21. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस होते हैं?
(A) स्कैनर, प्रिन्टर, मॉनीटर
(B) कीबोर्ड, प्रिन्टर, मॉनीटर
(C) माउस, प्रिन्टर, मॉनीटर
(D) प्लॉट्टर, प्रिन्टर, मॉनीटर
22. मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
(A) ड्रॉइंग (B) वीडियो एडिटिंग
(C) पेंटिंग (D) कंप्यूटर डिजाइन
23. इस प्रकार के चार्ट का प्रयोग तब हाइलाइट करने के लिए किया जाता है जब ब्लडप्रेशर बहुत अधिक हो या तापमान चिंताजनक मूल्य तक पहुंच रहा हो
O(A) पाई O(B) बार
O(C) एरिया O(D)XY
24. स्पेल चेक निम्न में से किस में से गलतियों का पता लगाएगा?
O(A) Today is a rainny day
O(B) Today is a rainy a day
O(C) Is a rainy
O(D) Rainy todaya day
25. यदि प्रयोक्ता को ण्झळ में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो, यह …… स्टोर की जानी चाहिए। O(A) CPU में O(B) RAM में
O(C) सेकेंडरी स्टोरेज में O(D) CD में
26. कोई डिवाइस जिन सभी कैरेक्टर्स का प्रयोग कर सकती है, उसे इसका …… कहते हैं।
O(A) स्किल सेट O(B) कैरेक्टर अल्फाबेट
O(C) कैरेक्टर्स कोड्स O(D) कैरेक्टर सेट
27. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है?
O(A) माउस O(B) प्रिंटर
O(C) मॉनीटर O(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
28. ई-मेल(इलेक्ट्रॉनिक मेल) क्या होता है?
(A) एक इंटरनेट स्टैंडर्ड जो यूजर को फाइल्स अपलोड और डाउनलोड करने देता है।
(B) एक रियल-टाइम टाइप्ड कन्वर्सेशन जो कंप्यूटर पर होता
(C) एक ऑनलाइन एरिया जिसमें यूजर किसी खास विषय के बारे में। लिखित रूप में चर्चा करते हैं।
(D) कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से संदेशों और फाइलों का ट्रांसमिशन।
29. यदि किसी मौजूदा डाक्युमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?
(A) डाक्युमेंट को फिर से टाइप करें। और दूसरा नाम दें।
(B) सेव ऐज कमाण्ड का प्रयोग करें।
(C) मूल डाक्युमेंट को नए डाक्युमेंट में कापी और पेस्ट करें और फिर 3 सेव करें।
(D) डाक्युमेंट को दूसरे स्थान पर कापी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें।
30. निम्न में से किस प्रकार के मेनू को ड्रॉप डाउन मेनू भी कहते हैं?
(A) फ्लाई-आउट (B) कैसकेडिंग
(C) पॉप-अप (D) पुल-डाउन
31. वह ब्लिंकिंग पाइंट जो टेक्स्ट में आपकी – पोजिशन दर्शाता है, उसे ……. कहते हैं।
(A) ब्लिंकर (B) कर्सर
(C) कॉजर (D) पाइन्टर
32. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों को आदान-प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग किया जाता है?
O(A) वेब ब्राउजर्स O(B) www
O(C) ई-मेल O(D) हाइपरटेक्स्ट
33. CDs का आकार कैसा होता है?
(A) वर्गाकार (B) आयताकार
(C) गोल (D) षट्कोणीय
34. नाम और पते जैसी मदों को …… माना
(A) इनफॉरमेशन (B) इनपुट
(C) ficts (D) ETET
35. …… फार्म करने के लिए पर्सनल कंप्यूटरों को एक साथ कनेक्ट किया जा सकता है।
(A) सर्वर (B) सुपरकंप्यूटर
(C) नेटवर्क (D) एन्टरप्राइज
36. ROM में स्थाई रूप से जोड़ा गया प्रोग्राम कौन-सा है, जो कंप्यूटर की इन्स्ट्रक्शनों को स्वयमेव एक्जीक्यूट करना शुरू कर देता है?
O(A) BIOS O(B) ROM
O(C) CMOS O(D) RAM
37. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?
(A) मैग्नेटिक स्टोरेज
(B) ऑप्टिकल स्टोरेज
(C) सॉलिड-स्टेट स्टोरेज
(D) स्टोरेज क्षमता
38. …… का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता है, जिसे मैमोरी में स्टोर किया जाता है।
O(A) प्रिंटर O(B) लेजर बीम
O(C) स्कैनर O(D) टचपैड
39. आपके कंप्यूटर के डाटा को नष्ट करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम को, जो दूसरे कंप्यूटरों को ‘इन्फेक्ट’ करने के लिए ट्रैवल कर सकता है, ……कहते हैं।
O(A) डिजीज O(B) टॉरपैडो
O(C) हरीकैन O(D) वायरस
40. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेंटिफाई करने के लिए प्रयुक्त नाम या नंबर को …… कहते हैं।
O(A) बाइट O(B) रिकॉर्ड
O(C) एड्रेस O(D) प्रोग्राम