81. कूकी
O(A) यूजर की वेब ऐक्टिविटी संबंधी इनफॉर्मेशन स्टोर करती है।
O(B) यूजर द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर स्टोर करती है।
O(C) यूजर का पासवर्ड स्टोर करती है।
O(D) यूजर द्वारा प्रयुक्त कमांड स्टोर करती है।
82. किसी डाक्युमेंट को एडिट करने के लिए, उसे बनाने के बाद पढ़ना और फिर
O(A) गलतियों को ठीक करना होता है।
O(B) इसे प्रिंट करना होता है।
O(C) इसे सेव करना होता है।
O(D) इसे डिलीट करना होता है।
83. बुनियादी टंकण कुंजियों के अतिरिक्त, डेस्कटॉप और नोटबुक कंप्यूटर की बोर्डी में स्क्रीन आधारित इन्सर्शन प्वाइंट को दक्षता से मूव करने के लिए एक ….. की पैड होता है।
O(A) एडिटिंग O(B) नंबर
O(C) लॉक्ड O(D) डॉक्ड
84. ऐसे ऐप्लिकेशन्स के लिए मैग्नेटिक टेप प्रैक्टिकल नहीं है, जिनमें डाटा शीघ्र रिकाल किया जाना है, क्योंकि टेप ….. है।
O(A) रैंडम एक्सेस मीडियम
O(B) सिक्वेंशियल एक्सेस मीडियम
O(C) रीड-ओन्ली मीडियम
O(D) फ्रेजाइल और आसानी डैमेज्ड
85. वॉइस डाटा को डिजिटाइज करने वाले सॉफ्टवेयर की एक सीमा यह है कि यह
O(A) अत्यधिक महंगा है।
O(B) अलग-अलग ध्वनियों की पहचान के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए।
O(C) केवल हाई-एंड कंप्यूटरों में प्रयोग किया जा सकता है।
O(D) लैपटॉप कंप्यूटरों में प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
86. वर्ड में डाक्युमेंट के टेक्स्ट को दोनों हाशियों पर एलाइन करने वाले जस्टीफिकेशन को क्या कहते हैं? O(A) जस्टीफाई O(B) बोल्ड
O(C) सेंटर O(D) राइट
87. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुों से जोड़ता है?
(A) इनपुट यूनिट (B) सिस्टम बस
(C) ALU (D)प्राइमरी मैमोरी
88. एक्सेल वह प्रोग्राम है, जिसका प्रयोग तैयार करने के लिए किया जाता है।
(A) डाटाबेस (B) टेक्स्ट डाक्युमेंट
(C) स्प्रेडशीट (D) स्लाइड प्रेजेन्टेशन
89. जिससे कंप्यूटर एक से अधिक टास्क परफार्म कर सकता है उस सेट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पद उपयुक्त है?
O(A) हार्डवेयर O(B) सॉफ्टवेयर
O(C) ह्यूमनवेयर O(D) फर्मवेयर
90. क्विक एक्सेस टूलबार के ऊपर जो बटन होता है, आपके रिसेन्ट कमांड य एक्शन्स आपको कैन्सल करने देता है।
O(A) सर्च (B)Oकट
O(C) डाक्युमेंट O(D) अनडु
91. निम्न में से कौन-सा कम्पाइलर के बारे में सत्य नहीं है?
O(A) उच्च स्तरीय भाषा के इन्स्ट्रक्शन का मशीन की भाषा में अनुवाद करता है।
O(B) सारे सोर्स प्रोग्राम का मशीन की भाषा के प्रोग्राम में अनुवाद करता
O(C) यह प्रोग्राम के एक्जीक्यूशन में शामिल होता है।
O(D) यह अनुवाद का प्रोग्राम है।
92. टिपिकल नेटवर्क में सबसे महत्त्वपूर्ण या पावरफुल कंप्यूटर होता हे
(A) डेस्क टॉप (B) नेटवर्क क्लाइंट
(C) नेटवर्क सर्वर (D) नेटवर्क स्टेशन
93. सॉफ्टवेयर पैकेज की सबसे अच्छी परिभाषा कौन-सी है?
O(A) आपके कंप्यूटर के लिए अतिरिका मैमोरी जैसा कोई एड ऑन
O(B) वर्ड प्रोसेसिंग जैसे किसी खास कार्य के लिए प्रयुक्त कंप्यूटर प्रोग्रामों का एक सेट
O(C) कंप्यूटर के लिए आप खरीद सकते हैं ऐसा संरक्षण
O(D) वाणिज्यिक सॉफ्टवेयर के साथ ऐसा बाक्स, मैनुअल और लाइसेन्स करार
94. आप जो टास्क कर रहे हैं, उसके आधार पर ….. अलग-अलग शेप धारण करता है।
(A) एक्टिव टैब (B) इनसर्शन पाइंट
(C) माउस पॉइंटर (D) रिबन
95. ….. से फाइल का साइज सिकुड़ जाता है, जिससे इसे कम स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता होती है।
(A) स्कैनिंग (B) सिंथेसाइजिंग
(C) डीफ्रैग्मेंटिंग (D) कम्प्रेसन
96. वर्ल्ड वाइड वेब की वह प्रमुख विशेषता कौन-सी है, जो इसे सीखने और इस्तेमाल करने में सरल बना देती है?
O(A) डाटाबेस इंटरफेस
O(B) ग्राफिकल टेक्स्ट इंटरफेस
O(C) ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
O(D) पाइंट-टू-पाइंट प्रोटोकॉल
97. मॉडेम टेलीफोन लाइन और ….. के बीच जुड़ा होता है
(A) नेटवर्क (B) कम्प्यू टर
(C) कम्युनिकेशन एडेप्टर (D) सीरियल पोर्ट
98. MICR में C का पूरा रूप है
O(A) Code O(B) Colour
O(C) Computer O(D) Character
99. वर्ड में ….. फीचर कतिपय स्पेलिंग, टाइपिंग, कैपिटलाइजेशन या ग्रामर की गलतियों को टोमैटिकली सुधार देता है।
(A) ऑटोफिक्स (B) ऑटोस्पेल
(C) ऑटोमार्क (D) ऑटोकरेक्ट
100. ….. से संरक्षण के लिए फायरवाल्स का उपयोग किया जाता है।
O(A) अनधिकृत आक्रमण
O(B) वायरस हमले
O(C) डाटा ड्रिवन हमले
O(D) आग के हमले