M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi
M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi : इस पोस्ट में आपकों मिलेगें कम्प्यूटर ऑर्गनाइज़ेशन (Computer Organization) और उससे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कम्प्यूटर का परिचय, सेट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (
CPU ), कैश मेमोरी, मेमोरी, बूटिंग, सेकेंड्री स्टोरेज डिवाइसेस, मैनेजिंग डिस्क पार्टीशन्स, इनपुट डिवाइसेज़, आदि से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ( Question Answer)
नोट: चिन्ह वाले प्रश्न पिछले DOEACC एक्जामिनेशन के Oऔर A लेवल के प्रश्नपत्रों में आ चुके हैं।
मल्टीपल चॉएस (M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi) निम्न में से कौन सी डिवाइस प्रिंटेड टेक्स्ट को इनपुट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है: सीपीयू सेकेंड्री मेमोरी में से सूचना को …………… प्रकार के पढ़ लेता है: सीधे पहले सूचना मेन मेमोरी में ट्रांसफस किया जाता है और फिर वहां से सीपीयू इसे पढ़ता है रजिस्टरों द्वारा इनमें से कोई नहीं जोड़, घटाव, गुणा, भाग एवं लॉजिक ऑपरेशन निम्न में से किसके द्वारा किए जा सकते हैं: रजिस्टरों कंट्रोल यूनिट ALU इनमें से कोई नहीं मेन मेमोरी में यह स्टोर होता है: केवल डाटा केवल प्रोग्राम डाटा, प्रोग्राम एवं रिजल्ट या किसी अनरू तरह की सूचना इनमें से कोई नहीं। एक स्मार्ट टर्मिनल वो होता है जो: बड़ा आकर्षक दिखता है। इनबिल्ट प्रोसेसिंग की क्षमता रखता है। इनपुट को CRT स्क्रीन पर परिवर्तित कर सके। इनमें से कोई नहीं। एक लेजर प्रिंटर में इसका उपयोग होता है: फोटों सेंसिटिव ड्रम कैमरा लेंस हीट सेंसिटिव पेपर इनमें से कोई नहीं एक प्लॉटर निम्न है: एक इनपुट डिवाइस जो अच्छी क्वालिटी की ग्राफिक्स प्रस्तुत करती है। एक आउटपुट डिवाइस जो ड्रॉइंग और ग्राफिक्स प्रस्तुत करता है। एक तेज आउटपुट डिवाइस जिसमें कैमरा लेस का प्रयोग होता है इनमें से कोई नहीं। एक हार्ड डिस्क में 0 ट्रैक होता है: सबसे बाहरी सबसे भितरी पूरी तरह से मशीन पर निर्भर इनमें से कोई नहीं एक कम्प्यूटर में लॉजिकल कार्य इनके द्वारा होते है: रजिस्टरों कंट्रोल यूनिट ALU इनमें से कोई नहीं एक सीडी रॉम निम्न है: एक ऑप्टिकल रॉम एक मैग्नेटिक रॉम एक इरेजेबल रॉम इनमें से कोई नहीं M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi विशेष कार्य केलिए बनाया गया सॉफ्टवेयर कहलाता है: सिस्टम सॉफ्टवेयर कंपाइलर स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर निम्न में से आउटपुट डिवाइस नहीं है: प्लॉटर प्रिंटर MICR स्मार्ट एवं इटेलीजेंट टर्मिनल निम्न में से कौन सा कार्य माउस के द्वारा विंडोज में नहीं किया जाता है: लिफ्टिंग ड्रेगिंग डबल क्लिकिंग क्लिकिंग एक लैग्वेज ट्रांसलेटर की अच्छे से इस प्रकार वर्णित किया जा सकता है: एक ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक सिस्टम सॉफ्टवेयर एक हार्डवेयर कंपोनेंट एक ऑपरेटिंग सिस्टम एक फ्लॉपी डिस्क निम्न के साथ ऑर्गनाइज होता है: ट्रैक सैक्टर ट्रैक एवं सैक्टर हैड एवं सैक्टर ऑप्टिकल स्टोरेज तकनीक का प्रयोग इसमें होता है: फ्लॉपी डिस्क ड्राइव हार्ड डिस्क ड्राइव मैग्नेटिक डिस्क ड्राइव सीडी रॉम ड्राइव कंपाइलर द्वारा बताए जाने वाले ऐरर निम्न कहलाते हैं: सिंटैक्स ऐरर