Maxen Computer Education

M1 R4 Computer Features ( कम्प्यूटर की विशेषताएँ) Study Material in Hindi

M1 R4 Computer Features ( कम्प्यूटर की विशेषताएँ) Study  Material in Hindi

M1 R4 Computer Features ( कम्प्यूटर की विशेषताएँ) Study  Material in Hindi:- इस पोस्ट में आपकों मिलेगी कम्प्यूटर की विशेषताएँ (Computer Features) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

कम्प्यूटर की विशेषताएँ (M1 R4 Computer Features ( कम्प्यूटर की विशेषताएँ) Study  Material in Hindi)

कम्प्यूटर्स की उनके प्रकार एवं उपयोग के आधार पर, निम्न विशेषताएँ होती है:
  • सूचनाओं को स्टोर करना एवं गणना करने की तीव्रगति
  • सूचना को ग्रहण करने एवं उन्हें भविष्य के उपयोग के लिए स्टोर करके रखने की क्षमता
  • ऐक्जीक्यूशन के लिए विभिन्न निर्देशों को ग्रहण करने की क्षमता
  • अपने आंतरिक नियंत्रण अथवा कुछ बाहरी गतिविधियों के नियंत्रण के लिए जाने वाले निर्णयों के लिए सरल लॉजिकल नियमों को उपयोग करने की क्षमता
  • अन्य कम्प्यूटर सिस्टम्स से कम्यूनिकेट करने की क्षमता
  • गणनाओं को करने के बाद उनका तीव्रता से एवं सही तरीके से विश्लेषण करना।
उपरोक्त विशेषताओं में से हम (a), (c) और (f) क्रमांकवाली विशेषताओं का विस्तृत वर्णन आगे चलकर करेंगे।कम्प्यूटर अपनी शुद्धता बनाए रखते हुए अत्यंत तीव्र गति से कार्य करता है। इन्हें बिना आराम दिए हुए लगातार काम में लाया जा सकता है। इनके कार्य करने की गति को Mips में मापा जाता है जो मेगा इंस्ट्रक्शन्स पर सेकेंड का ऐब्रिविएशन है। अत: जब हम कहते है कि एक कम्प्यूटर की स्पीड 10 Mips है, इसका अर्थ है कि यह एक रसेकेंड में 10106 निर्दैशों को प्रोसेस कर सकता है अथवा समझ सकता है एवं उन्हें ऐक्जीक्यूट करके हमें रिजल्ट दे सकता है। कम्प्यूटर की स्पीड का दूसरा मापक है माइक्रो प्रोसेसर की स्पीड के रूप में। माइक्रो प्रोसेसर की स्पीड के रूप में। माइक्रो प्रोसेसर, कम्प्यूटर का दिल होता है और कम्प्यूटर की ऐक्जीक्यूशन स्पीड प्रोसेसर के ऑपरेशन की स्पीड पर निर्भर करती है। अत: जब हम कल्ले हैं कि प्रोसेसर 133MHकी स्पीड से ऑपरेट करता है तो इसका अर्थ है जिस फ्रिक्वेसी पर पल्स जनरेट होती हैं एवं प्रोसेस होती हैं वह 133  106 प्रति सेकेंड के बारबर है। पल्स जनरेशन की इस फ्रीक्वेशी (frequency) को कम्प्यूटर की क्लॉक स्पीड कहा जाता है। एक माइक्रों प्रोसेसर आधारित कम्प्यूटर जिसकी क्लॉक फ्रीक्वेंसी अधिक होगी वह कम क्लॉक फ्रीक्वेंसी वाले प्रोसेसर की तुलना में अधिक तेजी से ऑपरेट करेगा।

M1 R4 विभिन्न प्रकार के निर्देशों को ग्रहण करने की क्षमता Study Material in Hindi

कम्प्यूटर्स का विकास यहां तक हो चुका है कि अब छोटे निर्देशों के सैट को उपयोग करके लिखे गए प्रोग्रामों द्वारा बड़ी जटिल गणनाएँ की जा सकती है। कुछ ऐप्लीकेशन पैकेजिस में पूर्व परिभाषित फंक्शन एवं प्रोसीज्योरस (Procedure)  को कम्प्यूटर की क्लॉक स्पीड कहा जाता है। एक माइक्रो प्रोसेसर आधारित कम्प्यूटर जिसकी क्लॉक फ्रीक्वेंशी अधिक होगी वह कम क्लॉक फ्रीक्वेंशी वाले प्रोसेसर की तुलना में अधिक तेजी से ऑपरेट करेगा।M1 R4 विभिन्न प्रकार के निर्देशों को ग्रहण करने की क्षमता Study Material in Hindiकम्प्यूटर्स का विकास यहाँ तक हो चुका है कि अब छोटे निर्देशों के सैट को उपयोग करके लिखे गए प्रोग्रामों द्वारा बड़ी जटिल गणनाएँ की जा सकती है। कुछ ऐप्लीकेशन पैकेजिस में पूर्व परिभाषित फंक्शन एवं प्रोसीज्योरस होते हैं। आपकों इन फंक्शनस् एवं प्रोसीज्योरस के लिए आर्गयुमेंट देने होंगे और वे तुरंत एक्जीक्यूट होकर आपको परिणाम भी दे देंगे। उदाहरम के तौर पर स्प्रेड शीट पैकेज, जिसे माइक्रोसॉफ्ट ऐक्सेल कहा जाता है, में बिल्ट इन फंक्शनस होते हैं जो डाटा आइटमों के एक सैट स्टैडर्ड डीविएशन एवं वैरिएंस की गणना कर सकते हैं। इस तरह के फंक्शनस की गणना यदि मैनुअली की जाए तो इनमें बहुत अधिक समय लगेगा। लेकिन जब इन्ही फंक्शसन को कम्प्यूटर पर डाला जाता है तो ये गणनाओं को कुछ सेकेंड़ों में ही कर देते हैं। इस तरह के सॉफ्टवेयर प्रेग्रामस में मैक्रोज को विकसित करने के लिए भी निर्देशों के रसमूह होते हैं। मैक्रोज उन यूजर द्वारा भी विकसित किया जा सकता है जो प्रोग्रामिंग के बारे में बहुत कम जानते हैं।

M1 R4 गणनाओं का शुद्धता (Accurately) से करना Study Material in Hindi

कम्प्यूटर लगातार सही रिजल्ट दे सकते हैं। इनका उपयोग यदि हम लगातार कुछ दिनों तक भी करते रहें तब भी इनकी शुद्धता में कोई कमी नहीं आती है। लेकिन यह शुद्धता, प्रोग्रामिंग के तरीके और रिजल्ट प्राप्त करने पर निर्भर करती है। यह शुद्धता आपके द्वार इस्तेमाल की जाने वाली मशीन पर भी निर्भर करती है। उदाहण के तौर पर एक माइक्रो कम्प्यूटर केवल 16 दशमलव स्थानों तक ही शुद्ध परिणाम दे सकता है जबकि एक मिनी कम्प्यूटर 32 दशमलव स्थानों तक शुद्ध परिणाम दे सकता है।Life Our Facebook PageSee Also : O Level Study Material Notes Sample Model Practice Question Papers with AnswersO Level

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *