DOEACC CCC Study Material Notesकम्प्यूटर सिस्टम के भाग (Parts of Computer System)
DOEACC CCC Study Material Notes कम्प्यूटर सिस्टम के भाग (Parts of Computer System)
CCC Study Material Notes कम्प्यूटर सिस्टम के भाग ( Parts of Computer System ) इस पोस्ट में कम्प्यूटर के सभी महत्वपूर्ण ( parts) की details में पूर्ण जानकारी दी गई हैं। जिसकी मदद से आप कम्प्यूटर में कोई भी कार्य आसानी से ओर बिना रूकावट के कर सकते हैं।
कम्प्यूटर सिस्टम के भाग ( Parts of Computer System )
कम्पयूटर सिस्टम पाटर्स में माउस, की-बोर्ड, हाई डिस्क, स्पीकर आदि के अतिरिक्त भी अन्य कई महत्वपूर्ण भाग होते हैं। इनकी सहायता से ही कम्प्यूटर द्धारा विभिन्न कार्य किया जाना सम्भव होता है।
There are various computer parts that help it to make various takes possible.
Some of them following –
पावर स्विच (Power switch) यह वह बटन है जिसके द्धारा कम्प्यूटर को चलाया या बन्द किया जा सकता है।
This button is use to start or switch off the system.
रीसेट बटन (Reset Button) इस बटन के द्धारा कम्प्यूटर को रिस्टार्ट (दोबारा चालू) किया जा सकता है।
This button is used to restart the computer system during run time.
सीडी/डीवीडी ड्राइव (CD/DVD ROM drive) इस डिवाइस के माध्यम से सिस्टम में कोई सीडी या डीवीडी को एक्सेस (चलाया) जाता है।
This is called CD-ROM or DVD ROM drive, used to access CD (Compact Disc) or DVD (Digital versatile disc)
फ्लॉपी ड्राइव (floppy Drive) ये डीवाइस कम्प्यूटर सिस्टम में फ्लॉपी डिस्क को एक्सेस करने के काम में लाया जाता है।
This drive is used to access floppy disks in computer system.
की-बोर्ड सॉकेट (keyboard Socket) इस सॉकेट के द्धारा कम्प्यूटर सिस्टम से की-बोर्ड को कनेक्ट किया जाता है।
With the socket, keyboard is connected to computer.
माउस सॉकेट (Mouse Socket) इस सॉकेट के द्धारा माउस को कम्प्यूटर से जोड़ा जाता है।
This socket is use to connect mouse to computer.
पैरेलल पोर्ट (Parallel Port) पैरेलल पोर्ट का प्रयोग कम्प्यूटर में प्रिण्टर आदि को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
This Port is useful to connect any Parallel device to computer like printer.
वीजीए पोर्ट (VGA Port) इस पोर्ट का प्रयोग कम्प्यूटर के मॉनीटर (स्क्रीन) को मदरबोर्ड के वीडियो कार्ड से जोड़ने में किया जाता है।
This port is a 15-pin, D-subminiature style port aurally located on back of a computer system.
यूएसबी पोर्ट (USB Port) इस पोर्ट का प्रयोग बाहरी उपकरण जैसे डिजिटल कैमरा जैसे परिफेरल डिवाइसों को कनेक्ट करने में किया जाता है। ये 3 प्रकार की होती हैं। USB 1.0 इसकी डाटा को Read और Write करने की गति 183kb/s होती है। USB 2.0 इसकी गति USB 3.0 इसकी गती सबसे ज्यादा अर्थात् 640 MBps तक होती है, जोकि सबसे अधिक है।
This port is use to connect any electronic device with computer system This port appear as a series of hole and thus it is called the female version of the pair while the ca’le is the Male version with the appropriate pins.
माइक व स्पीकर जैक स्लॉट (Mic and Speaker jack Slot) इन स्लॉट के द्धारा माइक (माइक्रोफोन) या स्पीकर को कनेक्ट किया जा सकता है।
These slots are use to connect sound In / Out and mic (microphone) for sound purpose,
नेटवर्क स्लाॉट ( Network Slot ) इस स्लॉट का प्रयोग नेटवर्किंग के लिए किया जाता है।
This slot is use to connect a network cable to computer,
फायरवायर पोर्ट (Firewise Port) इस पोर्ट का उपयोग कैमकोर्डर और वीडियो उपकरणों को कम्प्यूटर से जोड़ने में किया जाता है।
This port is use for High – speed communi – cations and isochronous ( a sequence of events ) real time data transfer.
मदरबोर्ड (Motherboard) मदरबोर्ड कम्प्यूटर का एक प्रमुख भाग है जिससे सभी काम्पोनेंट जुडे होते हैं और सिस्टम का हर हिस्से-सॉकेट, स्लॉट्स और कनेक्टरों के माध्यमों से इसमें जुड़ा होता है।
It is the main component of computer system located at the back side of the computer chasis. It allocates power and allows communication among the CPU. RAM and all other computer hardware computer hardware component s.
फैन (fan) यह फैन (पंखा) कम्प्यूटर सिस्टम के अन्दर होता है तथा सीपीयू द्धारा उत्पन्न गर्मी को बाहर भेजने का कार्य करता है।
This fan is located inside the computers attach to the front or back of its case It bring cool air into and blow hot air out of the case
.
डिस्पले एडेप्टर कार्ड ( Display Adapter Card (Graphics Card ) ग्राफिक कार्ड को डिसप्ले कार्ड, वीडियो कार्ड या डिसप्ले अडेप्डर भी कहते हैं। डिसप्ले कार्ड कम्पयूटर के लिए इमेज (चित्र) जनरेट करता है।
This is a display adapter video card install within most computing devices that display graphical data with that high clarity. color and overall appearance
एक्सपेंशन स्लॉट ( Expension Slots ) इल स्लेट के द्धारा कम्प्यूटर की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए उसमें साउण्ड कार्ड, नेटवर्क कार्ड आदि को जोड़ा जा सकता है।
expansion slot is socket on motherboard is use insert an expansion card. (sound card’ network card, graphics card etc.) to the circuit board, So that some additional Feature, such as that, video sound, advance graphic or memory Can be ade to computer.
Back to Index -(CCC Study Material / Notes in Hindi and English)
Like Our Facebook Page for More CCC Study Material and Notes
See Also : CCC Question Answers/Papers