सीमेन्टिक ऐरर लॉजिकल ऐरर उपरोक्त में से कोई नहीं निम्न में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है? मॉनीटर प्रिंटर प्लॉटर डिजिटाइजर निम्न में से कौन सा एक मल्टीमीडिया डिवाइस नहीं है? V. सिस्टम एक किताब जिसमें केवल टेक्स्ट है एक मॉडर्न पर्सनल कम्प्यूटर उपरोक्त में से कोई नहीं इनमें से कौन सा एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है? यूनिक्स लाइनक्स MS- विंडोज उपरोक्त में से कोई नहीं एक ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR) निम्न है: एक स्कैनर एक प्रिंटर एक वीडियों कैमरा एक सीडी राइटर ASCII का अर्थ है: अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉम इन्फॉर्मेसन इंटरजेंज अमेरिकन स्टैटिस्टिकल कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज अल्फाबेटिकल सीरिज कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज अल्फाबेटिक स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फ़ॉर्मेशन इंटरचेज इनमें से कौन एक हार्डवेयर नहीं है: मैग्नेटिक टेप वीडीयू टर्मिनल प्रिंटर ऐसेंबलर मल्टीपल चॉएस वाली परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएँ ऑटोमैंटिक रूप से इसके द्वारा मूल्याकित हो जाते हैं: बड़ी सी ड्राइंग बनाने के लिए, आर्टिटेक्ट और इंजीनियर अक्सर एक डिवाइस का प्रयोग करते हैं जिसे……………………… कहा जाता है: प्लॉटर बैंड प्रिंटर लाइन प्रिंटर लेजर प्रिंटर एक प्रोग्राम जो हाई लेवल लैग्वेज प्रोग्राम को मशीन निर्देशो के एक सैट में परिवर्तित करता है जो एक कम्प्यूटर पर चल सके, से …………. कहा जाता है: कंपाइल्र् डीबगर एडीटर इनमें से कोई नहीं बताइए कि इनमें से कौन सा स्टेटमेंट एक इंटरप्रिटर के लिए सही नहीं है? इंटरप्रिटर सोर्स प्रोग्राम में से ऑब्जेक्टज प्रोग्राम उत्पन्न करता है। इंटरप्रिटर एक प्रकार का ट्रांसलेटर होता है इंटरप्रिटर प्रत्येक सोर्स स्टेटमेट को ऐनालाइन करता है जब भी यह इसे ऐक्जीक्यूट करने बाला होता है: उपरोक्त में से कोई नहीं। लेजर प्रिंटर की रिजॉल्यूशन को इसमें व्यक्त किया जाता है: ऑपरेटिंग सिस्टम एक …………. है: हार्डवेयर कंपोनेंट्स का संग्रह इनपुट आउटपुट डिवाइसों का संग्रह सॉफ्टवेयर रूटीन्स का संग्रह इनमें से कोई नहीं
सत्य और असत्य (M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi)
निम्न वाक्यों में से कौन से सही और कौन से गलत है बताइए।
प्रिंटरों को उनके प्रिंटिंग के तरीके के अनुसार् वर्गीकृच किया जा सकता है। एक पर्सनल कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग मशीन है जो एक बार में एक व्यक्ति द्वारा ही इस्तेमाल की जा सकती है। आजकल, अधिकतर डिजिटल कम्प्यूटरों का ही इस्तेमाल हो रहा है। प्रोसेसिंग के मध्यवर्ती परिणाम मास स्टोरेज यूनिट में रखे जाते हैं। आउटपुट यूनिट का कार्य, इनपुट यूनिट के कार्य से ठीक उल्टा होता है। लाइटपेन और जॉयस्टिक दोनों पॉइंटिंग डिवाइसिस है। रॉम का उपयोग ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शनों को स्टोर करने के लिए होता है। यद्दपि पॉवर सप्लाई ऑन है, तब भी रैम, वायरस के कारण अपने भीतर रखी सूचना को खो सकती है। एक स्मार्ट टर्मिनल में इनबिल्ट प्रोसेसिंग क्षमता होती है। एक्जीक्यूशन के लिए एक निर्देश को लान का कार्य कंट्रोल यूनिट करता है। एक ऐसेंबली लैग्वेज, तीसरी पीढ़ी की हाई लेवल लैंग्वेज