M1 R4 PC Computer System Study Material in Hindi:- इस पोस्ट में आपकों मिलेगी कम्प्यूटर या पीसी सिस्टम (PC Computer System) से जूड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे फ्रंट पैनल (Front Panel) के भाग, टर्बो स्विच, इंडिकेटर लाइट्स लाइटस , रीयल पैनल के विभिन्न पोर्ट, मॉनीटर के लिए वीडियों पोर्ट, आदि के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी।
कम्प्यूटर या पीसी सिस्टम (M1 R4 PC Computer System Study Material in Hindi)
एक पर्सनल कम्प्यूटर (PC) सिस्टम के विभिन्न भाग निम्न है:फ्रंट पैनल (Front Panel)रीयर पैनल (Rear Panel)सिस्टम यूनिट के भीतरइन्हें नीचे विस्तार से बताया जा रहा है चित्र में एक पीसी सिस्टम के विभिन्न भागों को दिखाया गया है।
M1 R4 फ्रंट पैनल (Front Panel) के भाग Study Material in Hindi
पॉवर स्विचप्रत्येक मॉडल के अनुसार, यह स्विचया तो सिस्टम यूनिट के आगे या साइड में स्थित होता है और इसका प्रयोग सिस्टम को ऑन या ऑफ करने के लिए किया जाता है।रीसैट बटनयह एक प्रैस स्विच है जिसे, बिना मेन पॉवर सप्लाई ऑफ किए, पीसी को री स्टार्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जब भी पीसी हैंग हो जाए और कीबोर्ड से की भी कमांड को ग्रहम न करें तब अंतिम उपाय के रूप में इस स्विच का उपयोग करना चाहिए। जब आप पीसी को री स्टार्ट करेंगे, यह मेमोरी मं स्टोर सभी सूचना को खो देगा।टर्बो स्विचयदि आप एक ऐसा पीसी इस्तेमाल कर रहै है जिसमें दो अलग अलग ऑपरेशन स्पीड हैं, तो आपकों पीसी के आगे की तरफ एक टर्बों स्वच स्थित मिलेगा। यह स्वच स्पीड को धीमी से तेज या तेज से धीमी गति में बदलता है सलिए सका नाम टर्बों स्विच रखा गया है। यह स्विच पुराने समय में आवश्यक था क्योंकि तब सॉफ्टवेयर की कंपैटिबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कम्प्यूटर की स्पीड को बढ़ाना या घटाना पड़ता था। किंतु आधुनिक प्रोग्रामस् में कम्प्यूटर की स्पीड का ध्यान रखा जाता है और ये उसी के अनुसार स्वयं कम या ज्यादा हो जाते हैं। अत: यद्दपि टर्बो बटन अभि भी वही रहता है, कुछ आधुनिक कम्प्यूटरों ने इसके फंक्शनको पूरी तरह से ही निर्ष्क्रिय कर दिया है।
M1 R4 इंडिकेटर लाइटस् (Indicator Lights) Study Material Notes in Hindi
कम्प्यूटर यूनिट में पीसी की वर्किग को दर्शाने के लिए रंगीन लाइटे हो सकती हैं। ये लाइटें तब भी जलती हैं जब डाटा को फ्लॉपी या हार्ड डिस्क पर रिकॉर्ड किया जाता है या उसमें से पढ़ा जाता है।फ्लॉपी ड्राइव (Floppy Drive)आपके पीसी में एक स्लॉट बना होता है जो फ्लॉपी ड्राइव के साथ होता है। फ्लापी ड्राइव का प्रयोग फ्लॉपी डिस्क से डाटा पढ़ने अथवा उस पर डाटा स्टोर करने के लिए होता है।
M1 R4 रीयर पैनल के विभिन्न पोर्ट Study Material Notes in Hindi
यदि आप अपने पीसी के सिस्टम यूनिट के रीयल अर्थात पिछले भाग को देखेंगे, तो आप पाएँगे कि इसमें अलग अलग केबल के साथ कुछ होल्स एवं स्लॉट्स बने होते हैं। इन भागों की विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही हैमॉनीटर के लिए वीडियों पोर्टयह एक सॉकेट है जो मॉनीटर को सिस्टम यूनिट से जोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
M1 R4 कीबोर्ड पोर्ट (Keyboard Port) Study Material in Hindi
इसका प्रयोग कीबोर्ड को सिस्टम यूनिट से जोड़ने के लिए किया जाता है।पॉवर सॉकेटइस सॉकेट में लगाए गए केबल इलेक्ट्रिकल आउटलेट में से इलेक्ट्रिक पॉवर सप्लाई को आपके सिस्टम यूनिट तक ले जाता है और आपके सिस्टम यूनिट से मॉनीटर तक ले जाता हैपैरेलल, रीरियल पोर्ट या सॉकेट एवं यूएसबी (USB) पोर्टइन पोर्टस (सॉकेटस) का उपयोग पके पीसी की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है। उदाहरण के तौर पर आप इन पोर्टस् के द्वारा प्रिंटर, माउस मोडेम या अन्य पैरीफेरल को अपनी सिस्टम यूनिट से जोड़ सकते हैं। सीरियल पोर्ट का प्रयोग एक मोडेम या माउस को जोड़ने के लिए होता है पैरेलल पोर्ड का प्रयोग प्रिंटर को जोड़ने के लिए होता है यूएस बी पोर्ट का प्रयोग पेन ड्राइव आदे ले जाता हैफैन हाउसिंगसिस्टम यूनिट के भीरत लगी पॉवर सप्लाई में एक छोटा पंखा (फैन) लगा होता है रजो गर्मी को मशीन से बाहर फेंकता है। आपकों यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सिस्टम यूनिट दीवर से दूर रखा जिससे सप्लाई यूनिट में लगे पंखे से गर्भ हवा को बाहर निकलने की पर्याप्त जगह मिले।