M1 R4 ASCII कोड Study Material Notes in Hindi:- इस पोस्ट में आपकों मिलेगी ASCII कोड से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।
ASCII कोड (M1 R4 ASCII कोड Study Material Notes in Hindi)
ASCII (जिसे हम आस्की कह सकते हैं) सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला अल्फा न्यूमेरिक कोड है जिसका उपयोग A,B,C जैसे कैरेक्टर्स, नंबरस् एवं अन्य चिन्हों को दर्शाने के लिए होता है। पहले कई तरह के अल्फा न्यूमेरिक कोड होते थे जिनसे काफी समस्या उत्पन्न होती थी। लेकिन अब उद्दोग जगत ने एक ही ASCII कोड पर सहमति जती है। ASCII (American standard Code for Information Interchange) यह कोड कम्प्यूटर उत्पादकों को कम्प्यूटर हार्डवेयर जैसे की बोर्ड, प्रिंटर एवं वीडियों डिस्प्लें आदि को स्टैंडर्डाइज करने की अनुमति प्रदान करते हैं।ASCII कोड 7 या 8 बिट का इसतेमाल डाटा को दर्शाने के लिए हैं। 7 बिट ASCII कोड को इस प्रकार दर्शया जाता है:X6X5X4X3X2X1X0 जहाँ प्रत्येक X है या 1, 1 उदाहरण के तौर पर अपरकेस अक्षर A को इस प्रकार कोडित किया जाता है1000001एवं लोअरकेस अक्षर a को निम्न प्रकार कोडित किया जाता है 1100001इसी तरह विशेष कैरेक्टरस् के लिए भी ASCII कोड होते हैं। कुछ उदाहण नीचे दिए जा रहे हैं।0100100 ($)0101011 (+)0111101 (=)की बोर्ड पर किसी की (key) को दबाते ही उससे संबधित ASCII कोड कम्प्यूटर में चला जाता है। उदाहण के तौर पर जब की बोर्ड पर स्पेस बार की को दबाते हैं तो 0100000 ASCII कोड कम्प्यूटर को भेजा जाता है7 बिट्स से केवल 128 कैरेक्टरस् को ही कोडित किया जा सकता है। कैरेक्टरस में अक्षर, नंबर, विशेष चिन्ह, पंक्चुएशन चिन्ह एवं कंट्रोल कैरेक्टर आदि शामिल होते हैं टेबल 1.2 (a) में सभी ASCII कोडस् की सूची दी गई है।
टेबल 1.2 (a) ASCII कोड (M1 R4 ASCII कोड Study Material Notes in Hindi)
सीरियल कम्यूनिकेशन में सतेमाल होने वाले कुछ कंट्रोल कैरेक्टर है: ENQ, ACK, NAK आदि। ENQ को एन्क्वायरी के लिए, ACK को ऐक्नॉलेज के लिए एंवं NAK को नेगेटिव ऐक्लॉलेजमेंट के रलिए इस्तेमाल किया जाता है जिससे डाटा रिसेप्शन में ऐरर को चिन्हित किया जा सके। टेबल में कंट्रोल कैरेक्टर कोडों की सूची दी गई है।8 बिट वाले ASCII कोड में, डाटा की शुद्धता को जाँचने के ले 8 बी बिट का इस्तेमाल पैरिटी बिट या चैक बिट के रूप में होता है।7 बिट ASCII कोड में एक पैरिटी बिट को जोड़ कर 8 बिट ASCII कोड बनाया जाता है जैसे:X7X6X5X4X3X2X1X0 जहाँ X7 पैरिटी बिट है। पैरिटी बिट का इस्तेमाल केवल यह जाँचने के लिए किया जाता है कि डाटा सही तरीके से रिसीव किया गया है या नहीं।
यूनिकोड (UNICODE) (M1 R4 ASCII कोड Study Material Notes in Hindi)
यूनिकोड एक इंडस्ट्री स्टैंडर्ड है जो कम्प्यूटर्स को विश्व के अधिकांश राइटिंग सिस्टम्स में लिखे जाने वाले टेक्स्ट को दर्शाने एवं उसे लगातार संशोधित करने की अनुमति प्रदान करता है। यूनिकोड के कैरेक्टर सैटों को एकीकृत करने की सफलता ने इसे कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के अंतराष्ट्रीयकरण एवं स्थानीयकरण में इसके व्यापक एवं उच्चस्तरीय प्रयोग को बढ़ावा दिया है।प्रत्येक कैरेक्टर अथवा चिन्ह को 32 बिट के नंबर से दर्शाया जाता है। इस कोड से 232 कैरेक्टर अथवा चिन्ह परिभाषित किया जा सकते हैं।Life Our Facebook PageSee Also : O Level Study Material Notes Sample Model Practice Question Papers with AnswersO Level