (Storage Capacity) कम्प्यूटर में किसी भी तरह के डाटा या इनफोर्मेशन को इसकी मेमोरी में सूचनाओं का भण्डारण करने की क्षमता होती है। जिस प्रकार, हम अपनी स्मृति या दिमाग में घटनाओं और दृश्यों को याद रखते हैं., उसी प्रकार, कम्प्यूटर भी अपनी मैमोरी (Memory) में सूचनाओं या आँकडों को याद रखता है, लेकिन हमारी याद रखने की क्षमता जहाँ असीमित होती है, वहीं कम्प्यूटर की याददाश्त सीमित होती है।
Data can be stored electronically in considerably less space which can be retrieved in a fraction of the time when needed. A limited amount of the time when needed. A limited amount of data can be stored temporarily in primary memory of computer.
- सार्वभौमिकत (Versatility) हजारों प्रकार के कार्य कम्प्यूटर द्धारा किए जाते हैं। हालाँकि इलका अर्थ यह नहीं है कि कम्प्यूटर हर कार्य को कर सकता है। वास्तव में कोई भी छोटे से छोटा और बडे से बडा कम्प्यूटर केवल पाँच प्रकार के सामान्य कार्य ही कर सकता है
- कोई सूचना (या संख्या) पढ़ना।
- अपनी सी.पी.यू. में डाटा को इधर से उधर ले जाना।
- गणितीय क्रियाएँ (जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग देना आदि।)
- दो संख्याओं की आपस में तुलना करना।
- कोई सूचना (या संख्या) दिखाना (या छापना)
Computer is highly versatile in nature. It fills into different fields of human endeavour ranging from business, education, technology, law, etc.
- स्वचालन (Automaticity) कम्प्यूटर का एक और बड़ा गुण, जो इसे अन्य मशीनों से अलग करता है, वह है इसका स्वचालन का गुण। दूसरी मशीनों, जैसे- कैलकुलेटर, टाइप राइटर दि पर कार्य करते समय हमारे हस्तक्षेप की आवश्यकता बार-बार और प्राय: हर समय पड़ती है, किन्तु कम्प्यूटर की विशेषता यह है कि एक बार आवश्यक आदेश दे दे जाने के बाद वह बाहरी सहायता के बिना ही उनका पालन लगातार तब तक करता है जब तक उसे रूक जैने का निर्देश न मिल जाए। कम्प्यूटर की इस विशेषता का लाभ सभी कार्यो में उठाया जाता है।
Automaticity is one of the main Characterisric of computer. Once the program is loaded in the memory of the computer system, the operations that are instructed by the program are performed one after the other without any human interference.
- स्वचालन (Automaticity) कम्प्यूटर का एक और बड़ा गुण, जो इसे अन्य मशीनों से अलग करता है, वह है इसका स्वचालन का गुण। दूसरी मशीनों, जैसे- कैलकुलेटर, टाइप राइटर दि पर कार्य करते समय हमारे हस्तक्षेप की आवश्यकता बार-बार और प्राय: हर समय पड़ती है, किन्तु कम्प्यूटर की विशेषता यह है कि एक बार आवश्यक आदेश दे दे जाने के बाद वह बाहरी सहायता के बिना ही उनका पालन लगातार तब तक करता है जब तक उसे रूक जैने का निर्देश न मिल जाए। कम्प्यूटर की इस विशेषता का लाभ सभी कार्यो में उठाया जाता है।
Back to Index -(CCC Study Material / Notes in Hindi and English)
Like Our Facebook Page for More CCC Study Material and Notes
See Also : CCC Question Answers/Papers