Maxen Computer Education

Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi

 Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi

Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi

Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi
Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi
  1. निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है?
  • निकिल
  • कोबाल्ट
  • क्रोमियम
  • ताँबा
  1. बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है, क्योंकि
  • बल्ब के अन्दर निर्वात् में वायु तेजी से प्रवेश करती है
  • बल्ब के अन्दर विस्फोटक गैस होती है
  • बल्ब के फिलामेन्ट वायु से क्रिया करता है
  • बल्ब के अन्दर की गैस अचानक प्रसारित होती है
  1. फ्यूज का सिद्धान्त है
  • विद्युत का रासायनिक प्रभाव
  • विद्युत का यान्त्रिक प्रभाव
  • विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
  • विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
  1. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है। इसका कारण है
  • अपवर्तन
  • प्रकाश प्रकीर्णन
  • परावर्तन
  • व्यतिकरण
  1. सोडियम वाष्प लैम्प प्राय: सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि
  • ये सस्ते होते हैं
  • इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूँदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
  • ये आँखों के लिए शीतल हैं
  • ये चमकदार रोशनी देते हैं

  1. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?
  • बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
  • बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
  • अपवर्तन और परिक्षेपण
  • ध्रुवण और व्यतिकरण
  1. ताम्र की एक डिस्क में एक छेद है। यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार
  • बढ़ता है
  • घटता है
  • उतना ही रहता है
  • पहले बढ़ता है और फिर घटता है
  1. निम्न में से कौन-सा गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?
  • हाइड्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • हीलियम
  • नाइट्रोजन
  1. अण्डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता है क्योंकि
  • अण्डा घोल से नमक का अवशोषण कर लेता है और फैल जाता है
  • ऐल्बूमिन नमक के घोल में घुल जाता है और अण्डा हल्का हो जाता है
  • नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है
  • जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
  1. निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
  • एयर कण्डीशनर और एयरकुलर दोनों तापक्रम नियन्त्रित करते हैं
  • एयर कण्डीशनर और एयरकुलर दोनों आर्द्रता नियन्त्रित करते हैं
  • एयर कण्डीशनर आर्द्रता नियन्त्रित करता है परन्तु एयरकूलर आर्द्रता नियन्त्रित नहीं करता है
  • दोनों वायु की गति नियन्त्रित करते हैं

  1. निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए लेन्स का प्रयोग किया जाता है?
  • उत्तल लेन्स
  • अवतल लेन्स
  • समतल लेन्स
  • समतोत्तल लेन्स
  1. निम्न में से क्या फ्लोरेसेन्ट ट्यूबों में प्रयोग किया जाता है?
  • सोडियम ऑक्साइड तथा ऑर्गन
  • सोडियम वाष्प तथा नियॉन
  • पारद वाष्प तथा ऑर्गन
  • पारद ऑक्साइड तथा नियॉन
  1. आँख का वह कौन-सा भाग है, जिसमें वर्णक होता है जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है?
  • स्वच्छ-मण्डल (कार्निया)
  • रंजिता पटल (कोरॉइड)
  • परितारिका (आइरिस)
  • काचाभ काय (बिट्रिपस पिण्ड)
  1. गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है क्योंकि
  • पंखा ठण्डी हवा देता है
  • हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
  • हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है
  • हवा की संवाहकता बढ़ जाती है
  1. कमरे को ठण्डा किया जा सकता है
  • पानी के बहने से
  • सम्पीडित गैस को छोड़ने से
  • रसोई गैस से
  • ठोस को पिघलाने से

  1. इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में डीसी को (ब्लॉक) करने के लिए निम्न में कौन-सा परिपथ एलिमेन्ट प्रयोग किया जाता है?
  • प्रतिरोध
  • धारिता
  • प्रेरकत्व
  • डायोड
  1. 3-D फिल्म देखने के लिए प्रयुक्त चश्मों में होते हैं
  • द्वि-फौकसी लेन्स
  • उत्तल लेन्स
  • अवतल लेन्स
  • पोलेरॉइड
  1. हम लघु तरंग के प्रसारणों को दीर्घ तरंगों के प्रसारणों की अपेक्षा अधिक अच्छी प्रकार क्यों सुन सकते हैं?
  • दीर्घ तरंगों की अपेक्षा लघु तरंगों में अधिक ऊर्जा होती है
  • लघु तरंगों पर वायुमण्डलीय विक्षोभ का प्रभाव नहीं पड़ता है
  • लघु तरंगों के प्रसारण विकटस्थ रेडियो केन्द्रों द्वारा किए जाते हैं
  • परम्परा से लघु तरंगें लम्बी दूरियों के लिए हैं और दीर्घ तरंगें छोटी दूरियों के लिए आरक्षित हैं
  1. द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है?
  • क्वाण्टम सिद्धान्त
  • सापेक्षता का सामान्य सिद्धान्त
  • ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धान्त
  • सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धान्त
  1. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
  • पुल्सर
  • क्वार्ट्ज घडियाँ
  • परमाणु घड़ियाँ
  • श्वेतवामन

Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi

उत्तरमाला

  1. (4) (1)     3.(3)     4.(1)     5.(4)     6.(1)     7.(1)     8.(1)     9.(3)     10.(3)     11.(2)     12.(3)     13.(2)     14.(2)     15.(2)     16.(2)      17.(4)     18.(2)      19.(2)     20.(1)

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment