Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi
Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi
- निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है?
- निकिल
- कोबाल्ट
- क्रोमियम
- ताँबा
- बल्ब को तोड़ने पर तेज आवाज होती है, क्योंकि
- बल्ब के अन्दर निर्वात् में वायु तेजी से प्रवेश करती है
- बल्ब के अन्दर विस्फोटक गैस होती है
- बल्ब के फिलामेन्ट वायु से क्रिया करता है
- बल्ब के अन्दर की गैस अचानक प्रसारित होती है
- फ्यूज का सिद्धान्त है
- विद्युत का रासायनिक प्रभाव
- विद्युत का यान्त्रिक प्रभाव
- विद्युत का ऊष्मीय प्रभाव
- विद्युत का चुम्बकीय प्रभाव
- तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है। इसका कारण है
- अपवर्तन
- प्रकाश प्रकीर्णन
- परावर्तन
- व्यतिकरण
- सोडियम वाष्प लैम्प प्राय: सड़क प्रकाश के लिए प्रयुक्त होते हैं क्योंकि
- ये सस्ते होते हैं
- इनका प्रकाश एकवर्णी है और पानी की बूँदों से गुजरने पर विभक्त नहीं होता
- ये आँखों के लिए शीतल हैं
- ये चमकदार रोशनी देते हैं
- साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है?
- बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण
- बहुलित अपवर्तन और परिक्षेपण
- अपवर्तन और परिक्षेपण
- ध्रुवण और व्यतिकरण
- ताम्र की एक डिस्क में एक छेद है। यदि डिस्क को गर्म किया जाए, तो छेद का आकार
- बढ़ता है
- घटता है
- उतना ही रहता है
- पहले बढ़ता है और फिर घटता है
- निम्न में से कौन-सा गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है?
- हाइड्रोजन
- ऑक्सीजन
- हीलियम
- नाइट्रोजन
- अण्डा मृदु जल में डूब जाता है, किन्तु नमक के सान्द्र घोल में तैरता है क्योंकि
- अण्डा घोल से नमक का अवशोषण कर लेता है और फैल जाता है
- ऐल्बूमिन नमक के घोल में घुल जाता है और अण्डा हल्का हो जाता है
- नमक के घोल का घनत्व अण्डे के घनत्व से अधिक हो जाता है
- जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
- निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
- एयर कण्डीशनर और एयरकुलर दोनों तापक्रम नियन्त्रित करते हैं
- एयर कण्डीशनर और एयरकुलर दोनों आर्द्रता नियन्त्रित करते हैं
- एयर कण्डीशनर आर्द्रता नियन्त्रित करता है परन्तु एयरकूलर आर्द्रता नियन्त्रित नहीं करता है
- दोनों वायु की गति नियन्त्रित करते हैं
- निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए लेन्स का प्रयोग किया जाता है?
- उत्तल लेन्स
- अवतल लेन्स
- समतल लेन्स
- समतोत्तल लेन्स
- निम्न में से क्या फ्लोरेसेन्ट ट्यूबों में प्रयोग किया जाता है?
- सोडियम ऑक्साइड तथा ऑर्गन
- सोडियम वाष्प तथा नियॉन
- पारद वाष्प तथा ऑर्गन
- पारद ऑक्साइड तथा नियॉन
- आँख का वह कौन-सा भाग है, जिसमें वर्णक होता है जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है?
- स्वच्छ-मण्डल (कार्निया)
- रंजिता पटल (कोरॉइड)
- परितारिका (आइरिस)
- काचाभ काय (बिट्रिपस पिण्ड)
- गर्म मौसम में पंखा चलाने से आराम महसूस होता है क्योंकि
- पंखा ठण्डी हवा देता है
- हमारा पसीना तेजी से वाष्पीकृत होता है
- हमारे शरीर से अधिक ऊष्मा विकरित होती है
- हवा की संवाहकता बढ़ जाती है
- कमरे को ठण्डा किया जा सकता है
- पानी के बहने से
- सम्पीडित गैस को छोड़ने से
- रसोई गैस से
- ठोस को पिघलाने से
- इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में डीसी को (ब्लॉक) करने के लिए निम्न में कौन-सा परिपथ एलिमेन्ट प्रयोग किया जाता है?
- प्रतिरोध
- धारिता
- प्रेरकत्व
- डायोड
- 3-D फिल्म देखने के लिए प्रयुक्त चश्मों में होते हैं
- द्वि-फौकसी लेन्स
- उत्तल लेन्स
- अवतल लेन्स
- पोलेरॉइड
- हम लघु तरंग के प्रसारणों को दीर्घ तरंगों के प्रसारणों की अपेक्षा अधिक अच्छी प्रकार क्यों सुन सकते हैं?
- दीर्घ तरंगों की अपेक्षा लघु तरंगों में अधिक ऊर्जा होती है
- लघु तरंगों पर वायुमण्डलीय विक्षोभ का प्रभाव नहीं पड़ता है
- लघु तरंगों के प्रसारण विकटस्थ रेडियो केन्द्रों द्वारा किए जाते हैं
- परम्परा से लघु तरंगें लम्बी दूरियों के लिए हैं और दीर्घ तरंगें छोटी दूरियों के लिए आरक्षित हैं
- द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है?
- क्वाण्टम सिद्धान्त
- सापेक्षता का सामान्य सिद्धान्त
- ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धान्त
- सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धान्त
- अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
- पुल्सर
- क्वार्ट्ज घडियाँ
- परमाणु घड़ियाँ
- श्वेतवामन
Download SSC CGL TIER 1 Physics Mock Test Papers in Hindi
उत्तरमाला
- (4) (1) 3.(3) 4.(1) 5.(4) 6.(1) 7.(1) 8.(1) 9.(3) 10.(3) 11.(2) 12.(3) 13.(2) 14.(2) 15.(2) 16.(2) 17.(4) 18.(2) 19.(2) 20.(1)
SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers