DOEACC NIELIT CCC Sample Model Question Paper
1. यूजर यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कंप्यूटर पर कौन से प्रोग्राम उपलब्ध है?
O(A) हार्ड डिस्क की प्रॉपर्टीज चेक करके
O(B) बूटिंग प्रोसेस के दौरान इंस्टाल्ड प्रोग्राम देखकर
O(C) इंस्टाल्ड प्रोग्राम की लिस्ट के लिए – ऑपरेटिंग सिस्टम चेक करके
O(D) डिस्क पर सेव की गई विद्यमान फाइलें चेक करके
2. यदि कर्मचारी देश के विभिन्न हिस्सों में रहते हों और उनका हर महीने मिलना जरूरी हो, तो उपयोगी कंप्यूटर प्रौद्योगिकी कौन-सी होगी?
O(A) वीडियो डिसप्ले सॉफ्टवेयर
O(B) वीडियो डिजिटाइजिंग
O(C) वीडियो कान्फ्रेंसिंग
O(D) वीडियो स्कैनिंग
3. …… को कंप्यूटर द्वारा सूचना में प्रोसेस किया जाता है।
O(A) डाटा O(B) नम्बरों
O(C) अल्फाबेट्स O(D) पिक्चरों
4. प्रोसेसिंग ……
O(A) में कंप्यूटर सिस्टम में डाटा का इनपुटिंग होता है।
O(B) में इनपुट का आउटपुट में ट्रांसफार्मिंग होता है।
OC) में उपयोगी तरीके से आउटपुट का प्रदर्शन होता है।
O(D) में संगत उत्तर उपलब्ध कराये जाते
5. यह कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग है, जिसे ___कोई छू नहीं सकता
(A) हार्डवेयर (B) प्रिंटर
(C) सॉफ्टवेयर (D) स्कैनर
6……..यूनिट के रूप में सॉर्टेड और व्यवहृत रिलेटेड इनफॉर्मेशन का कलेक्शन है।
O(A) डिस्क O(B) डाटा
O(C) फाइल OD) फ्लापी
7. कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतया पूर्ण रूप है
O(A) Key Block O(B) Kernel Boot
O(C) Kilo Byte O(D) Kit Bit
8. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में सबसे छोटा यूनिट ……. ऐसे आठ मिलकर एक बाइट ‘ बनता हैं।
(A) बिट (B) बाइनरी
(C) ओक्टल (D) गीगाबाइट।
9. एक्सेल दस्तावेज …… नामक फाइल के रूप में स्टोर किए जाते हैं।
(A) वर्कफोर्स (B) वर्कशीट्स
(C) वर्कटेबल्स (D)वर्कबुक्स
10. इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को …… कहते हैं।
O(A) हार्ड डिस्क O(B) सर्किट बोर्ड
O(C) RAM O(D)ROM
11. ट्रैक बाल …… का एक उदाहरण है।
(A) प्रोग्रामिंग डिवाइस (B) पॉइंटिंग डिवाइस
(C) आउटपुट डिवाइस (D) सॉफ्टवेयर डिवाइस
12. निम्न में से कौन-सा ण्ड्ळ का भाग नहीं है?
(A) ALU (B) प्रीफेच यूनिट
(C) डीकोड यूनिट (D) RAM
13. एक कॉलम में टेक्स्ट सामान्यत: किस तरह एलाइन होता है?
(A) जस्टीफाइड (B) राइट
(C) सेंटर (D) लेफ्ट
14. अनसॉलिसिटेड (अयाचित) ई-मेल को क्या कहते हैं?
(A) न्यूजग्रुप (B) यूजनेट
(C) बैकबोन (D) स्पैम
15. सर्वर्स वे कंप्यूटर हैं, जो …… से कनेक्टेड दूसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेस प्रोवाइड करते हैं।
(A) नेटवर्क (B) मेनफ्रेम
(C) सुपरकंप्यूटर (D) क्लाइंट
16. सिस्टम के …… में प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन्स शामिल होते हैं।
O(A) हार्डवेयर O(B) आइकन
O(C) इन्फॉरमेशन O(D) सॉफ्टवेयर
17. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?
(A) प्लॉटर (B) स्कैनर
(C) माउस (D) प्रिंटर
18. स्प्रेडशीट में प्रत्येक बॉक्स को …… कहते हैं।
O(A) सेल O(B) खाली स्थान
O(C) रिकार्ड O(D) फील्ड
19. …… कंप्यूटर का RAM है।
O(A) CPU
O(B) कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
O(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
O(D) कंप्यूटर हार्डवेयर
20. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा कंप्यूटर है?
(A) पर्सनल कंप्यूटर
(B) सुपर कंप्यूटर
(C) लैपटॉप
(D) नोटबुक