New Revised TET Syllabus for All India
CBSE Says Same Syllabus for All India TET
जैसा की आप जानते हैं की NCTE के निर्देशों के अनुसार Primary School Teachers(1-5) या फिर Upper Primary Teachers (6-8) दोनों के लिए Teachers Eligibility Test आवश्यक है. उक्त्त TET Central Teachers Eligibility Test (CTET) और प्रदेश स्तरीय Teacher Eligibility Test जोकि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश स्तर पर अलग अलग TET Syllabus के आधार पर आयोजित किया जाता है इनमे से Andhra Pradesh (APTET), Chhatisgarh (CGTET), Haryana (HTET) Kerala (KTET) Punjab (PTET/PSTET), Tamil Nadu (TNTET), Telengana TET और Madhya Pradesh (MPTET) प्रमुख हैं. लेकिन अब CBSE ने पुरे भारत वर्ष में सभी Teacher Eligibility Tests के लिए एक सामान TET Syllabus करने की घोषणा की है.
Universal Syllabus for All Teacher Eligibility Exams
New Revised TET Syllabus for All India : New Delhi Schools में Teacher नुय्क्त करने के लिए state government व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSC ) ने मिलकर होने वाली TET Teacher Eligibility Test अब समान पाठ्यक्रम पर आधारित कर दी है। TET Of the test के लगातार खराब नतीजे को देखते हुये NCTE National Counseling for Teacher Education ने अब TET परीक्षा को सुधरने के लिए कदम बढ़ा लिया है।
New Revised TET Syllabus from Feb 2016 CTET Exam
अब NCTI TET Exam के लिए दिशा निर्देशों को समान रूप कर दिया गया है। इधर CBSC की बात करे तो 2016 में होने जा रही CTET परीक्षा का आयोजन 21 Feb. और 18 September रखा गया है। NCTI की कोशिश यह रहेगी कि इस नवीन पाठ्यक्रम को February में होने जा रही CTET परीक्षा से ही लागू किया जाए। NCTI Chairman Professor संतोष कुमार पाण्डेय का बयान आया है की शिक्षकों की मांग पुरे देशभर में बढ़ रही है, इसलिए TET Examinationके प्रारूप परविचार किया जा रहा है।
See Also