सिस्टम यूनिट के भीतरसिस्टम यूनिट के भीरत इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेटस होते हैं जो प्रोग्राम का संचालन करते हैं, टाइप किए गे निर्देशोंम को हैंडल करते हैं एवं रिजल्ट निर्धारित करते हैं। इनमें से कुछ कंपोनेंटस निम्न है:
M1 R4 मदरबोर्ड (Motherboard) Study Material Notes in Hindi
एक सिस्टम में सभी इलेकट्रॉनिक कंपोनेंटस एक फाइबर ग्लास के टुकड़े पर लगे होते हैं जिसे मदर बोर्ड कहा जाता है। फाइबरग्लास का प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योकि यह इलेक्ट्रिसिटी का कुचालक है अत: विभिन्न कंपोनेंटस् एक दूसरे से इंसुलेटेड रहते हैं। फाइबर ग्लास के ऊपर बनी सूक्ष्म धातु की लाइने, एक कंपोनेंट के पिन को दूसरे से जोड़ती है जिससे कम्प्यूटर इलेक्ट्रिकल सर्किट बनता है।
M1 R4 रैम (RAM) रैंडम एक्सेस मेमौरी चिप Study Material in Hindi
रैम चिप में काले प्लास्टिक के इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) लगे होते हैं जिनके दोनों और पिनों की कतार होती है। इन्हें या तो इन्सर्ट किया जाता है या सीधे प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर ही सोल्डर कर दिया जाता है। मेमोरी चिपस् को आम तौर पर मदर बोर्ड में ग्रुपों में इन्सर्ट किया जाता है। चिपस् के एक ग्रुप को SIMM (सिंगल इन लाइन मेमोरी म़ॉड्यूल) कहा जाता है। विभिन्न क्षमताओं के SIMMs उपलब्ध हैं जैसे 521 MB या इससे अधिक। इन SISMs को SIMM स्लॉटों में इंसर्ट किया जाता है जिससे पीसी को इसकी मेमोरी में डाटा स्टोर करने के लिए सक्षम बनाया जा सके।रॉम (ROM) चिपरॉम (ROM) (रीड ओनली मेमोरी) चिप जैसे BIOS में वह डाटा होता है जो इसे बनाते समय ही स पर लिख दिया जाता है। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्देश स्टोर होते हैं जैसे वो निर्देश, जो आपके सीपीयू को यह बताते हैं कि जब आप पीसी को स्विच ऑन करते हैं तो सबसे पहले और तुरंत कौन से कम किए जाने चाहिए।डिस्प्ले ऐडेप्टर कार्ड (वीडियों ग्राफिक्स कार्ड)डिस्पले ऐडेप्टर कार्य सीपीयू और मॉनीटर के बीच में लिंक प्रदान करता है। यह सूचना के बाइनरी रूप को मानव द्वारा पढ़े जा सकने वाले रूप में परिवर्तित करता है।
M1 R4 डिस्क इंटरफेस कार्ड Study Material in Hindi
डिस्क इंटरफेस, कार्ड, एक हार्ड डिस्क और अन्य पेरीफेरल जैसे फ्लॉपी डिस्क ड्राइव आदि के साथ कम्यूनिकेट करने के लिए आवश्यक है।इनपुट/ आउटपुट इंटरफेस कार्डइनपुट/ आउटपुट इंटरफेस कार्ड, इनपुट/ आउटपुट डिवाइसिस जैसे प्रिंटर या मोडेम आदि के लिए होता है। इसमें आम तौर पर एक या दो पैरेलल पोर्ट होते हैं, एक या दो सीरियल पोर्ट होते हैं और एक जॉय स्टिक पोर्ट होता है।एक्सपेंशन स्लॉट (Expansion Slot)एक्सपेशन स्लॉट लंबे पतले कनेक्टर होते हैं जो ऐडेप्टर कार्ड को प्लग इन करने की अनुमति देते हैं। इससे नॉर्मल पीसी मदर बोर्ड पर जो विकल्प उपलब्ध नहीं होते हैं वो अतिरिक्त विकल्प हमें मिल जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, आप साउंड कार्ड, नेटवर्क कार्ड, आदि को इन स्लॉटस में प्लग कर सकते हैं जिससे एक पीसी की क्षमता बढ़ती है।
M1 R4 माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) Study Material Notes in Hindi
एक माइक्रों प्रोसेसर सभी प्रोग्राम निर्देशों को ऐक्जीक्यूट करता है एवं वास्तव में यह पर्सनल कम्प्यूटर का दिल होता हैं। इसमें एक सिलिकन चिप होता है जिस पर एक फोटो कैमिकल प्रक्रिया द्वारा छोटे छोटे सर्किट बनाए गए होते हैं। यह चिपस् अलग अलग प्रकार एवं आकार में उपलब्ध होते हैं। कुछ आम प्रकार के चिप हैं इंटेल P4, ऐथलॉन आदि। इनमें कंट्रोल यूनिट एवं ऐरिथमैटिक लॉजिक यूनिट दोनों होते हैं।