होती है। पार्टीशन टेबल डार्ड डिस्क में पाई जाती है। एक ऑप्टिकल डिस्क कम्प्यूटर सिस्टम की एक सेकेंड्री स्टोरेज डिवाइस होती है। एक स्पीच सिथेसाइजर टेक्स्ट सूचना को बोलें जा सकने वाले वाक्यों में बदलता है। कम्प्यूटर द्वारा, एक हाई लेवल लैंग्वेज को बिना ट्रांसलेशन का प्रयोग के समझा जा सकता है। एक वीडियों कैमरा आम तौर पर एक इनपुट डिवाइस की तरह इस्तेमाल होता है जिससे वीडियों डाटा कैप्चर किया जा सके। सीडी रॉम में उपलब्ध प्रोयग हमेशा वायरस फ्री होते हैं। ASCII कोड एक स्टैंडर्ड कोड है जो टेक्स्ट वाले डाटा के ट्रांसमिशन के लिए प्रयोग किया जाता है। सभी कम्प्यूटर की मशीन लैंग्वेज एक जैसी होती है। एक ऑब्जेक्ट प्रोग्राम को रन टाइम में, सोर्स प्रोग्राम में से कंपाइलर द्वारा बनाया जाता है।
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi इंकजैट (b) सेंट्रल न र्वस सिस्टम (c) स्कैनर (d) मेमोरी (e) सैक्टर (f) ट्रैक (g) फोटों डायोड (h) रजिस्टर (i) स्टोर करना (j) मेन (k) हार्ड (l) आउटपुट (m) लेजर (n) ऐसेंबली (o) ऑपरेटिंग सिस्टम (p) बायोमेट्रिक (q) सेंसर (r) स्कैनर आउटपुट यूनिट में भेजने से पहले प्रोसेसिंग के अंतिम परिणामों को …………….. यूनिट में रखा जाता है। प्रिंटर एक ………………..डिवाइस है। कंट्रोल यूनिट कम्प्यूटर के सभी भागों के लिए …………. की तरह कार्य करती है। एक जनरल परपस ………………..में डाटा एवं मध्यवर्ती रिजल्ट, प्रोग्राम के एक्जीक्यूशन के दौरान रहते हैं। मेमोरी का कार्य होता है सूचना को ………………..। ……………… मेमोरी को सीधे सीपीयू द्वारा ऐड्रेस किया जा सकता है। मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर एक प्रकार का ……………….है। कुछ प्लॉटरों में इंक पेन की जगह …………… होते है। सीडी रॉम ………………. के इस्तेमाल से पढा जाता है। फ्लॉपी डिस्क पर स्थित अदृश्य संकेद्रित वृत्तों (invisible concentric circles) को …………….. कहा जाता है। सॉफ्टवेयर का एक व्यवस्थित संग्रह जो कम्प्यूटर के संपूर्ण ऑपरेशन को कंट्रोल करता है ……………. कहलाता है। …………………… प्रिंटर का प्रयोग DTP ऐप्लीकेशन के लिए होता है। एक ऐसेबलर ………………… लैंग्वेज प्रोग्रामों को मशीन लैग्वेज प्रोग्राम में ट्रांसलेट करता है। ……………. एक फोटों कॉपी मशीन की तरह होता है। ……………… का प्रयोग मानव के विशेष गुणों जैसे DNA फिंगर प्रिंट को मापने के लिए होता है। ……………… में एक छोटा प्रोसेसर होता है जिसमें कुछ सूचना रखी जा सकती है। उत्तरमाला (M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi) मल्टीपल चॉएस (a) (b) 3. (c) 4. (c) 5. (b) 6. (a) 7. (b) 8. (a) 9. (c) 10. (a) 11. (d) 12. (c) 13. (a) 14. (b) 15. (c) 16. (d) 17. (a) 18. ()d 19. (b) 20. (b) 21. (a) 22. (a) 23. (d) 24. (a) 25. (a) 26. (a) 27. (d) 28. (c) 29. (c) सत्य और असत्य (M1 R4 OABC Level Question Answer Computer Organization in Hindi) (T) (T) 3. (F) 4. (F) 5. (T) 6. (T) 7. (T) 8. (T) 9. (T) 10. (T) 11. (F) 12. (T) 13. (T) 14. (T) 15. (F) 16. (T) 17. (F) 18. (T) 19. (F) 20. (T) रिक्त स्थानों की पूर्ति (D) (I) 3. (b) 4. (h) 5. (i) 6. (j) 7. (c) 8. (a) 9. (g) 10. (f) 11. (o) 12. (m) 13. (n) 14. (q) 15. (p) 16. (r)
Life Our
Facebook Page See Also :
O Level Study Material Notes Sample Model Practice Question Papers with Answers
Related